Curly Hair tips: ठंड का मौसम यूं तो हर किसी को बेहद अच्छा लगता है। ठंडी सुबह में गरमा-गरम चाय व कॉफी की चुस्कियां एक अलग ही आनंद देती हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर, यह ठंडी हवाएं आपकी स्किन और बालों पर अपना विपरीत प्रभाव छोड़ती हैं। जिसके कारण बालों में रूखेपन के कारण कई तरह की समस्याएं बढ़ने लगती हैं।
यूं तो विंटर का मौसम हर टाइप के हेयर के लिए थोड़ा परेशानी भरा होता है, लेकिन कर्ली हेयर की समस्याएं इस मौसम में बहुत अधिक बढ़ जाती हैं। मौसम में परिवर्तन के साथ-साथ आपको अपने हेयर केयर रूटीन में कुछ बदलाव करने होते हैं, ताकि कर्ली हेयर में फ्रिज़ को कम करके अधिक मैनेजेबल बनाया जा सके। तो चलिए आज हम आपको विंटर में कर्ली हेयर की देखभाल करने के कुछ आसान लेकिन बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपके भी बेहद काम आने वाले हैं-
कर्ली हेयर के लिए जरूरी है कंडीशनर

यूं तो कंडीशनर का इस्तेमाल हर स्किन टाइप की महिला के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन कर्ली हेयर के लिए यह बेहद ही आवश्यक हो जाता है, खासतौर से ठंड के दिनों में। सर्दियों के महीनों में कंडीशनर आपका सबसे अच्छा दोस्त है। आप हेयर वॉश के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करने के अलावा लीव-इन कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके बाल कर्ली हैं तो आपको अपने बालों को कुछ मॉइस्चराइजिंग लव अवश्य देना चाहिए। यह आपके बालों को नमी देने के साथ-साथ उसे मैनेजेबल बनाने में भी मदद करता है।
कर्ली हेयर के लिए स्टीम

स्टीम वास्तव में एक मॉइस्ट वाटर है और पानी बालों को नमी देता है, इसलिए शुष्क, नमी रहित सर्दियों की हवा के खिलाफ अपने बालों की केयर करने के लिए स्टीम लेना आवश्यक हो जाता है। बालों की बेहतर केयर के करने के लिए आप बालों में लीव-इन या मॉइस्चराइजिंग क्रीम के साथ स्टीम लें क्योंकि यह बालों को हाइड्रेट करेगा। साथ ही इससे आपको बार-बार व जल्दी-जल्दी कर्ली हेयर को वॉश करने की जरूरत महसूस नहीं होगी।
कर्ली हेयर के लिए कॉम्बिंग का तरीका

आपकी कॉम्बिंग का तरीका भी आपके बालों पर इफेक्ट डाल सकता है। कर्ली हेयर की महिलाओं को कभी भी सूखे बालों में कंघी या ब्रश नहीं करना चाहिए, लेकिन सर्दियों में यह समस्या और भी अधिक बढ़ जाती है। अगर आप अपने बालों को कॉम्ब करना चाहती हैं तो ऐसे में शॉवर के समय ऐसा करना यकीनन एक अच्छा विचार हो सकता है। साथ ही साथ अपने स्ट्रैंड का ख्याल रखते हुए आपको हमेशा ही चौड़े दांतों वाली कंघी का उपयोग करना चाहिए। वहीं, अगर आपके बाल सूखे हैं तो हल्का सा सीरम का इस्तेमाल करते हुए आप उंगलियों की मदद से बालों को सुलझाने की मदद करें।
कर्ली हेयर और हीट

कर्ली हेयर की महिलाएं अगर अपने बालों की सही तरह से केयर करना चाहती हैं तो यह बेहद आवश्यक है कि आप विंटर में हीट बेस्ड हेयर प्रोडक्ट्स को बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें। हील प्रोडक्ट्स आपके कर्ल को खराब कर देते हैं और आपके बालों को सुखा देते हैं। विंटर में जब पहले ही बालों में सूखेपन की समस्या बढ़ जाती है तो ऐसे में हीट का इस्तेमाल करना अधिक नुकसानदायक साबित हो सकता है।
कर्ली हेयर के एंड्स पर करें ऑयलिंग

विंटर के मौसम में आपके कर्ली हेयर पर्याप्त देखभाल मांगते हैं और इसलिए इस मौसम में बालों में नमी बरकरार रखने के लिए उन पर ऑयलिंग करना बेहद जरूरी होता है। खासतौर से, हेयर एंड्स पर ऑयलिंग अवश्य करनी चाहिए। दरअसल, बालों के सिरे जल्दी खराब हो जाते हैं जो बालों के टूटने या दोमुंहे होने का एक प्रमुख कारण है। इसलिए इन्हें मॉइश्चराइज रखें।
कर्ली हेयर के लिए चुनें सही प्रोडक्ट्स

आप अपने कर्ली हेयर पर किस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रही हैं, इसका व्यापक प्रभाव आपकी हेयर हेल्थ पर पड़ता है। अगर आप भी अपने कर्ली हेयर को पैम्पर करना चाहती हैं तो ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें, जिनमें फ्रुक्टोज, सोर्बिटोल, ग्लिसरीन और पैन्थेनॉल आदि होते हैं। इन्हें गर्मियों के लिए अच्छा माना जाता है, क्योंकि वे बालों को सूखा बनाते हैं।
कर्ली हेयर के लिए वाटर टेंपरेचर

आमतौर पर ठंड के मौसम में गर्म पानी का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है। लेकिन जब आप बालों को वॉश करते हैं तो आपको गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे कर्ली हेयर्स को नुकसान पहुंचता है। हमेशा बालों को धोने के लिए सामान्य या गुनगुने पानी का प्रयोग करें।
कर्ली हेयर को बचाएं हेयर फॉल से

विंटर में कर्ली हेयर्स अपेक्षाकृत अधिक तेजी से गिरते हैं। ऐसा कभी-कभी इसलिए भी होता है, क्योंकि महिलाएं विंटर में वुलन कैप आदि पहनती हैं, जो आपके कर्ल में एक फ्रिक्शन पैदा कर सकते हैं और इससे हेयर फॉल शुरू हो जाता है। इसके लिए एक अच्छा उपाय है कि आप साटन या सिल्क-लाइन वाली कैप को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। यह कैप और बालों में फ्रिक्शन को कम करने में मदद करेगा।
हेयर मास्क का करें इस्तेमाल

यह तो हम सभी जानती हैं कि विंटर में आपके कर्ली हेयर अतिरिक्त केयर व पोषण मांगते हैं। ऐसे में बालों को पैम्पर करने का एक आसान तरीका है कि आप हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। आप मार्केट से कर्ली हेयर के लिए मास्क खरीद सकती हैं या फिर इसे घर पर भी तैयार किया जा सकता है। यह हेयर मास्क ना केवल बालों को पोषण देते हैं, बल्कि उनमें नमी भी बनाए रखते हैं। जिसके कारण विंटर में भी आपके कर्ल्स बेहद खूबसूरत नजर आते हैं।
