निक्की कुमारी
lifestyle
आज हम आपको अलग-अलग तरह के क्लासी मेकअप लुक्स के बारे में बताएंगे, जिनको आप खुद ही घर पर रिक्रिएट कर सकती हैं। आइए अपनी स्टाइल गाइड से जानिए स्टेप बाय स्टेप वेडिंग मेकअप करने का तरीका....
मेटेलिक मेकअप लुक आजकल काफी ट्रेंड में है। इसे आप खुद से ही घर पर रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए पहले प्राइमर लगाएं। अब अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन लगाएं।
मेटेलिक मेकअप लुक
फेस को कंटूर करें। इसके बाद न्यूड शेड वाला ब्लश और न्यूड लिपस्टिक अप्लाई करें। मेटेलिक-फ़िनिश आईशैडो को चुनें और उसे अपनी आंखों पर अच्छे से अप्लाई करें। आंखों पर मस्कारा और हल्का का काजल स्मच करके अप्लाई करें।
मेटेलिक लुक के स्टेप्स
सॉफ्ट स्मोकी मेकअप आजकल काफी ट्रेंड में है। ये स्मोकी मेकअप की तरह बहुत ज्यादा बोल्ड नहीं होता। ये स्मोकी स्टाइल मेकअप का लाइट वर्जन है। सबसे पहले प्राइमर लगाएं।
सॉफ्ट स्मोकी मेकअप
अपनी स्किन टोन से एक टोन ऊपर के शेड का फाउंडेशन अप्लाई करें। अब चेहरे पर ब्लड का इस्तेमाल करें। लूज पाउडर लगाएं। अब बारी है आंखों की। ग्रे आईशैडो लें और उससे आंखों पर स्मोकी इफैक्ट तैयार करें।
सॉफ्ट स्मोक के स्टेप्स
अगर आप भीड़ में भी सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आपको ग्लोबली ट्रेंड ग्लिमर और शिमर मेकअप लुक से इंस्पीरेशन जरूर लेनी चाहिए। इस मेकअप लुक को रिक्रिएट करना सबसे आसान है। ये आपको एक नेचुरल लुक देगा।
ग्लिमर और शिमर मेकअप लुक
मैट फिनिश वाला फाउंडेशन अप्लाई करें। चेहरे की अच्छे से कंटूरिंग करें। आंखों पर बेसिक न्यूड शेड का कोई भी आईशैडो अप्लाई करें। अब इसे शिमरी लुक देने के लिए ग्लिटर अप्लाई करें। ब्लश लगाने के बाद फेस को हाइलाइटर से हाइलाइट करें।
ग्लिटर मेकअप के स्टेप्स
निक्की कुमारी
Chetna Pande ने व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में पानी में लगाई आग, देखें तस्वीरें: Chetna Pande Photos