Keerthy Suresh Wedding Gown 
Keerthy Suresh White Wedding Credit: Instagram/Keerthy Suresh

Keerthy Suresh Wedding Gown: कीर्ति सुरेश की शादी की तस्वीर कुछ दिनों पहले ही हमने देखी हैं, जिसमें वह एक परंपरागत साउथ इंडियन दुल्हन के रूप में नजर आ रही थीं। अब कीर्ति सुरेश ने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग की भी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर का बेहद खूबसूरत लेस वाला गाउन पहना है। कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर एंटोनी थट्टिल 12 दिसंबर को गोवा में एक खूबसूरत ड्रीमी वेडिंग की है। आइए जानते हैं कीर्ति सुरेश की क्रिश्चियन वेडिंग से जुड़ी हर डीटेल के बारे में। 

Keerthy Suresh Wedding Gown 
Keerthy Suresh White Wedding Credit: Instagram/Keerthy Suresh

अपनी साउथ इंडियन वेडिंग की तस्वीरें शेयर करने के बाद कीर्ति सुरेश ने अपनी जादुई क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीर भी शेयर की हैं। कीर्ति ने गोवा में एक खूबसूरत ड्रीमी वेडिंग की, जिसकी हर तस्वीर वह कुछ कुछ दिन के अंतराल के बाद अपनी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। अपनी खूबसूरत व्हाइट वेडिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए कीर्ति ने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा है – “एंड देन वी टूक यायावर वाउज़ इन अ सनडाउनर”। 

Keerthy Suresh
Keerthy Suresh Credit: Instagram/Keerthy Suresh

सुरेश ने अपनी व्हाइट वेडिंग के लिए लेबनीज डिजाइनर जुहैर मुराद के लेबल से एक खूबसूरत ड्रेस चुनी, जो व्हाइट कलर में होने के साथ ही लेस डीटेल में थी। जुहैर मुराद को मॉडर्न एलीगेंस के साथ ट्रेडिशनल क्राफ्टमैनशिप के खूबसूरत ब्लेन्ड के लिए जाना जाता है। कीर्ति सुरेश की व्हाइट क्रिश्चियन वेडिंग ड्रेस भी कुछ ऐसी ही थी, जिसमें लेस डीटेल के साथ हाई हॉल्टर नेकलाइन और जमीन को छूने वाला दुपट्टा भी शामिल था। लेस डीटेल, क्रिस्टल बीडिंग और फ्लोरल मोटिफ वाली यह ड्रेस सीधे आसमान से उतरी लग रही थी, जो जुहैर  मुराद ब्राइडल स्प्रिंग 2025 कलेक्शन में से एक थी। 

Keerthy Suresh Look
Keerthy Suresh Look Credit: Instagram/Keerthy Suresh

कीर्ति सुरेश ने इस व्हाइट और लेस वाली खूबसूरत ड्रेस के साथ सिंपल सफायर स्टड इयररिंग्स पहने थे, जिसकी वजह से उनके ब्राइडल गाउन से लोगों की नज़रें नहीं हट रही थीं। कीर्ति ने अपने बालों को पीछे करके बांधा था और ऊपर से दुपट्टा अटैच था। कीर्ति ने आई मेकअप भी बहुत लाइट ही किया था, जिसमें आई लाइनर साफ नजर आ रहा था। उन्होंने होठों पर लगभग न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाई थी और हाथ में गुलाब का गुलदस्ता पकड़ा था। 

Keerthy Suresh
Keerthy Suresh Credit: Instagram/Keerthy Suresh

तस्वीरों में कीर्ति सुरेश का फिगर हगिंग गाउन बहुत ही सॉफ्ट तरीके से जमीन पर गिर रहा था। उनका मैचिंग नेट और लेस वाला दुपट्टा भी उतनी ही खूबसूरती से उनके सिर से होता हुआ नीचे की ओर आ रहा था। हाई हॉल्टर नेकलाइन उनके इस ड्रेस की खासियत थी, जो उनके लुक में सॉफिस्टिकेशन ऐड कर रही थी। 

Keerthy Suresh
Keerthy Suresh and husband Antony Credit: Insatgram/and husband Antony

कीर्ति सुरेश ने अपने लंबे समय के पार्टनर एंटोनी थट्टिल 12 दिसंबर को गोवा में एक खूबसूरत ड्रीमी वेडिंग की। उन्होंने शादी के करीब दो महीने बाद अब अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालना शुरू किया है, जिसमें महंगी, प्री वेडिंग और हिन्दू तमिल शादी की तस्वीरें भी शामिल है। इस बार जो उन्होंने अपनी व्हाइट वेडिंग की तस्वीरें पोस्ट की हैं, वो मलयाली क्रिश्चियन रीति रिवाजों से जुड़ी है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...