Keerthy Suresh Wedding Gown: कीर्ति सुरेश की शादी की तस्वीर कुछ दिनों पहले ही हमने देखी हैं, जिसमें वह एक परंपरागत साउथ इंडियन दुल्हन के रूप में नजर आ रही थीं। अब कीर्ति सुरेश ने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग की भी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर का बेहद खूबसूरत लेस वाला गाउन पहना है। कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर एंटोनी थट्टिल 12 दिसंबर को गोवा में एक खूबसूरत ड्रीमी वेडिंग की है। आइए जानते हैं कीर्ति सुरेश की क्रिश्चियन वेडिंग से जुड़ी हर डीटेल के बारे में।
कीर्ति सुरेश की व्हाइट वेडिंग

अपनी साउथ इंडियन वेडिंग की तस्वीरें शेयर करने के बाद कीर्ति सुरेश ने अपनी जादुई क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीर भी शेयर की हैं। कीर्ति ने गोवा में एक खूबसूरत ड्रीमी वेडिंग की, जिसकी हर तस्वीर वह कुछ कुछ दिन के अंतराल के बाद अपनी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। अपनी खूबसूरत व्हाइट वेडिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए कीर्ति ने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा है – “एंड देन वी टूक यायावर वाउज़ इन अ सनडाउनर”।
क्रिश्चियन वेडिंग से कीर्ति सुरेश की ड्रेस

सुरेश ने अपनी व्हाइट वेडिंग के लिए लेबनीज डिजाइनर जुहैर मुराद के लेबल से एक खूबसूरत ड्रेस चुनी, जो व्हाइट कलर में होने के साथ ही लेस डीटेल में थी। जुहैर मुराद को मॉडर्न एलीगेंस के साथ ट्रेडिशनल क्राफ्टमैनशिप के खूबसूरत ब्लेन्ड के लिए जाना जाता है। कीर्ति सुरेश की व्हाइट क्रिश्चियन वेडिंग ड्रेस भी कुछ ऐसी ही थी, जिसमें लेस डीटेल के साथ हाई हॉल्टर नेकलाइन और जमीन को छूने वाला दुपट्टा भी शामिल था। लेस डीटेल, क्रिस्टल बीडिंग और फ्लोरल मोटिफ वाली यह ड्रेस सीधे आसमान से उतरी लग रही थी, जो जुहैर मुराद ब्राइडल स्प्रिंग 2025 कलेक्शन में से एक थी।
कीर्ति सुरेश का लुक

कीर्ति सुरेश ने इस व्हाइट और लेस वाली खूबसूरत ड्रेस के साथ सिंपल सफायर स्टड इयररिंग्स पहने थे, जिसकी वजह से उनके ब्राइडल गाउन से लोगों की नज़रें नहीं हट रही थीं। कीर्ति ने अपने बालों को पीछे करके बांधा था और ऊपर से दुपट्टा अटैच था। कीर्ति ने आई मेकअप भी बहुत लाइट ही किया था, जिसमें आई लाइनर साफ नजर आ रहा था। उन्होंने होठों पर लगभग न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाई थी और हाथ में गुलाब का गुलदस्ता पकड़ा था।
कीर्ति सुरेश की तस्वीरों के बारे में

तस्वीरों में कीर्ति सुरेश का फिगर हगिंग गाउन बहुत ही सॉफ्ट तरीके से जमीन पर गिर रहा था। उनका मैचिंग नेट और लेस वाला दुपट्टा भी उतनी ही खूबसूरती से उनके सिर से होता हुआ नीचे की ओर आ रहा था। हाई हॉल्टर नेकलाइन उनके इस ड्रेस की खासियत थी, जो उनके लुक में सॉफिस्टिकेशन ऐड कर रही थी।
कीर्ति सुरेश और एंटोनी थट्टिल

कीर्ति सुरेश ने अपने लंबे समय के पार्टनर एंटोनी थट्टिल 12 दिसंबर को गोवा में एक खूबसूरत ड्रीमी वेडिंग की। उन्होंने शादी के करीब दो महीने बाद अब अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालना शुरू किया है, जिसमें महंगी, प्री वेडिंग और हिन्दू तमिल शादी की तस्वीरें भी शामिल है। इस बार जो उन्होंने अपनी व्हाइट वेडिंग की तस्वीरें पोस्ट की हैं, वो मलयाली क्रिश्चियन रीति रिवाजों से जुड़ी है।
