Toner DIY: जिन महिलाओं की स्किन रूखी होती है, उनके लिए सर्दियों का मौसम काफी परेशानी भरा होता है। दरअसल, इस मौसम में सर्द हवाएं चलती हैं जो आपकी स्किन की नमी को छीन लेती हैं और उसे रूखा बनाती हैं। ऐसे में अगर आपकी स्किन पहले से ही रूखी है तो ऐसे में स्किन में इरिटेशन की समस्या और भी अधिक बढ़ सकती है। बेहतर होगा कि आप अपनी स्किन की केयर पर पर्याप्त ध्यान दें।
स्किन को मॉइश्चराइज करने के अलावा टोनिंग भी आपके रोजाना स्किन केयर रूटीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अपने चेहरे को ठीक से साफ करने के बाद, आपकी त्वचा की सतह से अतिरिक्त तेल को अवशोषित करने और गंदगी के बचे हुए निशान को हटाने के लिए अपने चेहरे को टोन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के टोनर मिल जाएंगे। लेकिन, आज इस लेख में हम आपको रूखी स्किन के लिए कुछ होममेड टोनर के बारे में बता रहे हैं, जो काफी सस्ते पड़ते हैं और इनका स्किन पर किसी भी तरह का नेगेटिव असर नहीं पड़ता है।
रूखी स्किन के लिए गुलाब जल टोनर

गुलाब जल आपकी स्किन को एक फ्रेशनेस देता है। आप इसे कुछ ऑयल के साथ मिक्स करके एक बेहतरीन टोनर तैयार कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 100 मिलीलीटर गुलाब जल
- 1 बूंद कैमोमाइल तेल
- 1 बूंद जेरेनियम तेल
ऐसे बनाएं गुलाब जल टोनर
- गुलाब जल टोनर बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल लें।
- अब इस बाउल में गुलाब जल, कैमोमाइल तेल और जेरेनियम तेल डालकर मिक्स करें।
- अब इसे एक स्प्रे बोतल में डालकर अच्छी तरह हिलाएं।
- आप इस होममेड टोनर को अपनी स्किन को रोजाना साफ करने के बाद चेहरे पर लगाएं।
- यह होममेड टोनर नॉर्मल से रूखी स्किन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
रूखी स्किन के लिए एलोवेरा टोनर

एलोवेरा टोनर लगभग हर तरह की स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। दरअसल, इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन अधिक चमकदार बनती है। साथ ही, इसमें एंटीऑक्सीडेंट व ऐसे कई गुण पाए जाते हैं, जो एक्ने से लड़ने में मदद करते हैं और इसलिए एक्ने प्रोन स्किन की महिलाएं इसे यूज कर सकती हैं। सेंसेटिव स्किन की महिलाओं के लिए भी एलोवेरा टोनर बेहद लाभदायक है। वहीं, इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण भी हैं, इसलिए रूखी स्किन के लिए उपयोग करने के लिए यह एक अच्छा टोनर है।
एलोवेरा टोनर की सामग्री-
- 1/2 कप गुलाब जल
- 1/2 कप एलोवेरा
एलोवेरा टोनर की विधि-
- सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में गुलाब जल व एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब एक स्प्रे बोतल में इस मिश्रण को ट्रांसफर कर दें।
- अब आप हर दिन फेस वॉश करने के बाद इस टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- हालांकि, इस्तेमाल से पहले एक बार टोनर की बोतल को थोड़ा सा शेक अवश्य करें।
रूखी स्किन के लिए एप्पल साइडर विनेगर टोनर

इस टोनर को बनाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर के अलावा शहद और कैमोमाइल टी बैग की जरूरत होती है। जहां एप्पल साइडर विनेगर आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से एक्सफोलिएट कर सकता है, जिससे यह चमकदार और इवन टोन नजर आती है। वहीं, कैमोमाइल टी आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट देती है। साथ ही साथ यह स्किन के पीएच को बदले बिना बैक्टीरिया से लड़ता है। वहीं, इस टोनर में शहद हाइड्रेशन शामिल करता है, जिससे रूखी स्किन की नमी बनी रहती है। वैसे रूखी स्किन के अलावा नॉर्मल स्किन की महिलाएं भी इसे यूज कर सकती हैं।
एप्पल साइडर विनेगर टोनर की सामग्री-
- 1 कप पानी
- 1 कैमोमाइल टी बैग
- 1 चम्मच शहद
- 1 टेबलस्पून सेब का सिरका
एप्पल साइडर विनेगर टोनर की विधि-
- सबसे पहले एक कप पानी को उबालें।
- अब गैस बंद कर दें और कैमोमाइल टी बैग को इसमें डालकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अब टी बैग को बाहर निकालें और जब पानी हल्का ठंडा हो जाए तो इसमें एप्पल साइडर विनेगर और शहद डालकर मिक्स करें।
- इसे अच्छी तरह मिक्स करे और फिर एक स्प्रे बोतल में डाल दें।
- आप हर दिन फेस वॉश करने के बाद दिन में दो बार इस टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
रूखी स्किन के लिए खीरे का टोनर

जब रूखी स्किन के लिए टोनर बनाने की बात होती है तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इसमें हाइड्रेटिंग तत्व हों। ऐसे में खीरे और एलोवेरा जेल की मदद से टोनर बनाया जा सकता है। खीरा में 90 प्रतिशत से अधिक पानी होता है, जो इसे नमी प्रदान करता है। वहीं, एलोवेरा अतिरिक्त हाइड्रेशन प्रदान करता है।
खीरा टोनर की सामग्री-
- एक कद्दूकस किया हुआ खीरा
- 3 से 4 बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
खीरा टोनर की विधि-
- सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करें और उसका पानी निचोड़ लें।
- अब इस पानी में एलोवेरा जेल डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब आप इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और शेक करने के बाद फेस पर अप्लाई करें।
- आप हर रात फेस वॉश करने के बाद और सोने से पहले इस टोनर का इस्तेमाल करें।
- आप चाहें तो इस टोनर में थोड़ा डिस्टिल्ड वाटर भी ऐड कर सकते हैं।