कॉटन साड़ी को नए तरीके से पहनें
इन यूनिक ड्रेपिंग स्टाइल को अपनाकर आप कॉटन की साड़ी में खूबसूरत और स्टाइलिश लग सकती है।
Cotton Saree Draping: कई लोगों को हर मौसम में कॉटन के कपड़े ही पसंद आतीे हैं। कॉटन फैब्रिक में ज्यादातर महिलाओं की पसंद होती है खूबसूरती साड़ी पहनना और आज के समय में इसे काफी अलग-अलग तरीके से ड्रेप भी किया जा रहा है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको नई ड्रेपिंग स्टाइल बताने जा रहे हैं। इन यूनिक ड्रेपिंग स्टाइल को अपनाकर आप कॉटन की साड़ी में खूबसूरत और स्टाइलिश लग सकती है।
साड़ी स्टाइलिंग 1 :

हम आज आपको कॉटन की साड़ी ड्रेप करने की पहली स्टाइल बताने जा रहे हैं। अगर आप उलटे पल्ले की इस साड़ी ड्रेपिंग करना चाहती हैं, तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। इससे ड्रेप करने के लिए सबसे पहले आपको साड़ी के पल्ले के कोने से कंधे पर पिन-अप करना होगा और इसके बाद में आपको बाकी पल्ले को ऐसे ही छोड़ देना होगा। साड़ी के पल्ले को ढीला ही रखें ताकि आपका लुक और भी आकर्षक दिखाई दे और लोग आप को नोटिस करें। अगर आपको अधिक आकर्षक और स्टाइलिश दिखना है तो आपको बॉर्डर वर्क कॉटन साड़ी का इस्तेमाल करना होगा। बॉर्डर वर्क कॉटन साड़ी के साथ आप फुल स्लीव्स ब्लाउज का ऑप्शन चुन सकती है जो बेहद आकर्षक लगेगा।
साड़ी स्टाइलिंग 2 :

आज के नए जमाने में महिलाओं को लूज स्टाइल प्लेट्स वाला उल्टा पट्टा काफी पसंद आ रहा है और यह आजकल काफी चलन में भी है। अगर आप ऐसा ही कुछ ट्राई करने का सोच रहे हैं तो आपको बॉर्डर वर्क वाली कॉटन साड़ी चुननी होगी। अगर आप इस तरह से अपने पल्लू को ड्रेप करना चाहते हैं तो आपको सबसे ज्यादा ध्यान साड़ी की प्लीट्स पर देना होगा। सबसे पहले इसे पिन से सेट कर ले ताकि यह इधर से उधर खिसक ना जाए। अगर आप बॉर्डर वर्क वाले कॉटन साड़ी को लूज स्टाइल प्लेट्स वाले उल्टे पट्टे के साथ ड्रेप कर रही है तो आपको इसके लिए टर्टल नेक लाइन वाले ब्लाउज को चुन सकती है। ये ब्लाउज इस स्टाइल पर काफी सही लगेगा।
साड़ी स्टाइलिंग 3 :

अगर आपको यह दोनों ही स्टाइल ही पसंद नहीं आती है और आप इसके अलावा कुछ भी यूनिक स्टाइल अपनाना चाहती है तो दिखाई गई प्लेन लॉन्ग कुर्ती तो स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ ही आपको अपनी साड़ी के पल्लू को थोड़ा ढीला ही रखना होगा। साड़ी के फलों को थोड़ा ढीला रखते हैं तो आप का लुक और भी आकर्षक लगेगा और हर किसी की नजर आपकी तरफ ही टिक जाएगी। सर आप अपने सिंपल से लोग को और भी ज्यादा आकर्षक बनाना चाहते हैं तो आप सिल्वर ज्वैलरी इसके साथ ट्राई कर सकते हैं।
साड़ी स्टाइलिंग 4 :

साड़ी में दुबला दिखना चाहती है तो आपको साड़ी की प्लेट्स पर भी ध्यान देना होगा। अगर गलत तरीके से प्लेट्स बंधी हुई होंगी, तो साड़ी में मोटापा ज्यादा दिखेगा। आप ऊपर सेफ्टी पिन लगाती होंगी, लेकिन प्लीट्स को अपनी जगह पर रखने के लिए नीचे की ओर भी इस तरह से छोटी सी सेफ्टी पिन लगा सकती हैं कि वो दिखे नहीं और प्लेट्स सही जगह पर टिकी रहें। कई लोग तो साड़ी पिन का इस्तेमाल भी इसीलिए करते हैं ताकि उनकी प्लेट्स सही जगह पर टिके।
साड़ी स्टाइलिंग 5 :

आपकी साड़ी का पैटर्न भी आपको हाइटेड और पतला दिखा सकता है। अगर आपकी हाइट भी 5 फुट के आस-पास है, तो आपको सॉलिड कलर वाली साड़ी ही पहननी चाहिए। अगर साड़ी में पैटर्न होगा तो हाइट कम नजर आएगी। मगर आप फिर भी पैटर्न वाली साड़ी पहनना चाहती हैं तो आपको वर्टिकल पैटर्न वाली साड़ी ही पहननी चाहिए। इससे आपकी हाइट ज्यादा दिखेगी और आप पहले से ज्यादा पतली भी दिखेगी।