होली की तैयारी स्किन केयर के साथ
होली के मौके पर कई लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की खुशियां सेलेब्रेट करते हैं। अगर आप भी इस मौके पर रंगों से होली खेलते हैं, तो अपनी स्किन को जरूर सुरक्षित रखें। इसके लिए आप कुछ जरूरी उपायों की मदद ले सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ असरदार उपायों के बारे में-
Holi Skin Care: होली खुशियों के रंगों से भरा त्योहार होता है। इस मौके पर हर व्यक्ति एक-दूसरे को रंग लगाकर अपनी खुशियां व्यक्त करते हैं। साथ ही रंग लगाने के दौरान काफी ज्यादा मस्ती करते हैं। होली में रंग लगाना खुशी को व्यक्त करने जैसा है, लेकिन कभी-कभी यह रंग आपकी खुशियों पर दाग लगा सकते हैं। दरअसल, मार्केट में इन दिनों कई तरह के केमिकलयुक्त कलर आ रहे हैं, जिसका उपयोग करने से स्किन पर कई तरह की समस्याएं होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में इन रंगों को चेहरे पर लगाने से बचना जरूरी है।
अगर आप हर किसी को रंग लगाने से मना नहीं कर पाते हैं, तो ऐसे में आपको पहले से इसकी तैयारी करने की जरूरत है। रंग की वजह से स्किन और बालों को नुकसान होने से बचाने के लिए आप कई तरह के घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं। आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे असरदार उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे होली के रंगों से स्किन की देखभाल की जा सकती है।
यह भी देखे-होली के मौके पर इन आइडिया संग रीस्टाइल करें आउटफिट्स
Holi Skin Care: स्किन और बालों पर अच्छी तरह से लगाएं तेल

अगर आप होली के रंगों से अपनी स्किन और बालों को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो ऐसे में तेल लगाना आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। तेल की मदद से आप अपनी स्किन को रूखी और बेजान होने से बचा सकते हैं। इससे आपकी स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज होती है। होली खेलने से पहले आप कई तरह का तेल जैसे- नारियल, बादाम, कैस्टर ऑयल इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन प्रोटेक्ट हो सकती है।
सनस्क्रीन लगाना न भूलें

होली खेलने से पहले कई लोग सनस्क्रीन लगाना भूल जाते हैं, ऐसे में आपकी स्किन पर टैनिंग की परेशानी हो सकती है। इस स्थिति से बचाव के लिए होली खेलने से पहले अपने चेहरे और स्किन के अन्य खुले हिस्से पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। सनस्क्रीन न सिर्फ आपको हानिकारक यूवी किरणों से बचाव कर सकती है, बल्कि इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज भी होती है। ऐसे में आपको रंग को छुड़ाना आसान हो जाता है।
रंग खेलने से पहले बर्फ का करें इस्तेमाल

होली के मौके पर रंग खेलने से पहले आप बर्फ का प्रयोग कर सकते हैं। बर्फ के इस्तेमाल से स्किन के रोम छिद्रों को बंद किया जाता है, जिससे गंदगी आपकी स्किन के अंदर प्रवेश नहीं कर पाती है। इसके लिए होली खेलने से करीब 10 मिनट पहले स्किन की बर्फ के टुकड़ों से मसाज करें। इससे आप रंगों से होने वाले नुकसान से काफी हद तक बच सकेंगे।
नाखूनों पर लगाएं नेल पॉलिश

होली के रंगों की वजह से न सिर्फ आपकी स्किन खराब हो सकती है, बल्कि इसकी वजह से आपके नाखूनों का रंग भी फीका पड़ सकता है। ऐसे में इन रंगों से नाखूनों को बचाने के लिए होली खेलने से पहले अपने नाखूनों पर नेल पेंट जरूर लगाएं। नेल पेंट लगाने से आप अपने नाखूनों को काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही इससे नाखूनों के आसपास की स्किन भी सुरक्षित हो सकती है।
कपड़ों से स्किन को ढकें

होली खेलने के लिए अगर आप बाहर जा रहे हैं, तो कोशिश करें कि अपनी स्किन को कपड़ों से पूरी तरह के ढल लें। इस दौरान बाजू वाले कपड़े पहनें, ताकि जगह-जगह पर रंग फेंकने वालों से आप खुद को सुरक्षित रख सकें।
होली खेलने से पहले आप इन जरूरी बातों का ध्यान रखकर अपनी स्किन को सुरक्षित रख सकते हैं। इससे आप इस दौरान होने वाली कई तरह की समस्याओं से बच सकते हैं।