Beauty Products Tips
Beauty Products Tips

Beauty Products Tips: आज के समय में हर कोई अपनी खूबसूरती को और अधिक बढ़ाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है। लेकिन आजकल मार्केट में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं, जो आपको एक खूबसूरत स्किन देने का वादा करते हैं, लेकिन यह प्रोडक्ट्स काफी महंगे भी होते हैं। अमूमन लोग एक खूबसूरत स्किन पाने की इच्छा में ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कीमत पर ध्यान नहीं देते हैं। हो सकता है कि एक बेदाग व खूबसूरत स्किन पाने के लिए थोड़ा पैसे खर्च करना आपको घाटे का सौदा नजर ना आता हो। पर अगर पैसे खर्च करने के बाद भी आपको मनमुताबिक रिजल्ट ना मिले, तो निराश होना लाजमी है।

ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आप लुभावने प्रलोभन में आ जाते हैं और समझदारी से ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चयन नहीं करते हैं। इसलिए सिर्फ यह समझना कि वह प्रोडक्ट महंगा है, तो आपकी स्किन पर काम करेगा ही, महज आपकी भूल है। आपको ब्यूटी प्रोडक्ट्स को चुनते समय पर्याप्त समझदारी का परिचय देना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको ब्यूटी प्रोडक्ट्स को खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिए-

ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले करें थोड़ी रिसर्च

Beauty Products Tips
Do some research before buying beauty products

जब आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने का मन बना रही हैं, तो यह आवश्यक है कि आप इसके लिए पहले थोड़ी रिसर्च कर लें। मसलन, आप अपनी स्किन टाइप को लेकर उसकी जरूरतों को समझें। उसके अनुसार आपको जरूरी इंग्रीडिएंट्स की भी जानकारी होनी चाहिए। इसके बाद ही आप किसी ब्यूटी प्रोडक्ट्स को सलेक्ट करें। इससे आप उन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को खोजने में सफल हो पाएंगे, जो आपकी स्किन पर मैक्सिमम लाभ पहुंचाएंगे।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स के दामों से ना हों विचलित

Beauty Products Tips
Don’t get distracted by the prices of beauty products

यह भी एक मुख्य बिन्दु है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। कई बार यह देखने में आता है कि कुछ लोग यह सोचते हैं कि अगर ब्यूटी प्रोडक्ट्स महंगा है तो वह आपकी स्किन पर काम करेगा ही। वहीं, दूसरी ओर, कभी-कभी लोग ऑनलाइन व ऑफलाइन सेल या ऑफर्स को लेकर प्रलोभित हो जाते हैं और बिना सोचे-समझे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं। लेकिन यह दोनों ही धारणाएं गलत हैं। किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कीमत उसकी प्रभावशीलता पर असर नहीं डालती, बल्कि उसमें इस्तेमाल किए जाने वाले इंग्रीडिएंट्स अधिक महत्वपूर्ण होते हैं।

असली व नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स में करें अंतर

Beauty Products Tips
Differentiate between real and fake beauty products

आमतौर पर, ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते समय यह सलाह दी जाती है कि ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स को ही खरीदना चाहिए। लेकिन मार्केट में असली व नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स दोनों मिलते हैं और ऐसे में आम लोगों के लिए इन दोनों में अंतर कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप गलती से नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते हैं, तो इससे आपको लाभ के स्थान पर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसलिए, आप ऐसी किसी भी गलती से बचना चाहते हैं तो कोशिश करें कि आप उस ब्रांड के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन या ऑफलाइन उसी के ऑफिशियल स्टोर से खरीदें। इससे आपसे कोई गलती होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ ना करें एक्सपेरिमेंट

Beauty Products Tips
Do not experiment with beauty products

कुछ लड़कियां नए-नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स को देखकर बेहद ही आकर्षित होती हैं और वह उसे तुरंत खरीद लेती हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा करने से बचना चाहिए। खासतौर से, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो इससे आपकी स्किन को बहुत अधिक नुकसान हो सकता है। इसलिए अपनी स्किन या ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लेकर एक्सपेरिमेंटल ना हों। बल्कि आप कोशिश करें कि आप उन्हीं प्रोडक्ट्स को खरीदने पर जोर दें, जिनका इस्तेमाल आप अब तक करती आई हैं। अगर नया ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को सूट नहीं करेगा तो इससे आपको काफी हद तक पैसों का नुकसान होगा।

जब खरीदें नया ब्यूटी प्रोडक्ट्स

Beauty Products Tips
When to Buy New Beauty Products

हो सकता है कि अपनी स्किन को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए आप नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने का मन बनाएं। लेकिन इसे खरीदते समय भी आपको थोड़ी समझदारी का परिचय देना चाहिए। चूंकि आप उस ब्यूटी प्रोडक्ट्स को पहली बार खरीद रही हैं और आपको यह पता नहीं है कि वह आपकी स्किन पर किस तरह काम करेगा, इसलिए बड़ी ट्यूब या बोतल खरीदने के स्थान पर आप सैंपल पैक ले सकती हैं या फिर आजकल छोटे पाउच में भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स अवेलेबल होते हैं, आप पहले उन्हें खरीदें। यह काफी सस्ते होते हैं और इससे आपको यह भी समझ में आ जाएगा कि वह ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी स्किन पर किस तरह काम करता है।

मल्टीपर्पस ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर करें फोकस

Beauty Products Tips
Focus on multipurpose beauty products

अगर आप एक स्मार्ट तरीके से ब्यूटी प्रोडक्ट्स की शॉपिंग करना चाहते हैं, तो आप ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को खरीदने पर जोर दें, जो मल्टीपर्पस हों। इससे आपको कई फायदे मिलेंगे। जहां सबसे पहले आपको अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं खरीदने पड़ेंगे और इससे आपके काफी सारे पैसे भी बचेंगे। वहीं, दूसरी ओर आपको भी स्किन पर कई तरह के प्रोडक्ट्स लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। मसलन, आप लिप्स को ब्यूटीफुल बनाने के लिए कलरफुल लिप टिंट चुनें। इसे आप लिप्स के साथ चीक्स पर बतौर ब्लश भी लगा सकती हैं। इसी तरह, आप ऐसे मॉइश्चराइजर को चुनें, जो एसपीएफ युक्त हों, ताकि आपकी स्किन को नमी के साथ-साथ सन प्रोटेक्शन भी मिले।

Leave a comment