Celebrity Fashion
Celebrity Fashion

Celebrity Fashion: हम सभी जानते हैं कि अभिनेत्री सारा अली खान बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं। फिल्मी बैकग्राउंड होने के साथ-साथ सारा अली खान के अंदर वो काबिलियत भी है जो एक स्टार में होना चाहिए। वही अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और यहां उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।

सारा आज लाखों लोगों की इंस्पिरेशन है और कई लड़कियां उनके लुक्स की दीवानी है। इसी कड़ी में आज हम आपको सारा अली खान के पांच ऐसे लुक्स दिखाएंगे जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया।

शरारा लुक

sharara look

यूं तो अभिनेत्री सारा अली खान अपने हर लुक में कहर ढाती हैं, लेकिन जब वह इंडियन ड्रेस पहनती हैं, तो उनके लुक्स में चार चांद लग जाते हैं। उन्होंने पीच और वाइट कलर का शरारा पहना है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आपको बता दें कि अभिनेत्री का यह आउटफिट मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन गया है। इस खूबसूरत आउटफिट के साथ उन्होंने हाथों में चूड़ियां भी पहनी हुई है जो एक इंडियन लुक दे रही है। आप भी सारा अली खान के इस आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं।

ब्लू बॉर्बी गर्ल

blue barbie girl

यह कहना कहीं से गलत नहीं होगा कि सारा अली खान इस ड्रेस में बिल्कुल बार्बी लग रही हैं। ब्लू फ्रिल ड्रेस में सारा अली खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई और लाखों लोगों ने इस पर कमेंट किया है। सारा का यह लुक भी उनके फैंस को बेहद पसंद आया। इस लुक में सारा अली खान ने पोनीटेल बांधा है और नो मेकअप लुक दिया है।

लहंगा लुक

lehenga look

हाल ही में अभिनेत्री सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर पिंक चिकनकारी लहंगे में अपना स्टनिंग लुक शेयर किया है। इसके साथ ही सारा अली खान ने तस्वीर को कैप्शन दिया, फ्लावर शावर पिंक पावर। अपने इस आकर्षक लुक में अभिनेत्री ने ज्यादा मेकअप नहीं किया है उसके बाद भी उनका यह लुक उनके फैंस को बहुत भा रहा है। इस लुक में सारा अली खान ने पोनीटेल बांधा है और नीचे से अपने बालों को कर्ल किया है। अगर आपके घर में या किसी करीबी की शादी है तो आप सारा का यह लुक अपना सकती हैं।

सिंपल एंड सोबर लुक

simple and bold look

वही, अब बात की जाए सारा अली खान के इस लुक की तो अभिनेत्री का ये लुक बिल्कुल सिंपल है। अभिनेत्री ने वाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ है जिसमें फ्लावर प्रिंट है इसके साथ उन्होंने फ्लावर प्रिंटेड चुन्नी और वाइट प्लेन लेगिंंग पेयर अप की है। उनके इस लुक को उनकी जूती और ज्यादा स्टाइलिश बना रही है। सारा अली खान का ये लुक काफी सिंपल है और उन्होंने बिल्कुल भी मेकअप अप्लाई नहीं किया है उसके बाद भी अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही है। इस लुक को भी आप ट्राई कर सकती हैं।

बोल्ड लुक

bold look

सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर वन के प्रमोशन के लिए उन्होंने लाल रंग का कोट और पैंट पहना था। कोट पेंट के साथ अभिनेत्री ने मैचिंग का ब्लेजर चुना। इसके साथ उन्होंने स्ट्रैपी हील्स पहनी हुई थी। हालांकि इस पूरे आउटफिट के साथ अभिनेत्री ने कोई भी एक्सेसरीज कैरी नहीं की थी। वही उनके हेयर स्टाइल की और मेकअप की बात की जाए तो उन्होंने साइड पार्टीशन हेयर डू किया हुआ था और सिर्फ काजल और रेड लिपस्टिक से इस लुक को और आकर्षक बनाया था। अभिनेत्री का यह लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...

Leave a comment