कंसीलर का इस्तेमाल कैसे करें? बेदाग त्वचा पाने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड: How to Apply Concealer in Hindi
how to apply concealer for perfect look

How to Apply Concealer in Hindi: मेकअप किस तरीके से करना चाहिए और मेकअप लगाने का सही फंडा क्या है, जो हमारे लुक को निखारे और चेहरे को खूबसूरत बनाए। कई बार गलत तरीके से किया गया मेकअप हमारे चेहरे को और खराब दिखा सकता है। ऐसे में सही मेकअप करने का बेहतर तरीका जरूर आना चाहिए। मेकअप में सबसे खास बात होती है फेस का बेस बनाना, जिसके लिए फाउंडेशन या कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है। कंसीलर से हम चेहरे के दाग धब्बे और आंखों के नीचे काले घेरे को आसानी से छिपा सकते हैं। लेकिन इसे अप्लाई करते टाइम कई बातों का ध्यान देना पड़ता है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप गाइड की मदद से हम आसानी से कंसीलर को सही तरीके से लगाने के बारे में जानेंगे।

Apply Concealer
how to choose concealer shade

नेचुरल और बेदाग लुक पाने के लिए सही कंसीलर शेड का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है। कंसीलर का सही शेड आपकी स्किन टोन और अंडरटोन से मैच करना चाहिए ताकि ये आपकी त्वचा में अच्छी तरह ब्लेंड हो जाए। पीच या ऑरेंज कंसीलर का यूज करके आप डार्क सर्कल को हल्का कर सकते हैं। किसी तरीके के दाग धब्बों और आंखों के नीचे काले घेरों के लिए नेचुरल स्किन टोन से एक या दो शेड हल्का कंसीलर चुनना चाहिए।

चेहरे पर कंसीलर लगाने से पहले, एक स्पॉटलेस फिनिश लुक के लिए अपनी स्किन को तैयार करना ज़रूरी है । तो सबसे पहले अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करें, क्योंकि यह आपके कंसीलर को फाइन लाइंस या ड्राई पैच में जमने से रोकने में मदद करेगा। वहीं एक समान बेस बनाने के लिए थोड़ा सा प्राइमर लगाएं। एक बात का और ध्यान रखना जरूरी है कि मेकअप करते समय कंसीलर अप्लाई करने के बाद उस पर फाउंडेशन की एक परत जरूर लगाएं। मेकअप के अच्छे रिजल्ट के लिए मॉइश्चराइजर लगाने के बाद कंसीलर लगाएं और इसके बाद फाउंडेशन फिर इसके बाद पाउडर, ब्रॉन्जर और आखिर में ब्लश का इस्तेमाल करें।

How to Use a Concealer with Brush
How to Use a Concealer with Brush

आकर्षक लुक के लिए सही जगह पर और सही मात्रा में कंसीलर लगाना जरूरी है। सबसे पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा कंसीलर लगाकर ब्रश या उंगलियों की मदद से इसको मिलाएं। इसके बाद अपनी थोड़ी मुंह और नाक के एरिया के किसी भी रेडनेस या दाग धब्बों को छुपाने के लिए एक छोटा ब्रूस का इस्तेमाल करें और स्क्रीन पर हल्के से टाइप करते हुए कंसीलर को लगे ताकि कोई पैसे लाइन ना बने।

how to  apply concealer to hide pimples and dark circles
how to apply concealer to hide pimples and dark circles

स्पॉटलेस और फ्रेश लुक के लिए कंसीलर को सही तरीके से ब्लेंड करना जरूरी है। इसे ब्लेड करने के लिए स्पॉन्ज, ब्रश या उंगलियों का इस्तेमाल करना बेहतर होता है। कंसीलर को लगाकर स्किन पर धीरे-धीरे थपथपाएं। फिर राउंड शेप में बाहर की ओर ब्लेंड करें।

अगर आंखों के आसपास डार्क सर्कल के लिए कंसीलर अप्लाई कर रही हैं तो इससे भी कभी भी रगड़ने की भूल न करें और आंखों के आसपास एरिया में कंसीलर को उंगलियों की मदद से अप्लाई करें और धीरे-धीरे थपथपा कर मिक्स करें। ऐसा करके आप अपनी आंखों को इंफेक्शन से भी बचा सकती हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...