Conditioner for curly hair India
Conditioner for curly hair India

आपको मार्केट में कई तरह के कंडीशनर मिल जाएंगे। लेकिन, अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से पैम्पर करना चाहती हैं तो इसका आसान तरीका है कि आप घर पर ही कर्ली हेयर के लिए कंडीशनर बनाएं। इससे बालों या स्कैल्प को कोई नुकसान नहीं होता है, जबकि नेचुरल इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करने से बालों को पोषण भी मिलता है। तो चलिए, जानते हैं होममेड Conditioner for curly hair India बनाने का तरीका।

बनाएं नारियल दूध और शहद का हेयर कंडीशनर

coconut milk conditioner diy

अगर आप अपने बालों को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ एक सॉफ्ट लुक देना चाहते हैं तो ऐसे में नारियल के दूध और शहद की मदद से हेयर कंडीशनर बनाया जा सकता है। जहां नारियल का दूध हेयर डैमेज को रिवर्स करने में मदद करता है, वहीं शहद इसे मॉइस्चराइज करता है।

  • 1 कप नारियल का दूध
  • 4 बड़े चम्मच शहद

ऐसे बनाएं हेयर कंडीशनर

  • हेयर कंडीशनर बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए एक बाउल में नारियल दूध और शहद को डालें।
  • अब आप इसे तब तक फेंटें जब तक वे अच्छी तरह से मिक्स न हो जाएं।
  • अपने बालों को शैंपू करने के बाद इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं।
  • 10 मिनट के लिए कंडीशनर को लगा रहने दें।
  • अंत में, ठंडे पानी से बालों को धो लें।

बनाएं अंडे का हेयर कंडीशनर

egg hair conditioner

अगर आपको कर्ली हेयर में रूखेपन व फ्रिजीनेस के कारण हेयर फॉल का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप अंडे का हेयर कंडीशनर बना सकते हैं। अंडे में प्रोटीन और अमीनो एसिड होते हैं जो आपके बालों को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ नेचुरल ऑयल्स को भी रिस्टोर करते हैं। साथ ही, इससे आपके कर्ल अधिक बाउंसी भी बनते हैं।

  • 2 बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल
  • 2 अंडे

ऐसे बनाएं हेयर कंडीशनर

  • एक बाउल में कैस्टर ऑयल और अंडे डालें और एक साथ फेंट लें।
  • इस मिश्रण को सूखे बालों पर लगाएं और शावर कैप पहन लें।
  • इसे एक घंटे के लिए लगा रहने दें।
  • अंत में आप बाल धो लें और ठंडे पानी से शैम्पू करें।
  • आप अंडे और कैस्टर ऑयल की मात्रा को अपनी हेयर लेंथ के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।

नींबू की मदद से बनाएं हेयर कंडीशनर

lemon hair conditioner

इस हेयर कंडीशनर को बनाने के लिए आपको नींबू के रस के अलावा जैतून के तेल और नारियल के दूध की जरूरत होगी। जहां जैतून का तेल और नारियल का दूध आपके कर्ली हेयर को मॉइस्चराइज करने और बालों की हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद करता है, वहीं नींबू का रस आपके बालों में फ्रिज को कम करने और कर्ल्स को मैनेज करने में मदद कर सकता है।

  • 2 चम्मच नींबू का रस
  • 2 चम्मच जैतून का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का दूध

ऐसे बनाएं हेयर कंडीशनर

  • सबसे पहले, एक कटोरी में नींबू का रस, जैतून का तेल और नारियल का दूध एक साथ मिलाएं।
  • अब, इसे सूखे बालों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब बालों को धो लें और फिर शैंपू कर लें।
  • याद रखें कि कर्ली हेयर पर रिवर्स वॉश तकनीक अधिक बेहतर तरीके से काम करती है।

बनाएं मेयोनीज का हेयर कंडीशनर

mayonnaise hair conditioner

अगर आपके बाल कर्ली हैं तो मेयोनीज से बेहतर दूसरा कोई इंग्रीडिएंट नहीं हो सकता। जहां एक ओर इसकी मदद से फ्रिज को मैनेज करने में मदद मिलती है, वहीं कर्ल को भी इससे डिफाइन किया जा सकता है।

  • तीन बड़े चम्मच मेयोनीज
  • आधा कप दही
  • 1 अंडे का सफेद भाग

ऐसे बनाएं हेयर कंडीशनर

  • इस कंडीशनर को तैयार करने के लिए आप एक बाउल में पहले मेयोनीज, दही और अंडे की सफेदी को डालें।
  • अब आप इन्हें एक साथ अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं।
  • शावर कैप लगाकर करीबन 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर बालों को वॉश करें।
  • अंत में बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

बनाएं केले और दूध का हेयर कंडीशनर

banana hair conditioner

केले में कई तरह के विटामिन, पोटेशियम और नेचुरल ऑयल्स होते हैं जो आपके बालों को मॉइस्चराइज करते हैं, इसे चमकदार बनाते हैं। इस हेयर कंडीशनर की खासियत यह है कि इससे हेयर ब्रेक्रेज को कम करने में मदद मिलती है।

  • 2 केला
  • 4-5 बड़े चम्मच दूध

ऐसे बनाएं हेयर कंडीशनर

  • सबसे पहले एक बाउल में केले को मैश करें और उसमें दूध डालें।
  • अब इसे तब तक मिलाएं जब तक आपको गाढ़ा पेस्ट न मिल जाए।
  • इसके बाद, पेस्ट को बालों की जड़ों से सिरे तक सूखने के लिए लगाएं।
  • शावर कैप लगाएं और इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अंत में बालों को गुनगुने पानी से धो लें और अपने बालों को शैम्पू कर लें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...

Leave a comment