आजकल मार्केट में तरह-तरह के Hair प्रॉब्लम्स के लिए विभिन्न हेयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं। लेकिन अगर बेसिक हेयर केयर प्रोडक्ट्स की बात की जाए तो इसमें शैम्पू व कंडीशनर का नाम लिया जाता है। आपको शैंपू व कंडीशनर की बोतल पर लिखा मिल जाए- हेयरफॉल रेस्क्यू या फिर एंटी-डैंड्रफ। अमूमन महिलाएं इन्हीं लेबल को पढ़कर अपनी हेयर प्रॉब्लम्स के अनुसार इन्हें खरीद लेती हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे हेयर प्रोडक्ट की बोतल को नोटिस किया है, जिस पर लिखा हो- सल्फेट फ्री।
शायद नहीं, आपको शायद पता ना हो, लेकिन अधिकतर हेयर प्रोडक्ट्स विशेष रूप से शैम्पू व कंडीशनर में सल्फेट्स को शामिल किया जाता है। यह आपकी स्कैल्प को क्लीन करने में मदद करते हैं। जिसके कारण हेयर प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनियां इसका इस्तेमाल करती हैं। लेकिन वास्तव में, यह आपके बालों को काफी डैमेज करते हैं और लगातार सल्फेट युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से कई तरह की हेयर प्रॉब्लम्स शुरू हो जाती हैं। जो चलिए आज हम आपको सल्फेट फ्री हेयर केयर रूटीन से होने वाले कुछ बेहतरीन लाभों के बारे में बता रहे हैं-
सल्फेट क्या है?

सल्फेट से बालों होने वाले फायदे व नुकसान के बारे में जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार यह क्या है और हेयर प्रोडक्ट्स में इन्हें शामिल क्यों किया जाता है। दरअसल, सोडियम लॉरेथ सल्फेट एक क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करते हैं। यह आपके बालों के साथ-साथ स्कैल्प की भी बेहतरीन तरीके से सफाई करते हैं। इतना ही नहीं, जब इन्हें शैम्पू आदि में शामिल किया जाता है तो यह एक बेहतरीन झाग भी पैदा करते हैं। जिसके कारण हेयर प्रोडक्ट्स कंपनियां इसे यूज करती हैं। लेकिन सल्फेट आपके बालों पर फायदा कम और नुकसान अधिक पहुंचाते हैं। दरअसल, यह आपके बालों पर हार्श होते हैं और बालों व स्कैल्प को क्लीन करने के साथ-साथ उसके नेचुरल ऑयल्स को भी छीन लेते हैं। इसलिए, सल्फेट फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
सल्फेट से बालों को क्या नुकसान होते हैं ?

सल्फेट बालों के लिए एक नहीं, बल्कि कई तरह से नुकसानदायक है। इतना ही नहीं, यह कई तरह की हेयर प्रॉब्लम्स की वजह भी बन सकता है। जैसे-
- सल्फेट स्कैल्प से गंदगी व अतिरिक्त तेल को क्लीन करने के साथ स्कैल्प के नेचुरल ऑयल का भी सफाया कर देता है, जिसके कारण बाल बेहद ही रूखे व बेजान नजर आते हैं।
- इतना ही नहीं, लगातार सल्फेट को यूज करने के कारण बाल कमजोर भी हो जाते हैं। जिससे हेयर फॉल की समस्या शुरू हो जाती है।
- हेयर फॉल की समस्या आगे चलकर स्पिल्ट एंड्स अर्थात् दोमुंहे बालों की परेशानी को भी जन्म देती है।
- जिन महिलाओं की स्कैल्प सेंसेटिव है, उन्हें तो सल्फेट युक्त हेयर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से काफी परेशानी होती है। स्कैल्प की प्रोटेक्टिव लेयर को नुकसान होने के साथ-साथ इसकी वजह से स्कैल्प में जलन, रेडनेस और खुजली होने लगती है।
- अगर आपने बालों में कलर करवाया है तो भी सल्फेट युक्त शैम्पू का इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसानदायक होगा। सल्फेट युक्त हेयर प्रोडक्ट्स बालों को क्लीन तो करते हैं, लेकिन अपने स्ट्रिपिंग नेचर के कारण वह बालों के कलर पर विपरीत प्रभाव डालते हैं। ऐसे हेयर्स की महिलाओं को विशेष रूप से कलर्ड हेयर के लिए बनाए गए हेयर प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
- लगातार सल्फेट युक्त शैम्पू का इस्तेमाल करने का एक नुकसान यह भी होता है कि यह बालों को समय से पहले ही सफेद करना शुरू कर देते हैं। इसलिए अगर आप अपने बालों से प्यार करते हैं तो इनसे दूरी बनाएं।
बालों को सल्फेट फ्री कैसे बनाएं?

अब सवाल यह उठता है कि बालों को सल्फेट फ्री कैसे बनाया जाए। इसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आपको बस कुछ बातों का ध्यान देना होगा।
- सबसे पहले तो आप जब भी किसी हेयर प्रोडक्ट विशेष रूप से शैम्पू या कंडीशनर को खरीदें तो यह अवश्य चेक करें कि उस पर सल्फेट फ्री लेबल है या नहीं। अगर नहीं, तो आप पैक के पीछे इंग्रीडिएंट्स को एक बार अवश्य पढ़ें। अगर उसमें सल्फेट होगा तो आपको एसएलएस, एसएलइसी या एएलएस आदि लिखा नजर आएगा।
- अगर आपको यह समझने में समस्या हो रही है कि शैम्पू में सल्फेट है या नहीं, तो ऐसे में आप प्लांट बेस्ड शैंपू का उपयोग करें। इस तरह के शैम्पू नेचरुल और सल्फेट फ्री होते हैं।
- अगर आपको आसानी से प्लांट बेस्ड शैम्पू नहीं मिल रहा है तो आप खुद घर पर भी इसे बेहद आसानी से बना सकती हैं।
घर पर सल्फेट फ्री शैम्पू कैसे बनाएं?

घर पर सल्फेट फ्री शैम्पू बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता होगी।
आपको चाहिए-
- एक चौथाई कप डिस्टिल्ड वाटर
- एक चौथाई कप कैस्टाइल साबुन
- 1 चम्मच जोजोबा का तेल
- मापने वाला कप
- व्हिस्क/चम्मच
- प्लास्टिक की बोतल
- फ़नल
- सुगंध के लिए एसेंशियल ऑयल
सल्फेट फ्री शैम्पू बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में एक चौथाई कप डिस्टिल्ड वॉटर डालें।
- अब डिस्टिल्ड वाटर में एक चौथाई कप कैस्टाइल सोप डालें।
- इन दोनों सामग्रियों को एक साथ फेंटते हुए अच्छी अच्छी मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण में एक चम्मच जोजोबा तेल मिलाएं।
- अगर आप अपने सोप को बाजार की तरह सुंगधित बनाना चाहती हैं तो इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं।
- वैसे बालों व स्कैल्प के लिए टी ट्री ऑयल काफी अच्छा माना जाता है।
- अब एक बार इन्हें फिर से मिक्स कर दें।
- अब बाउल की सामग्री को प्लास्टिक की बोतल में डालने के लिए फ़नल का उपयोग करें।
- आपका होममेड सल्फेट फ्री शैम्पू बनकर तैयार है।
