Royal Mint
Auction of Royal Mint

Royal Mint of England: ब्रिटेन की रॉयल मिंट 1 किलो गोल्ड का एक दुर्लभ पैटर्न कॉइन नीलाम करने जा रही है। पैटर्न कॉइन नए डिजाइन की जांच के लिए बनाया गया प्रोटोटाइप है। इस कॉइन में उना एंड लॉयन यानी महारानी विकटोरिया के शेर के साथ तस्वीर उकेरी हुई है। संग्रहकर्ताओं के लिए इस तरह के कॉइन की काफी अहमियत होती है। जी हां इस प्रकार के सिक्के उन लोगों के लिए विशेष है, जो अनोखी चीजों को सहेजने में विशेष रूचि रखते हैं। सॉलिड गोल्‍ड से तैयार ये सिक्का उन्हीं सिक्कों में से एक है, जो रॉयल मिंट तैयर करता है।

दरअसल, रॉय‍ल मिंट में कलेक्‍टर सर्विसेज की डायरेक्‍टर रेबेक्‍का मॉर्गन बताती है कि हमने तकरीबन 1100 वर्षों में दुर्लभ सिक्कों को तैयार करने का काम किया है, जिनकी चर्चा हर ओर है। उना और शेर की आकृति वाला ये सिक्का भी बेहद खास है। हांलाकि 2019 में एक बार फिर ऐसी ही रेंज वाले सिक्‍कों को तैयार किया गया था जो ड‍िजाइन और हमारे मानकों को पूरा करता है। गौरतलब है कि रॉयल मिंट यूके की सरकारी संस्‍था है, जो देश के खजाने के लिए कॉइन को तैयार करती है। इन सिक्कों की खास बात ये है कि इन्हें बनाने में सोने के अलावा और भी अन्य धातुएं इस्तेमाल की जाती है। ज्यादा मात्रा में सोने की वजह से वैसे भी ये कॉइन काफी कीमती है। दुर्लभ होने के चलते इसकी नीलामी से लगभग 3 करोड़ रूपये मिलने की उम्मीद है।

Leave a comment