Keerthy Suresh Pre-Wedding
Keerthy Suresh Pre-Wedding

Keerthy Suresh Pre-Wedding: कीर्ति सुरेश अपनी शादी के बाद लगातार नई तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं। इनमें से लेटेस्ट तस्वीर गोवा में हुई एक पार्टी से है, जिसमें कीर्ति ने व्हाइट कलर के को ऑर्ड सेट के साथ प्रिंटेड श्रग पहना है। उनके हस्बैंड ने उनसे मैच करती हुई प्रिंटेड शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी है। इस लुक में दोनों बहुत शानदार लग रहे हैं। तस्वीर देखकर लग रहा है कि गोवा में हुई इस प्री वेडिंग पार्टी में कीर्ति और उनके हस्बैंड एंटनी दोनों ने बहुत इंजॉय किया है। आइए नजर डालते हैं कीर्ति और उनके हस्बैंड एंटनी के इस कोऑर्डिनेटेड ड्रेस पर। 

kirti's outfit
kirti’s outfit

कीर्ति ने व्हाइट कलर की ट्राउजर के साथ ब्रॉलेट पैटर्न का ब्लाउज पहना है। ये दोनों व्हाइट कलर में है, जिसके साथ कीर्ति ने मल्टी कलर प्रिंटेड लॉन्ग श्रग पहना है। यह श्रग देखने में काफी वाइब्रेंट और अट्रैक्टिव लग रहा है। कीर्ति के इस श्रग पर कीर्ति और एंटनी के कैरिकेचर्स बने हुए हैं। इसके साथ कीर्ति ने व्हाइट कलर के स्पोर्ट्स शूज पहने हैं जिस पर कॉपर कलर की लाइनिंग या बॉर्डर है। कीर्ति की यह एड्रेस अद्वैत लेबल से है, जिनके अनुसार उन्होंने कीर्ति द्वारा बताई गई सारी डिटेल्स को इस ड्रेस पर लिया है। 

Keerthy Suresh
Keerthy Suresh Credit: instagram/Keerthy Suresh

कीर्ति ने इस मल्टी कलर ड्रेस के साथ अपने लुक को बहुत सिंपल रखा है। उनका मेकअप नैचुरल लेकिन ग्लॉसी लुक में है। उन्होंने आंखों पर मोटा आईलाइनर लगा रखा है और होठों पर लाइट ब्राउन कलर की लिपस्टिक है। इस तस्वीर में कीर्ति के इयरिंगस देखने लायक हैं, जो बहुत खास और हटके डिजाइन में है। 

Keerthy Suresh Husband Antony
Keerthy Suresh Husband Antony Credit: Instagram/Keerthy Suresh

कीर्ति के हस्बैंड एंटनी ने भी कीर्ति से मैच करती ड्रेस पहनी है। उन्होंने व्हाइट ट्राउजर के साथ मल्टी कलर प्रिंटेड शर्ट पहना है, जिसका बेस लाइट ब्लू है। इसके साथ एंटनी ने सनग्लासेज भी लगाए हैं, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं। इनकी ड्रेस भी अद्वैत लेबल से है। इन दोनों के लुक को देखकर कहा जा रहा है कि दोनों ने गोवा की वाइब को अपनी ड्रेस पर पहन रखा है। 

Keerthy Suresh and Husband Antony
Keerthy Suresh and Husband Antony Credit: instagram.Keerthy Suresh

कीर्ति सुरेश और एंटनी तट्टील की शादी गोवा में 12 दिसंबर 2024 को हुई थी। लेकिन अब जाकर ये दोनों अपनी प्री वेडिंग की बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले कीर्ति ने अपनी मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें पोस्ट की थीं। कीर्ति सुरेश और एंटनी तट्टील शादी से पहले 15 सालों से रिलेशनशिप में रहे हैं। इनकी शादी की रस्में तमिल ब्राह्मण और मलयाली क्रिश्चियन रस्मों से जुड़ी थी। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...