Sandwich sneakers : आमतौर पर बाजार में निकलते ही हमें नए ट्रेंड के जूते देखने को मिल जाते हैं। मगर इस बार एक खास किस्म के जूते लोगों को खूब लुभा रहे हैं। कुछ लोग इसे देखकर सैंडविच तो कुछ बर्गर कहकर पुकार रहे हैं। 8500 रूपये की कीमत के इन जूतों पर लटकते हुए चीज़, सलादपत्ते, मीट और टमाटर.प्याज़ की स्लाइसेज़ को देख हर कोई मुस्कुरा रहा है। इस जूते का लुक देखने में हूबहू सैंडविच जैसा लगता है। इन दिनों इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहे इन जूतों को पहनने के लिए लोग खासे उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इंटरनेट की दुनिया में ये जूते डेली सेंडविच प्लेट फार्म स्नीकर के नाम से मशहूर हो चुके हैं। प्लेटफॉर्म हील वाले इन जूतों को डॉल्स किल ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है और अब तक इसे 3,8 मिलियन फॉलोअर्स ने देख लिया है।
Sandwich sneakers : 8500 रूपये की कीमत के सलाद पत्ते वाले जूते, खूब बिक रहे हैं ऑनलाइन
