Saree Draping Styles: साड़ी हमेशा से एक ऐसी खूबसूरत ड्रेस रही है, जो किसी भी महिला को ग्रेसफुल खूबसूरत और सेक्सी लुक देती है। आने वाले त्योहारों के मौसम के लिए आपने भी अपने लिए साड़ियां तो खरीद ली होंगी लेकिन उसको डिफरेंट तरफ से ड्रेप करने के बारे में आपको कोई आईडिया नहीं होगा। असल में साड़ी ड्रेप स्टाइल्स कई विभिन्न तरह के हैं, जिनमें आप बहुत ग्लैमरस दिख सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने समय-समय पर कई तरह से साड़ियों को ड्रेप किया है, जिनसे मदद लेकर आप अपनी साड़ी को डिफरेंट स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। इस तरह से आप निस्संदेह भीड़ में भी सबसे अलग दिखेंगी और लोगों की धड़कनें थम जाएंगी। इस आर्टिकल में हम कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के साड़ी लुक्स को लेकर आए हैं, जिनसे आपको डिफरेंट तरीके से साड़ी ड्रेप करने की आइडियाज आज मिल सकेंगे।
सोनम कपूर
सोनम कपूर को उनकी ड्रेसिंग स्टाइल और फैशन सेंस के बारे में जाना जाता है। वह हमेशा डिफरेंट तरह की ड्रेसिंग करती हैं, फिर चाहे वेस्टर्न हो या इंडियन। उनके साड़ी लुक भी काफी फेमस रहे हैं जिनमें से एक हम आपके लिए लेकर आए हैं। नेशनल हैंडलूम डे पर सोनम कपूर ने खादी लुक की एक बहुत ही खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिसका कलर ब्राउन था। इसके साथ उन्होंने ना सिर्फ मैचिंग ब्लाउज बल्कि मैचिंग लॉन्ग जैकेट भी पहना था। साड़ी के किनारे पतला गोल्डन कलर का बॉर्डर इस साड़ी को सिंपल लुक दे रहा है लेकिन इसके साथ जैकेट इस गाड़ी को ग्लैमरस और अट्रैक्टिव लुक देने में कामयाब रहा है। अनाविला ब्रांड की साड़ी को सोनम ने गोल्डन कलर की चिक और गोल्डन कलर के ही स्टड के साथ मैच किया हुआ है। आप अपनी किसी भी प्लेन साड़ी को इसी तरह से जैकेट के साथ मैच करके डिफरेंट लुक पा सकती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने दबंग 3 के प्रमोशन के समय इस साड़ी को पहना था, जो ब्लू और व्हाइट कलर के साथ ही चेक्स में है। साड़ी पर व्हाइट कलर की फ्लोरल डिजाइन भी बने हुए हैं और इस साड़ी की खासियत इसका ब्लाउज है। इसका ब्लाउज न सिर्फ फुल स्लीव में है बल्कि इसके स्लीव आगे से फ्लेयर में हैं। इस ब्लाउज का नेकलाइन भी डीप और साथ ही प्लंगिंग भी है। सोनाक्षी सिन्हा की इस साड़ी को मसाबा गुप्ता और सोनम कपूर की बहन प्रिया कपूर ने साथ में मिलकर डिजाइन किया है। सोनाक्षी ने साड़ी के साथ कोई नेकपीस नहीं पहना है बल्कि कानों में लंबे इयररिंग डाले हैं जो सिल्वर कलर में हैं। अगर आप त्योहारों के मौसम में गोल्डन कलर की ज्वेलरी पहन कर बोर हो चुकी है तो सोनाक्षी का यह लुक अपने साड़ी ड्रेप स्टाइल्स की लिस्ट में शामिल कर लीजिये।
माधुरी दीक्षित
इन दिनों की प्री ड्रेप की हुई साड़ियों का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। माधुरी ने इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए यह टील कलर की प्री ड्रेप साड़ी पहनी है। इस साड़ी पर स्ट्राइप बने हुए हैं साथ ही मरून और ऑरेंज कलर के छोटे-छोटे फ्लावर्स भी हैं। टील कलर की ही स्लीवलेस ब्लाउज पर मरून और ऑरेंज कलर की फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी इस प्रिंटेड साड़ी को स्मार्ट लुक दे रही है। वेस्ट लाइन पर मैचिंग कलर्स की एंब्रॉयडरी से बेल्ट जैसा डिजाइन बना हुआ है जिससे इसका ओवरऑल लुक बहुत बढ़ गया है। अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है लेकिन उसे पहनने के दौरान होने वाली परेशानी से आप बचना चाहती है तो माधुरी का या लुक आपके जरूर काम आएगा। मार्केट में इस समय इस तरह की कई प्री ड्रेप साड़ियां मिल रही हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद की एक साड़ी ले सकती हैं।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें फिल्मों में भले बहुत ज्यादा कामयाबी ना मिली हो लेकिन छोटे पर्दे पर रियालिटी शो की जज बनकर उन्होंने अलग तरह का मुकाम पाया है। शिल्पा पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर के विवाद में रही है लेकिन उसका प्रभाव उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर बिल्कुल नहीं करने दिया है। अगर आपको इंडो वेस्टर्न लुक बहुत पसंद है तो शिल्पा शेट्टी का यह साड़ी लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इसमें शिल्पा ने गोल्डन यलो कलर की साड़ी को उसी रंग की पैंट के साथ पहना है और साथ में वेस्ट बेल्ट भी कैरी किया है। स्लीक सी नेकपीस और हाथों में ढेर सारे बैंगल्स शिल्पा के इस लुक को कम्प्लीट करते हैं। अगर आपको इंडो वेस्टर्न लुक पसंद है तो शिल्पा शेट्टी के इस साड़ी लुक को आप ट्राई कर सकती हैं। यह लुक आपकी साड़ी ड्रेप स्टाइल्स की लिस्ट को और भी खूबसूरत बना देगा।
रवीना टंडन
रवीना टंडन ने भले ही फिल्मों को लगभग छोड़ ही दिया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह चमचमाती दुनिया से दूर रह रही हैं। अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर वह अक्सर कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं और उसमें से ही रवीना का यह साड़ी लुक हम आपके लिए लेकर आए हैं। रवीना का साड़ी ब्लैक, गोल्डन और सिल्वर कलर में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिख रही है। डिजाइनर नकुल सेन की यह साड़ी लाजवाब है लेकिन उनके अंदाज ने साड़ी को बहुत ही अलग और स्मार्ट लुक दिया है। फुल स्लीव और वी नेक के ब्लाउज के साथ रवीना ने इस साड़ी को पहनने के बाद अलग से गोल्डन कलर का वेस्ट बेल्ट यूज़ किया है, जो इस समय बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। कानों में हैंगिंग इयररिंग्स और एक हाथ में मोटे कड़े रवीना के इस लुक को एन्हैन्स कर रहे हैं।
चित्रांगदा सिंह
चित्रांगदा 45 की होने के बावजूद उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं, जितनी अपने करियर के शुरुआती समय में दिखती थी। यह साड़ी डिजाइनर ऋद्धि मेहरा की है, जो वर्टिकल लाइंस के साथ बेज कलर में है। बहुत ही पतले फैब्रिक में होने के बावजूद साड़ी कमाल दिख रही है, जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज भी है। ब्लाउज की नेक लाइन भी वी डीप में है लेकिन इसका स्लीव फुल है। ब्लाउज का लुक कुर्ती स्टाइल में है, जिसे चित्रांगदा ने बहुत सलीके से कैरी किया है। इस समय चल रहे फ्रेंड को ध्यान में रखते हुए चित्रांगदा ने मैचिंग वेस्ट बेल्ट का इस्तेमाल करते हुए इस साड़ी को इंडो वेस्टर्न लुक दे दिया है। अगर आपको चित्रांगदा का यह लुक बहुत पसंद आ रहा है, तो आप ऐसी साड़ी लें, जिसका ब्लाउज मैचिंग कलर और प्रिन्ट में हो। इसके साथ में मैचिंग कलर की वेस्ट बेल्ट का यूज करके आप अपने लुक को परफेक्ट कर सकती हैं। आप इस लुक को अपनी साड़ी ड्रेप स्टाइल्स की लिस्ट में जरूर रखें।
