बालों की फ्रिजीनेस को दूर कर देंगे ये 4 तेल, Step By Step ऐसे करें इस्तेमाल दिखेंगे शाइनी और सिल्की बाल: Oils for Frizzy Hair
best oils to control frizziness for smooth and shiny hair know how to apply step by step

Overview: बालों की frizziness को दूर कर देंगे ये 4 तेल

Best Oils To Control Frizzy Hair: हर महिला को अपने हेयर टाइप के हिसाब से ही बालों की केयर करनी चाहिए। हर तरह के बालों के लिए अलग-अलग तेल को अच्छा माना जाता है।अगर आप बाल बहुत ड्राई हैं, तो आपको नमी देने वाले तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं, ऑयली स्कैल्प और बाल होने पर आपको थोड़ा लाइटवेट ऑयल्स का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप बालों की सही से केयर नहीं करते, तो इससे बाल दोमुंहे और फ्रिजी हो सकते हैं।

Best Oils To Control Frizzy Hair: हर महिला को अपने हेयर टाइप के हिसाब से ही बालों की केयर करनी चाहिए। हर तरह के बालों के लिए अलग-अलग तेल को अच्छा माना जाता है।अगर आप बाल बहुत ड्राई हैं, तो आपको नमी देने वाले तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं, ऑयली स्कैल्प और बाल होने पर आपको थोड़ा लाइटवेट ऑयल्स का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप बालों की सही से केयर नहीं करते, तो इससे बाल दोमुंहे और फ्रिजी हो सकते हैं।

ऐसे में आपको अपने बालों की खास केयर करनी चाहिए। आज हम आपको ऐसे नॉन स्टिकी तेलों के बारे में बताएंगे, जो आपके बालों को शाइनी दिखने में मदद करेंगे और उनकी फ्रिजीनेस को कम करेंगे। आइए जानें ऐसे तेल के बारे में…….

Also read: यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं Akshara Singh के ये कैजुअल आउटफिट्स: Akshara Singh Trendy Outfits

बादाम का तेल

स्टेप 1: विटामिन और कई पोषक तत्वों से भरपूर बादाम का तेल बालों को पोषण देता है। इसके इस्तेमाल से बालों की खोई हुई शाइन भी वापिस आती है।
स्टेप 2: इसके लिए इस तेल में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे जड़ से लेकर बालों की एंड तक अच्छे से अप्लाई करें। इसे रातभर बालों पर लगा रखें।
स्टेप 3: सुबह किसी भी माइल्ड, कैमिकल फ्री शैंपू की मदद से बालों को साफ कर लें। शैंपू को सीधे बालों पर न लगाएं, इसे पानी में घोलकर बालों पर अप्लाई करें।
स्टेप 4: ऐसा हफ्ते में 3 बार करने से आपके बाल फिर से चमक जाएंगे।

जोजोबा ऑयल

स्टेप 1: जोजोबा ऑयल बालों से लेकर स्कैल्प तक को पोषण देता है। इसके इस्तेमाल से आपकी बालों से जुड़ी सभी तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं।
स्टेप 2: इस तेल को बालों पर अच्छे से 3 घंटे के लिए अप्लाई करें। इसके बाद टॉवल को गरम पानी में भिगोकर निचोड़ लें। इसे बालों पर अच्छे से लेपटकर 10 मिनट रखें।
स्टेप 3: अब बालों को नेचुरल शैंपू से धोएं। हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से बालों की फ्रिजीनेस खत्म हो जाएगी।

आर्गन ऑयल

स्टेप 1: विटामिन और फैटी एसिड्स से भरपूर आर्गन ऑयल को बालों की फ्रिजीनेस के लिए सबसे बेस्ट माना गया है। इससे बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है।
स्टेप 2: इस तेल को हेयर वॉश करने से 2 घंटे पहले बालों पर लगाएं। इसे लगाने के बाद हल्के हाथों से स्कैल्प की मालिश करें।
स्टेप 3: अब शैंपू और कंडीशनर की मदद से बालों को धो लें। इसे हफ्ते में 2 बार जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे।

नारियल का तेल

स्टेप 1: फ्रैक्शनेटेड नारियल तेल नॉर्मल नारियल तेल के मुकाबले काफी हल्का होता है। ये बालों पर प्रोटेक्टिल लेयर तैयार करता है और डैमेज बालों को फिर से रिपेयर भी करता है।
स्टेप 2: इस तेल को हल्का का गुनगुना कर लें। अब इसे बालों पर और फ्रिजी एंड्स पर अच्छे से भरकर लगाएं।
स्टेप 3: 2 घंटे इसे बालों पर रखने के बाद अच्छे से सल्फेट फ्री शैंपू की मदद से हेयर वॉश करें और लास्ट में नीचे के बालों पर कंडीशनर भी लगाएं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...