ट्रेवल
जरूरी ट्रेवल एप्‍स Credit: istock

Best Travel Apps- टेक्‍नोलॉजी ने हमारे दैनिक जीवन को इतना आसान बना दिया है कि आप बस एक एप के जरिए किसी भी चीज को मिनटों में हासिल कर सकते हैं। फिर चाहे राशन ऑर्डर करना हो या फ्लाइट का टिकट सब घर बैठे आसानी से हो जाता है। यदि आप ट्रेवल के दीवाने हैं या वीकेंड पर छोटी सी ट्रिप प्‍लान कर रहे हैं तो कुछ खास एप डाउनलोड कर सकते हैं। जो न केवल सफर में आपका मार्गदर्शन करेंगे बल्कि स्‍मार्ट ट्रीप भी प्‍लान करने में आपकी मदद कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही महत्‍वपूर्ण एप्‍स के बारे में जो ट्रेवल के दौरान आपके फोन में मुख्‍य रूप से होने चाहिए।

लाइव ट्रैकर

ट्रेवल में अपनाएं ये एप्‍स
Live Tracker Apps

लाइव ट्रैकर एक ऐसा एप है, जो ट्रेवल संबंधी हर जानकारी का पूरा लेखाजोखा रखता है। ये एप आप आसानी से गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड़ कर सकते हैं। लाइव ट्रैकर एप के जरिए आप अपना रूट, अपने रुकने की जगह और यहां तक कि आप कौन-कौन सी फोटोज क्लिक कर चुके हैं, इसकी जानकारी भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

पैकिंग एप

ट्रे‍वलिंग
Travel Packing Apps

पैकिंग एप के जरिए पैकिंग के दौरान होने वाली समस्‍याओं से बचा जा सकता है। इस एप में आपके आने-जाने की तारीख, गति‍विधियां और घटनाओं के अलावा पैकिंग लिस्‍ट भी मुहैया कराता है। पैकिंग एप आपको बताता है कि ट्रेवल के दौरान आपके बैग में क्‍या-क्‍या जरूरी सामान होना चाहिए और कितनी क्‍वांटिटी में होना चाहिए। ये एप एक पूरी चेकलिस्‍ट तैयार करके देता है।

यह भी देखे-होली खेलने से पहले स्किन का इन 5 तरीकों से करें देखभाल

ट्रांसलेशन एप

ट्रे‍वलिंग
Translation Apps

यदि आप किसी विदेश टूर पर जा रहे हैं तो ट्रांसलेशन एप आपकी काफी मदद कर सकता है। अधिकतर देशों में अंग्रेजी भाषा की अपेक्षा उनकी अपनी भाषा अधिक बोली जाती है। जिसे समझने के लिए आपको गूगल ट्रांसलेशन की आवश्‍यकता पड़ सकती है। ऐसे में गूगल ट्रांसलेशन आपके लिए बेहतर विकल्‍प हो सकता है। ये आपको 90 भाषाओं तक अनुवाद करने में मदद करेगा। इसमें आप शब्‍दों को टाइप कर सकते हैं, ड्रॉ कर सकते हैं और बोल कर भी ट्रांसलेट कर सकते हैं।

ट्रिप ऑर्गेनाइजर एप

ट्रे‍वलिंग
Travel Organizer Apps

ट्रिप ऑर्गेनाइजर एप से आपको यात्रा के दौरान कार्यक्रम बनाने में मदद मिलेगी। आपको इस एप में अपनी टिकट डिटेल, कार, होटल बुकिंग और खाने से संबंधित सभी डिटेल भरनी होगी। कुछ ही मिनटों में ये आपके लिए कार्यक्रम की पूरी डिटेल लिस्‍ट तैयार करके दे देगा। ये एप सफर में काफी मददगार साबित होता है।

करेंसी कन्‍वर्टर एप

ट्रे‍वलिंग
Travel Currency App

ये एक उपयोगी एप है जो आपकी बहुत मदद कर सकता है। जब आप खरीददारी कर रहे हों, दर्शनीय स्‍थल देख रहे हों या फिर किसी पार्टी के लिए पैसे खर्च करने हो, ये एप अंजान देश में आपकी पैसों से संबंधित मदद कर सकता है। ये एप दुनियाभर से 180 मुद्राओं तक परिवर्तित करता है। आप इसे ऑफलाइन भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये एप आप प्‍लेस्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

लोकल फूड प्‍लेस एप

ट्रे‍वलिंग
Food App

अंजान शहर या देश में लोगों को खाने से संबंधित अच्‍छी जगहों के बारे में कम जानकारी होती है। आजकल जोमैटो और स्‍वीगी जैसे कई एप हैं जो यात्रा के दौरान आपकी मदद कर सकते हैं। ये एप आपको अच्‍छा रेस्‍तरां चुनने में तो मदद करते ही हैं साथ ही ऑनलाइन ऑडर्र, टेबल रिजर्वेशन और कैशलेस पेमेंट जैसी उपयोगी सुविधाएं भी प्रोवाइड कराते हैं। इन एप्‍स के जरिए आप उस जगह का लोकल फूड भी इंज्‍वाय कर सकते हैं।

वाईफाई फाइंडर

ट्रेवल में मददगार ये एप्‍स
Travel Wifi App

आज के दौर में वाईफाई सबसे अहम और महत्‍वपूर्ण हो गया है। बिना वाईफाई के आप इन एप्‍स का इस्‍तेमाल भी नहीं कर पाएंगे। इसलिए सबसे पहले वाईफाई फाइंडर एप को डाउनलोड करें ताकि सभी एप्‍स को सुचारू रूप से चलाया जा सके। इस एप के जरिए आप जिस क्षेत्र में हैं, उस क्षेत्र में एक फ्री वाईफाई हॉटस्‍पॉट ट्रैक करें। ये एप वाई-फाई को आसानी से ट्रैक कर सकता है।

Leave a comment