देर रात अकेले ट्रैवल करती हैं, तो ये ज़रूरी बातें जान लें
हमारे इस आर्टिकल में हम आपको महिलाओ के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स बताने वाले हैं, जिससे महिलाएं देर रात तक सेफ्टी के साथ ट्रेवल कर पायेगी। तो जानते है, इसके बारे में विस्तार से।
Travel Saftey Tips: अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं देर रात तक सफर करती है, ऐसे में बहुत बार ऐसा होता है कि वह टैक्सी ड्राइवर से डर जाती हैं या तो कई बार वह सुनसान सड़क पर अकेली जा रही होती है तो सड़क को देखकर डर जाती हैं। महिलाओं की सेफ्टी को लेकर अक्सर हम लोग परेशान होते रहते है और नए नए तरीके खोजने मे लग जाते है कि कैसे महिलाएं देर रात तक सफर करते समय सुरक्षित रह सकती है। सरकार भी इस चीज को लेकर प्रयासों में लगी हुई है। हमारे इस आर्टिकल में हम आपको महिलाओ के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स बताने वाले हैं, जिससे महिलाएं देर रात तक सेफ्टी के साथ ट्रेवल कर पायेगी, तो जानते है इसके बारे में विस्तार से।

- जब आप ऑफिस से निकले तो निकलते ही अपने घर वालों को फोन करके सुचित कर दें। ताकि उन्हें आपके ऑफिस से निकलने का समय पता हो।
- आप अपना लोकेशन अपने परिवार के किसी भी सदस्य को व्हाट्सप्प के माध्यम से शेयर करें।
- यदि आप किसी कैब से ट्रेवल कर रही हैं तो आप उस कैब ड्राइवर का नंबर और गाडी के नंबर की डिटेल अपने घर वालों को भेज दे।
- कभी भी अकेले किसी सुनसान रास्तों से ना जाएं कोशिश करें की ऐसी नौबत आये तो किसी रिश्तेदार या दोस्त से सहायता मांग ले।
- यदि किसी कारणवश आपको जाना भी पड़े तो रास्ते में जैसे ही कुछ अटपटा या अजीब लगे तो आप तुरंत शोर मचा दे।
- यदि आपको किसी भी प्रकार का खतरा महसूस हो तो आप तुरंत वुमन हेल्पलाइन नंबर 1091 पर संपर्क करें।
- जब आप ऑफिस से निकलने वाली हो तो देख ले कि फ़ोन चार्ज है या नहीं। यदि न हो तो पहले फोन को फुल चार्ज कर लें।
- यदि आपको ऐसा लग रहा है कि ड्राइवर गलत रास्ते पर ले जा रहा है तो उसे उसी समय टोक दे और वह नहीं सुनता है, तो तुरंत पुलिस की सहायता ले।
सफर करते समय इन चीजों को हमेशा साथ रखें

- डिफेंस पेपर स्प्रे को आप हमेशा अपने पर्स में रखे।
- आप चाहे तो इलेक्ट्रिक शॉक वाली गन भी साथ में रख सकती है।
- इसके अलावा छोटी सेफ्टी रोड भी आपको अपने साथ रखनी चाहिए। यह दूसरो से आपकी सेफ्टी के लिए काफी जरूरी होती है।
- स्मॉल साइज नाइफ भी एक अच्छा ऑप्शन है आपकी सेफ्टी के लिए।

आपको सफर करते समय एक बात का और ध्यान रखना है, कि यदि आप भी देर रात ट्रेवल कर रही हैं, तो कोई भी सोने चांदी के सामान जैसी महंगी चीज ना पहनेंस क्योंकि यह चोरों को निमंत्रण देना होगा और कई बार रात में चोर इसी फिराक में घूमते रहते हैं। अगर किसी की नजर आपकी कीमती चीजों पर पड़ गई, तो यह आपके लिए परेशानी वाली बात हो जाएगी। अगर आप लेट नाईट शिफ्ट वाली जॉब कर रही है, तो आपको कंपनी में बात करनी चाहिए कि कंपनी की गाड़ी द्वारा ही आपको घर छोड़ा जाए। इस तरह से आप इन चीजों को फॉलो करके लेट नाईट सफर करते समय खुद को सुरक्षित रख सकती है।
