स्किन के लिए होममेड ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स
Homemade Organic Products For Skin

Homemade Organic Products For Skin : आखिर मानसून किसे नहीं पसंद? जून-जुलाई की चिलचीलाती गर्मी से छुटकारा देने वाली अगस्त की बारिश का इंतजार पूरा देश बेसब्री से करता है। लेकिन क्या आपको पता है की मानसून में अधिक ह्यूमिडिटी होने के कारण यह मौसम आपकी स्किन के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक होता है। अधिक आद्रता यानी ह्यूमिडिटी के कारण अनेक प्रकार के बैक्टेरियल एवं फंगल इन्फेक्शन का खतरा अधिक बढ़ जाता है। तो ऐसे में अपनी स्किन को इन सब बीमारियों से बचाने के लिए और उसे फ्लालेस लूक देने के लिए केमिकल फ्री आर्गेनिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। आइए इस विषय में विस्तार से जानते हैं,

यह भी पढ़ें | Beauty Tips: महंगे प्रोडक्टस को कहें न, इन 6 तरीकों से पाएं नेचुरल निखार

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जान लें ये प्रभावी होममेड आर्गेनिक प्रोडक्ट्स : Homemade Organic Products For Skin

Homemade Organic Products For Skin

हनी एंड ओट्स स्क्रब

हमें हमारी स्किन को समय समय पर एक्सफ़ोलिएट करते रहना चाहिए, इससे डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं, जिससे हमारे फेस पर एक नेचुरल ग्लो आता है। दो चम्मच शहद और एक चम्मच ओट्स पाउडर को एक बाउल में मिलाकर अच्छे से अपने फेस पर अप्लाई करें और फिर लगभग 5-7 मिनट अच्छे से गोलाकार गति में मालिश करें। इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं और इंस्टेंट फर्क देखें। आप इसे हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।

हल्दी और रोज वाटर पैक

जैसा की हम सभी जानते हैं हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टेरियल गुण होते हैं जो इसे मानसून के मौसम में एक “मस्ट ट्राय” प्रोडक्ट बनाता है। इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आधा चम्मच हल्दी पाउडर लेकर उसमे आवश्यकता अनुसार रोज वाटर मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए अपने फेस और गले पर इवनली अप्लाई करें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से अपने फेस को धोएं और फर्क देखें। याद रखें कि इस पेस्ट को लगाने के 5-6 घंटे बाद तक आपको अपने फेस पर साबुन लगाने से बचना है।

यह भी देखे-ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं 8 कोरियन ब्यूटी टिप्स: Korean Beauty Tips

बेसन, कॉफी और दही का उबटन

इस असरदार उबटन को बनाने के लिए सबसे पहले 1.5 चम्मच बेसन, 1/2 चम्मच कॉफ़ी पाउडर और दो चम्मच दही को एक बाउल में डालकर अच्छे से मिला लें और पेस्ट जैसी कंसिस्टेंसी बना लें। इसके बाद इसे अपने फेस और गर्दन पर एक थोड़ी मोटी लेयर बनाकर अप्लाई करें। इस उबटन को 10 मिनट सूखने दें और इसके बाद अच्छे से अपने फेस की मसाज करते हुए इसे रिमूव करें। आप पाएंगे की इस उबटन के साथ साथ आपके फेस एवं गर्दन पर जमी गन्दगी भी उतरेगी। सारा उबटन अच्छे से हटाने के बाद अपने फेस को ठंडे पानी से धोएं और इंस्टेंट निखार का लुत्फ उठाएं।

नीम और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

नीम की पत्तियों में मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टेरियल गुण इसे हमारी स्किन के लिए एक बेहद ही अहम आर्गेनिक प्रोडक्ट बनाते हैं। मानसून में बढ़ती ह्यूमिडिटीके कारण मुहासे और दाने होना एक आम बात है, जिसे बड़ी ही आसानी से इस फेस पैक के जरिये अवॉयड किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले 1/2 चम्मच नीम पाउडर, 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी (पाउडर्ड फॉर्म में) और आवश्यकतानुसार गुलाब जल को एक बाउल में डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें और फिर इसे अपने फेस पर अप्लाई करें और लगभग 10-15 मिनट लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से अपने फेस को धोएं और फर्क महसूस करें। आप इसे हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...