Homemade Beauty Products: महिलाओं की खूबसूरती को संवारने में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरूरत पड़ती है। जहां कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन की खामियों को छिपाने में मदद करते हैं, वहीं कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स फेस के बेस्ट फीचर्स को हाइलाइट करने में मदद करते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लेकर यही सलाह दी जाती है कि हमेशा अच्छी क्वालिटी के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन मार्केट में मिलने वाले ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स बहुत महंगे होते हैं और इन्हें खरीदने के लिए आपको अच्छी खासी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
हालांकि, अगर आप बेहद कम पैसों में अच्छी क्वालिटी के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप घर पर ही इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाएं। इनमें पैसे तो कम लगते हैं ही, साथ ही स्किन पर किसी तरह का रिएक्शन होने का खतरा भी कम रहता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें घर पर बेहद आसानी से बनाया जा सकता है-
ब्यूटी प्रोडक्ट्स- फोमिंग फेस वॉश बनाने का तरीका

स्किन की केयर की शुरुआत फेस की क्लीनिंग के साथ होती है और ऐसे में आप घर पर ही फोमिंग फेस वॉश तैयार करें।
आवश्यक सामग्री
- 3/4 कप कूल्ड ऑर्गेनिक ब्रूड कैमोमाइल टी (या फ़िल्टर्ड या डिस्टिल्ड वॉटर)
- 1/4 कप लिक्विड कैस्टाइल सोप
- 1/2 छोटा चम्मच ऑर्गेनिक बादाम का तेल
- 3-4 बूंद विटामिन ई तेल वैकल्पिक
- 8 बूंद लोबान एसेंशियल ऑयल
- 8 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
फोमिंग फेस वॉश बनाने का तरीका-
- फोमिंग फेस वॉश की बोतल में लिक्विड कैस्टाइल सोप, ऑर्गेनिक बादाम का तेल और विटामिन ई तेल डालकर मिलाएं।
- अब इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर एक बार मिक्स करें।
- अब इसमें कैमोमाइल चाय या पानी को बोतल के ऊपर से भरें।
- अच्छी तरह हिलाएं और आवश्यकतानुसार उपयोग करें।
- इसके इस्तेमाल के लिए पहले गुनगुने पानी से चेहरा गीला करें।
- अब अपने हाथ की हथेली पर फेस वॉश डालकर दोनों हाथों से चेहरे पर मसाज करें।
- लगभग 1 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें और फिर पानी से चेहरा धो लें।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स- टोनर बनाने का तरीका

स्किन की क्लीनिंग व मॉइश्चराइजिंग के अलावा टोनिंग भी बेहद महत्वपूर्ण है। आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार टोनर घर पर बना सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
- 3 बड़े चम्मच फिल्टर्ड वाटर या गुलाब जल
- 1 बड़ा चम्मच कच्चा सेब का सिरका
- 5 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
- 5 बूंद लोबान एसेंशियल ऑयल
- स्प्रे बोतल
टोनर बनाने का तरीका-
- अगर आपकी स्किन रूखी या नार्मल है तो ऐसे में 1/4 भाग सिरका (1 बड़ा चम्मच) और 3/4 भाग फिल्टर्ड वाटर (3 बड़ा चम्मच) मिलाएं। लैवेंडर और लोबान के तेल में से प्रत्येक की 5 बूंदे डालकर मिक्स करें। इसे स्प्रे बोतल में डालें और स्किन की क्लीनिंग के बाद इसका इस्तेमाल करें।
- वहीं, अगर आपकी स्किन ऑयली या एक्ने प्रोन है तो आप 1/2 भाग सिरका (2 बड़े चम्मच) और 1/2 भाग फिल्टर्ड वाटर (2 बड़ा चम्मच) मिलाएं। अब इसमें लैवेंडर और लोबान के तेल को डालकर मिक्स करें। इसे स्प्रे बोतल में डालकर अच्छी तरह से हिलाएं और सुबह-शाम चेहरा धोने के बाद इस्तेमाल करें।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स- लिप बाम बनाने का तरीका

अगर आप नेचुरल तरीके से अपने लिप्स की केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में लिप बाम बनाने पर विचार करें।
आवश्यक सामग्री
- 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
- 1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल
- 1.5 बड़े चम्मच बीसवैक्स
- 10 बूंद पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल
लिप बाम बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक डबल बॉयलर में सभी सामग्री (आवश्यक तेलों को छोड़कर) को पिघलाने के लिए धीमी आंच पर रखें।
- इसे चम्मच की मदद से हिलाएं जब तक कि वैक्स पूरी तरह से पिघल न जाए।
- एक बार पिघलने के बाद गैस बंद करें और कुछ देर बाद इसमें एसेंशियल ऑयल मिक्स करें।
- अब इसे लिप बाम ट्यूब में भरें, और जमने के लिए कुछ घंटों के लिए ठंडा होने दें।
- अब आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स- फेशियल ऑयल बनाने का तरीका

चेहरे को अतिरिक्त मॉइश्चर प्रदान करने के लिए इन दिनों मार्केट में फेशियल ऑयल्स काफी पॉपुलर हो चुके हैं। लेकिन आपको इन पर बहुत अधिक पैसे बर्बाद करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इन्हें घर पर ही बना सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
- ग्लास ड्रॉपर बोतल
- 2 ऑउंस आर्गन ऑयल
- 15 बूंद लोबान एसेंशियल ऑयल
- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 10 बूँदें
फेशियल ऑयल बनाने का तरीका-
- कांच की ड्रॉपर बोतल में एसेंशियल ऑयल डालें।
- कांच की ड्रॉपर बोतल में आर्गन का तेल भरें।
- स्क्रू ड्रॉपर को टॉप पर लगाएं और अच्छी तरह से हिलाएं।
- आप इसे ठंडी व सूखी जगह पर स्टोर करें।
- प्रत्येक फेशियल वॉश के बाद, या आवश्यकतानुसार सुबह और रात इसका प्रयोग करें।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स- पील ऑफ मास्क बनाने का तरीका

पील ऑफ मास्क स्किन को इंस्टेंट ग्लो प्रदान करते हैं। आप इसे भी आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
- 1 कैप्सूल एक्टिवेटिड चारकोल (लगभग 1/4 से 1/3 छोटा चम्मच)
- 1/4 छोटा चम्मच बेंटोनाइट क्ले
- 1 चम्मच नॉन- फ्लेवर्ड जिलेटिन
- 2 बूंद टी ट्री एसेंशियल ऑयल
- 2 चम्मच उबलता गर्म पानी
पील ऑफ मास्क बनाने का तरीका-
- सबसे पहले मेकअप हटाएं और चेहरे को साफ करने के लिए किसी सौम्य क्लींजर का इस्तेमाल करें।
- अब चारकोल कैप्सूल खोलें और सामग्री को एक छोटे गिलास या सिरेमिक कटोरे में डालें।
- सबसे पहले बेंटोनाइट क्ले और जिलेटिन डालें। फिर उबलते पानी डालें और एक मिनी सिलिकॉन स्पैटुला के साथ अच्छी तरह मिलाएं।
- जिलेटिन मास्क को गाढ़ा कर देगा। इसमें 1 बूंद टी ट्री ऑयल डालें और फिर से मिलाएं।
- त्वचा पर मास्क की एक परत लगाने के लिए मास्क ब्रश का उपयोग करें।
- ध्यान दें कि मास्क को जल्दी से लगाएं क्योंकि मास्क गाढ़ा होता रहेगा।
- यदि मास्क लगाने से पहले कटोरे में मास्क जल्दी सूख जाता है, तो मास्क को फिर से लगाने के लिए तरल बनाने के लिए फिर से 1/2 से 1 टीस्पून उबलता गर्म पानी डालें।
- एक बार जब आपकी त्वचा पर मास्क की एक मोटी परत हो जाए, तो इसे लगभग 20-30 मिनट तक सूखने दें।
- एक बार जब मास्क सूख जाए, तो एक किनारे (ठोड़ी या माथे) पर शुरू करें और धीरे-धीरे मास्क को तब तक पील ऑफ करें, जब तक कि यह पूरी तरह से निकल न जाए।
- चेहरे पर बचे हुए किसी भी मास्क को हटाने के लिए आप गर्म कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- अब टोनर लगाएं और फिर त्वचा को पोषण देने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।