निक्की कुमारी
Lifestyle
अक्षरा सिंह के डेली वियर्स को आप भी रिक्रिएट करके कहर मचा सकती हैं। अगर आप एक यंग गर्ल हैं, तो आपको अक्षरा के लेटेस्ट कैजुअल लुक्स से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। आइए देखें अक्षरा के लेटेस्ट डेली वियर आउटफिट्स....
अगर आप अपनी सादगी के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आपको अक्षरा के इस लुक को रिक्रिएट करना चाहिए। सिंपल फ्लोरल पर्पल कलर के फुल स्लीव क्रॉप टॉप के साथ एक्ट्रेस ने पर्पल कलर के मैचिंग कारगो पैंट्स कैरी किए हैं।
पर्पल फ्लोरल क्रॉप टॉप
अगर आप एक कॉलेज या ऑफिस गर्ल हैं, तो आपके लिए अक्षरा का ये लुक बेस्ट रहेगा। प्रिंटेड शर्ट को उन्होंने बहुत ही खूबसूरती के साथ ब्लैक इनर और पैंट्स के साथ स्टाइल किया है। साथ में स्पोर्ट्स शूज एक्ट्रेस के लुक में चार-चांद लगा रहे हैं।
व्हाइट एडं ग्रीन प्रिंटेड शर्ट
अगर आप दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना रही हैं, तो आप इस तरह की लाइम ग्रीन ओवरसाइज ड्रेस को अपने कलेक्शन का हिस्सा बना सकती हैं। इसे पहनने के बाद आप सुपरहॉट और स्टाइलिश दिखने वाली हैं।
लाइमग्रीन शॉर्ट ड्रेस
क्यूट दिखना चाहती हैं, तो आपको एक्ट्रेस की इस ड्रेस से इंस्पीरेशन जरूर लेनी चाहिए। इसे पहनने के बाद हर किसी की नजर आप पर ही होगी। हर कोई आपकी ही तारीफ करेगा।
वीनेक फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस
लीफ डिजाइन वाली ये ऑरेज शॉर्ट ड्रेस अक्षरा पर बहुत ही खूबसूरत लग रही है। इसमें एक्ट्रेस कमाल की दिख रही हैं। इसके साथ उनका क्यूट सा हेयरस्टाइल भी खूब जच रहा है।
ऑरेंज वनहैंड स्लीव शॉर्ट जंपसूट
अगर आप भी बॉर्बी डॉल जैसी क्यूट दिखना चाहती हैं और कॉलेज में सभी की अंटेंशन पाना चाहती हैं, तो आपको अक्षरा सिंह का ये आउटफिट अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए।
शॉर्ट पिंक मैक्सी ड्रेस
निक्की कुमारी
ट्रेंड में हैं ये मेकअप लुक्स, वेडिंग सीजन में ऐसे करें Step By Step रिक्रिएट: Makeup For Wedding