Homemade Toner in Monsoon
Homemade Toner in Monsoon

Homemade Toner in Monsoon: मानसून का मौसम अपने साथ स्किन की कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। यह एक ऐसा मौसम होता है, जब ह्यूमिडिटी का लेवल बढ़ जाता है और इसलिए इस मौसम में आपकी स्किन अतिरिक्त केयर मांगती है। यूं तो मानसून में आप कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन आपको अपने बेसिक स्किन केयर रूटीन को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। बारिश के दिनों में सीटीएम रूटीन आपकी स्किन को रिफ्रेश बनाए रखने में मदद करता है।

जब आप मानसून में अपनी स्किन को पैम्पर कर रही हैं तो आपको बाजारी प्रोडक्ट्स की जगह घर पर ही स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाकर उन्हें इस्तेमाल करना चाहिए। इन्हें आप मौसम की मांग और अपनी स्किन की जरूरत के आधार पर आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं। इस मौसम में होममेड टोनर आपकी स्किन का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रख सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मानसून में घर पर ही टोनर बनाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

Also read: मौसम –  दादा दादी की कहानी

अगर आप मानसून में टोनर को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाते हैं तो इससे आपको कई लाभ मिलते हैं। मसलन- 

  • मानसून के दौरान ह्यूमिडिटी लेवल बढ़ जाने से स्किन का नेचुरल बैलेंस बिगड़ जाता है। ऐसे में टोनर स्किन के नेचुरल पीएच बैलेंस को बहाल करने में मदद करता है। 
  • टोनर में अक्सर हाइड्रेटिंग तत्व होते हैं जो स्किन की नमी के स्तर को बनाए रखने में मदद करते हैं।
  • मानसून के मौसम में पसीना और तेल का उत्पादन बढ़ सकता है, जिससे रोमछिद्र बंद हो सकते हैं और मुंहासे हो सकते हैं। टोनर इन अवशिष्ट गंदगी, तेल और मेकअप को हटाने में मदद करता है।
  • कई टोनर में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं जो त्वचा को शांत करने और पर्यावरणीय कारकों के कारण होने वाली जलन को कम करने में मदद करते हैं।
  • मानसून की नमी से सीबम उत्पादन बढ़ सकता है, जिसके परिणामस्वरूप स्किन ऑयली हो सकती है। टोनर स्किन की प्राकृतिक नमी को छीने बिना अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।
Homemade Toner in Monsoon
Homemade Toner in Monsoon

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं और इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज भी पाई जाती है। वहीं, एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ उसे आराम भी पहुंचाता है। टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों को दूर रखने में मदद करते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप ग्रीन टी
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें (वैकल्पिक)

टोनर बनाने का तरीका-

  • टोनर बनाने के लिए सबसे पहले एक कप ग्रीन टी बनाएं और इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें।
  • अब इसमें 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • अगर आपकी स्किन ऑयली या एक्ने प्रोन है तो इसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं।
  • तैयार मिश्रण को स्प्रे बोतल या टाइट ढक्कन वाली बोतल में डालें।
  • इसे रेफ्रिजरेटर में रखें और एक हफ़्ते के अंदर इस्तेमाल कर लें।
Homemade Toner in Monsoon
Homemade Toner in Monsoon

मानसून में स्किन के लिए खीरा और पुदीना से बना टोनर इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। जहां खीरे में ठंडक और स्किन को नमी देने वाले गुण होते हैं। वहीं, पुदीने आपकी स्किन को रिफ्रेशिंग फील करवाने के साथ-साथ एक्ने व ब्रेकआउट्स को भी दूर रखता है। एप्पल साइडर विनेगर त्वचा के पीएच बैलेंस को बनाए रखने में मददगार है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 खीरा
  • मुट्ठी भर ताजा पुदीने की पत्तियां
  • 1/2 कप डिस्टिल्ड वॉटर
  • 1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर (वैकल्पिक)

टोनर बनाने का तरीका-

  • 1/2 खीरे को छीलकर उसे स्मूथ होने तक ब्लेंड करें।
  • अब आप खीरे के रस को एक महीन जाली वाली छलनी या चीज़क्लोथ से छान लें।
  • मुट्ठी भर ताजा पुदीने की पत्तियों को बारीक काट लें और खीरे के रस में मिला दें।
  • 1/2 कप डिस्टिल्ड वॉटर डालें और अच्छी तरह मिला लें।
  • अंत में आप इसमें 1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालें।
  • तैयार मिश्रण को स्प्रे बोतल या टाइट ढक्कन वाली बोतल में डालें।
  • इसे रेफ्रिजरेटर में रखें और एक सप्ताह के भीतर इसका उपयोग करें।

जहां कैमोमाइल स्किन को आराम देता है। वहीं, लैवेंडर स्किन को शांत करने के साथ-साथ मुंहासे और त्वचा की जलन से भी राहत दिलाता है। इस टोनर को बनाना बेहद ही आसान है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कैमोमाइल टी बैग
  • 1 लैवेंडर टी बैग
  • 1 कप डिस्टिल्ड वॉटर

टोनर बनाने का तरीका-

  • कैमोमाइल और लैवेंडर टी बैग को एक कप डिस्टिल्ड वॉटर में उबालें। इसे 10-15 मिनट तक भिगोकर रखें।
  • टी बैग निकालें और चाय को पूरी तरह से ठंडा होने दें।
  • अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो आप टोनर में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर भी मिला सकते हैं।
  • तैयारमिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें।
  • रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें और 1-2 सप्ताह के भीतर इस्तेमाल करें।
Homemade Toner in Monsoon
Homemade Toner in Monsoon

गुलाब जल आपकी स्किन को हाइड्रेट, रिजुविनेट और मॉइश्चराइज़ करने में मदद करता है। वहीं, विच हेज़ल पोर्स को टाइटन करने और तेल उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करता है। ग्लिसरीन एक ह्यूमेक्टेंट है जो स्किन में नमी बनाए रखने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 कप गुलाब जल
  • 1/4 कप विच हेज़ल (अल्कोहल-फ्री)
  • 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें

टोनर बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में विच हेज़ल और गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
  • अब इसमें 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं।
  • अंत में, लैवेंडर एसेंशियल ऑॅयल की कुछ बूंदें मिलाएं।
  • मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें।
  • इसे ठंडी व अंधेरी जगह पर रखें और एक महीने के भीतर इसका इस्तेमाल करें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...