Gold and Diamond Jewellery: सोने और हीरे के आभूषण हमेशा से ही महिलाओं को अपनी ओर आकॢषत करते रहे हैं। इस बार आप भी अपने लिए कुछ खरीदें, जिन्हें पहनकर आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
Also read : जानिए क्या होता है जब खोते हैं सोने के आभूषण या मिलता है गिरा हुआ सोना
पीकॉक लेयर झुमका

ज्वेलरी में इन दिनों पीकॉक स्टाइल का चलन है। एमरॉल्ड स्टोन, ब्लू सफायर और हीरे ये बने इन झुमकों में मोतियों की लेयर है। साड़ी के साथ इन झुमकों को स्टाइल किया जा सकता है।
डायमंड रिंग

फैंसी स्टाइल की इस गोल्ड रिंग में खूबसूरती से डायमंड का काम किया गया है। इस रिंग को किसी भी पार्टी या शादी में स्टाइल किया जा सकता है।
क्राउन स्टाइल डायमंड रिंग

क्राउन स्टाइल रिंग आपके हाथों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकती है। बेहद अलग तरह के डिजाइन से तैयार इस रिंग में बड़े डायमंड का भी काम किया गया है।
मल्टी लेयर सेट

डायमंड और गोल्ड से बने इस सेट को पहनने के बाद किसी अन्य ज्वेलरी को पहनने की जरूरत नहीं है। सेट में लगे एमरॉल्ड स्टोन इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे हैं।
रानी हार विद कॉइन वर्क

यह दक्षिण भारत के पारंपरिक गोल्ड का रानी हार है, जिसकी चेन पैंडेट पर सुंदर कॉइन वर्क किया गया है।
पीकॉक रिंग

इस अंगूठी में एमरॉल्ड स्टोन, ब्लू सफायर और हीरे का काम किया गया है, जो बेहद खूबसूरत है। अकेले ये अंगूठी आपके लुक को पूरा कर सकती है।
पीकॉक फीदर रिंग

यह रिंग देखने में मोर के पंखों जैसी है। इसमें बेहद खूबसूरत मीनाकारी का काम किया गया है। डायमंड इसको और शाही बना रही है।
पेंडेंट विद मैचिंग इयररिंग्स

बहुत ज्यादा हैवी ज्वेलरी पसंद नहीं करने वाली महिलाएं इस तरह के पेंडेंट को मैचिंग इयररिंग्स के साथ पहन सकती हैं। अकेले ये पेंडेंट और इयररिंग्स लुक को पूरा कर सकते हैं।
टेम्पल रिंग

टेम्पल स्टाइल की इस रिंग में ग्रीन स्टोन का काम किया गया है, जो निखरकर सामने आ रहा है। टेम्पल रानी हार के साथ इस रिंग को पहना जा सकता है।
प्लैटिनम विद गोल्ड रिंग

प्लैटिनम और गोल्ड से तैयार इस रिंग का डिजाइन काफी अलग है। इसका लुक काफी हद तक एक क्राउन जैसा है, जिसमें डायमंड लगे हुए हैं।
मैट गोल्ड रिंग

इस मैट गोल्ड रिंग में दक्षिण भारत की खूबसूरती नजर आती है। किसी भी उत्सव में सिल्क साड़ी के साथ इस रिंग को पहना जा सकता है।
रोज गोल्ड रिंग

रोज गोल्ड के साथ हीरे की ज्वेलरी बेहद स्टाइलिश नजर आती है। बटरफ्लाई की डेटलिंग इस रिंग को खूबसूरत दिखा रही है।
टेम्पल रानी हार
इन दिनों टेम्पल ज्वेलरी की लोकप्रियता है। इस ज्वेलरी में सुंदर कलाकृति होती है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है और अन्य सभी ज्वेलरी से अलग दिखती है।
ड्यूल गोल्ड रिंग

सादगी पसंदीदा महिलाओं को ड्यूल गोल्ड रिंग बहुत पसंद आती है। इसकी खासियत है कि स्टाइलिश होने के साथ हल्की होती है।
मल्टी कलर चोकर
सोने के साथ इसमें कई तरह के स्टोन और मोतियों का काम किया गया है। इसके साथ मैचिंग रिंग और इयररिंग्स भी हैं। रिंग को सिर्फ डायमंड और गोल्ड से बनाया गया है।
डायमंड नैकलेस

मल्टी लेयर वाला ये डायमंड नैकपीस काफी खूबसूरत है। ऊपर की लेयर में बने डायमंड फ्लावर के डिजाइन इसको हेवी बना रहे हैं।
