अपने बालों के टैक्सचर के अनुसार चुने शैम्पू

यह हमेशा ध्यान दें कि अपने बालों के समस्याओं के अनुसार ही शैम्पू का चुनाव करें। हम यह गलती करते हैं कि हम अपने बालों के अनुसार शैम्पू का चुनाव नहीं करते हैं। जिसका परिणाम बालों का रूखा और बेजान होना होता है।

डायरेक्ट शैम्पू न इस्तेमाल करें

अगर आप डायरेक्टली शैम्पू को निकालकर इस्तेमाल करती हैं, तो ध्यान दें कि हमेशा इस्तेमाल से पहले शैम्पू में 3-4 बूंद पानी के मिला लें। इससे ये आपके स्कैल्प पर अच्छी तरह लग सकेगा। शैम्पू के डायरेक्ट इस्तेमाल से यह आपके पूरे बालों में नहीं लग पाता है और इससे आपको सही रिज़ल्ट भी मिलेगा।

इसे दो बार अप्लाई करें

अगर आपको लग रहा है कि बालों की गंदगी एक बार में नहीं निकल पा रहा है, तो शैम्पू का दो बार इस्तेमाल करें। शैम्पू को लगाकर उंगलियों से स्कैल्प की दो मिनट तक हल्की मसाज करें। ध्यान रहे कि नाखूनों से रगड़कर साफ करने की गलती न करें।

शैम्पू करते वक्त बालों को ना मोड़े

हमेशा हम बालों को धोते वक्त बोलों को मोड़ देते हैं, इससे ना सिर्फ बाल टूटेंगे, बल्कि इससे शैम्पू करने के बाद बाल ड्राय नज़र आने लगते हैं। जबकि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए बालों को मोड़कर धोने की जगह इसे स्ट्रेट ही शैम्पू से धोना चाहिए।

ठंडे पानी का इस्तेमाल करें

ध्यान रहे कि हमेशा बालों को ठंडे पानी से ही बालों को शैम्पू करें। अगर आप धो भी रही हैं, तो बालों को पहले गुनगुने पानी से धोकर गीला कर लें। इससे आपके स्कैल्प के पोर्स और हेयर क्यूटिकल्स खुल जाएंगे और शैम्पू इनकी सफाई आसानी से कर पाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि शैम्पू करने के लिए कभी गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। इससे आपके बालों के नैचुरल ऑयल निकल जाते हैं और बाल रूखे हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें

DIY: स्कैलप स्क्रब के साथ बालों को बनाएं स्वस्थ और मुलायम

DIY: शिकाकाई से करें बालों की देखभाल

DIY: बालों को लम्बे और मुलायम बनाएं

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।