Curly hair देखने में तो बहुत सुंदर लगते हैं, लेकिन इनकी देखभाल उतनी ही कठिन होती है। क्योंकि कभी ये बहुत ड्राई हो जाते हैं तो कभी इतने उलझ जाते हैं कि सुलझाना मुश्किल होता है। समस्या तब हो जाती है जब आपको अचानक से कहीं बाहर निकलना है या किसी पार्टी में जाना है तो इनको सजाने-संवारने में इतना समय लग जाता है कि आप परेशान होने लगती है।
आजकल तो लोग स्ट्रेटनिंग औऱ स्मूदनिंग का भी सहारा लेने लग गए हैं। लेकिन आज हम आपको घुंघराले बालों की देखभाल करने के कुछ आसान टिप्स देंगे जो आपके बेहद काम आने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं-
गीले बाल ही सुलझाएं

अपने कर्ली बालों को मैनेज करने के लिए आपके बाल जब हल्के गीले रहें तभी कंघी कर लें क्योंकि सूखने के बाद उनमें वॉल्यूम बढ़ जाता है। उसके बाद उन्हें सुलझाना मुश्किल भरा होता है।
बालों को खोलकर न सोएं

बता दें, कर्ली बालों को सोने से पहले पोनी बना लें। खोलकर सोने से बाल और उलझ जाते हैं। घुंघराले बालों को बांधकर सोने से इनकी क्वालिटी बनी रहती है।
टी-शर्ट से सुखाएं बाल

सबसे आसान टिप्स में ये टिप अगर अपने अपना ली तो अपने बाल भी कम उलझेंगे और बाल भी नहीं झड़ेंगे। बता दे, रेग्युलर टेरीकॉट का तौलिया यूज करने की बजाए आप अपने कर्ली बालों को सुखाने के लिए अपने टीशर्ट का इस्तेमाल कर सकती है। दरअसल, जब आप अपने बालों को शैंपू करके आएं तो गीले कर्ली बालों को टीशर्ट में अच्छी तरह से लपेट लें। इससे बाल फ्रिज-फ्री और स्मूथ रहेंगे और गुच्छेदार बनने की बजाए, नैचरल पैटर्न में कर्ली दिखेंगे।
ये ब्रश करें यूज

कर्ली बालों को सुलझाने के लिए आप नार्मल कंघे के बदले कर्ली बालों के लिए स्पेशली डिजाइन किए गए मोटे दांतों वाले ब्रश का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप हर बार बालों को धोने से पहले ब्रश से बालों को सुलझा लें क्योंकि इससे बाल सुलझे हुए तो रहेंगे।
ऐसे लगाए कंडिशनर

आपको ये सुनना बहुत ही अजीब लग रहा होगा कि सूखे बालों में कौन कंडीशनर लगता है। लेकिन बता दे, कर्ली बाल वालों के लिए ये टेक्नीक काफी अच्छी है। कर्ली बाल वालों को शैंपू से पहले सूखे बालों पर कंडिशनर लगाना चाहिए क्योंकि कर्ली बाल ड्राई होते हैं।
