Toothpaste to Clean Shoes: स्नीकर्स हम सभी की फुटवियर वार्डरोब में होते ही हैं। अमूमन हम इन्हें कई तरह के आउटफिट के साथ पहनना पसंद करती हैं। ये ना केवल बेहद कंफर्टेबल फील करवाते हैं, बल्कि हमारे स्टाइल को भी एन्हान्स करते हैं। चाहे आप एक रिलैक्स मूड में हों या फिर बाहर घूमने का प्लान किया हो, स्नीकर्स आपके लिए एक परफेक्ट च्वॉइस साबित हो सकते हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि स्नीकर्स आपके स्टाइलिंग गेम को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाते हैं। लेकिन अगर स्नीकर्स गंदे हों तो वो आपके स्टाइलिंग गेम को बिगाड़ भी सकते हैं।
अमूमन हम सभी स्नीकर्स को साफ करने के लिए तरह-तरह के मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके बाथरूम में मौजूद टूथपेस्ट स्नीकर्स को आसानी से साफ कर सकता है। दरअसल, टूथपेस्ट में हल्के एब्रेसिव और क्लीनिंग एजेंट होते हैं, जो स्नीकर्स को साफ करने में काफी मदद करते हैं। इसकी मदद से आप अपने स्नीकर्स की बेहद आसानी से दोबारा चमका सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि स्नीकर्स की सफाई करने के लिए आप टूथपेस्ट को किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं-
स्नीकर्स क्लीनिंग में टूथपेस्ट क्यों काम करता है
अगर आप घर पर आसानी से स्नीकर्स को साफ करना चाहती हैं तो ऐसे में टूथपेस्ट काफी काम आ सकता है। दरअसल, टूथपेस्ट में कुछ ऐसे ज़रूरी तत्व होते हैं जो आपके स्नीकर्स को अच्छे से साफ़ करते हैं। दरअसल, टूथपेस्ट का हल्का एब्रेसिव होता है, जो जूते की सतह से मिट्टी और गंदगी हटाती हैं। साथ ही, यह जूतों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है। साथ ही, टूथपेस्ट में डिटर्जेंट भी होता है, जो दाग-धब्बों को तोड़कर जूते से हटाने में मदद करता है। वहीं, अगर आपका व्हाइटनिंग टूथपेस्ट है तो यह सफेद हिस्सों जैसे रबर के सोल या कैनवास को भी चमका सकता है।
स्नीकर्स साफ करने के लिए क्या-क्या चाहिए
- सफेद व नॉन-जेल टूथपेस्ट
- पुराना टूथब्रश
- पानी का बर्तन
- साफ़ कपड़ा या स्पंज
- माइल्ड सोप
- अतिरिक्त सफेदी के लिए बेकिंग सोडा
टूथपेस्ट से स्नीकर्स को किस तरह साफ करें
- सबसे पहले जूतों से लेस और इनसोल्स निकालकर अलग से साफ़ कर लें।
- अब आप सूखे टूथब्रश या कपड़े से जूतों की सतह पर मौजूद ढीली गंदगी और धूल साफ़ कर लें।
- अब थोड़ा सा मटर के दाने जितना सफेद टूथपेस्ट ब्रश पर लेकर दाग-धब्बों वाले हिस्सों पर गोल-गोल धीरे से मलो। खासकर सोल, सफेद कपड़े वाले हिस्से और स्कफ मार्क्स पर अतिरिक्त ध्यान दें।
- अब आप इसे 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि टूथपेस्ट के क्लीनिंग एजेंट दागों को तोड़ सकें।
- अब एक गीला कपड़ा या स्पंज लेकर टूथपेस्ट को धीरे-धीरे साफ़ कर दो। कपड़े को बार-बार क्लीन करना चाहिए ताकि स्नीकर्स पर मौजूद सारा टूथपेस्ट आसानी से हट जाए।
- अगर स्नीकर्स पर दाग ज़्यादा जिद्दी हों तो फिर से टूथपेस्ट लगाकर साफ़ करो। अगर आपकोज्यादा सफेदी चाहिए तो टूथपेस्ट में थोड़ा बेकिंग सोडा मिला के इस्तेमाल करो।
- ध्यान दें कि साफ करने के बाद स्नीकर्स को धूप में न सुखाओ, वरना पीले पड़ सकते हैं। इसे छाया वाली जगह या अच्छी हवा वाले स्थान पर सूखने दें।
