क्या आपकी कड़ाही पर भी जम गई है काली चिकनाई, मेहमानों के आगे आती है शर्म तो चुटकियों में ऐसे चमकाएं: Kadai Cleaning Hacks
How to clean the wok at home?

Kadai Cleaning Hacks: घर की सफाई का तो आप पूरी ध्यान रखती हैं, लेकिन कई बार कुछ चीजें आपकी नजरों से हर बार बच ही जाती हैं। किचन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली कड़ाही को जल्दीबाजी में साफ करने के चक्कर में उस पर जमी चिकनाई को साफ करना लोग अक्सर भूल ही जाते हैं। ऐसे में वक्त के साथ धीरे-धीरे उस पर तेल की काली मोटी परत जम जाती है। ऐसे में गलती से भी अगर आपके किचन में कोई मेहमान घुस गया, तो आपकी इज्जत का तो फालूदा हो सकता है।

ऐसी एंबेरेसिंग कंडीशन से आपको बचाने के लिए आज हम काली चिकनी कड़ाही को साफ करने के कुछ खास आइडियाज लाए हैं। इन स्टेप्स को साथ आपकी गंदी से गंदी कड़ाही नई सी चमकने लगेगी। आइए जानें काली-पीली कड़ाही को साफ करने के आसान हैक्स-

Also read: भारत की इन जगहों पर देखकर आंखों को भी नहीं होगा विश्वास, दूसरी दुनिया में होने का मिलेगा फील: Unbelievable Places of India

कड़ाही क्लीनिंग हैक- 1

Kadai Cleaning Hacks
how to clean utensils with toothpaste

इसके लिए सबसे पहले अपनी गंदी कड़ाही में ही 3 चम्मच टूथपेस्ट, बेकिंग सोडा, विनेगर और डिटर्जेंट मिला लें। इन सभी चीजों को पहले कड़ाही में ही अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे पूरी कड़ाही पर अच्छे से फैलाकर लगा लें। 5 मिनट इसे लगाकर ऐसे ही छोड़ दें। अब आधा नींबू काटकर उसे इस कड़ाही पर रगड़ें। अगले स्टेप में आपको स्क्रबर की मदद से इसे फिर से 2 मिनट लगातार रगड़ना है। अब कड़ाही को गरम पानी से साफ करें। आपकी गंदी कड़ाही बिल्कुल चमक जाएगी।

कड़ाही क्लीनिंग हैक- 2

dirty kadai cleaning
dirty kadai cleaning

इस ट्रिक के लिए आपको सबसे पहले कड़ाही में ही 2 कप पानी गरम करना है। इस पानी में विनेगर डाल लें। इसे 1 उबाल आने तक गरम करें। गैस बंद करें और इसमें लिक्विड सोप, बेकिंग पाउडर और नमक डाल लें। इसे एक बर्तन से ढककर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे स्क्रबर की मदद से रगड़कर अच्छे से साफ कर लें। इस तरीके से पुरानी से पुरानी चिकनाई भी आराम से निकल जाएगी।

Also read: घर में बने क्लीनर से सिर्फ 1 मिनट में चमकाएं सीलिंग फैन, पड़ोसी रह जाएंगे हैरान इस फेस्टिव सीजन: Ceiling Fan Cleaning

कड़ाही क्लीनिंग हैक- 3

how to clean dirty utensils
how to clean dirty utensils

इस तरीके से कड़ाही को साफ करने के लिए सबसे पहले उसमें 1 कप पानी, नमक, बेकिंग पाउडर और विनेगर डालकर एक उबाल आने तक गरम करें। इसके बाद गैस ऑफ करें और इस पानी को पूरी कड़ाही में फैला लें। अब पानी निकाल दें और कड़ाही पर हर तरफ से नींबू और नमक रगड़ें। इसे लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ें। अब एक कटोरी में लिक्विड सोप और टूथपेस्ट का घोल बनाएं। इस घोल को स्क्रबर पर लगाकर अपनी गंदी कड़ाही को साफ कर लें। इससे आपकी कड़ाही बिल्कुल नई नजर आने लगेगी।

अगर आपकी भी कड़ाही में काले और भद्दे दाग नजर आने लगे हैं, तो आप भी हमारे बताए इन जबरदस्त हैक्स की मदद से चिकने बर्तनों को साफ कर सकते हैं। इससे न केवल आपकी कड़ाही बल्कि आपके सभी चिकने और गंदे बर्तन आसानी से साफ हो जाएंगे।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...

Leave a comment