Keerthy Suresh
Keerthy Suresh Credit: Instagram/Keerthy Suresh

Keerthy Suresh Bridal Looks: कीर्ति सुरेश ने अपनी शादी में बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी, जिसकी फोटो उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। कीर्ति ने अपनी शादी के लिए दो साड़ियां पहनी, जिसमें से एक यलो कलर की साड़ी है और दूसरी मरून कलर की। कीर्ति सुरेश की ये दोनों साड़ियां अनीता डोंगरे लेबल से हैं। आइए नजर डालते हैं कीर्ति सुरेश के ब्राइडल लुक्स पर एक नजर। 

Keerthy Suresh's bridal look
Keerthy Suresh’s bridal look Credit: Instagram/Keerthy Suresh

कीर्ति सुरेश ने अपनी शादी के लिए एक नहीं बल्कि दो साड़ियां चुनी। कीर्ति की ये दोनों साड़ियां मरून और यलो कलर की थीं। ये ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक में है। कीर्ति सुरेश की ये दोनों ब्राइडल साड़ियां अनीता डोंगरे लेबल से हैं। ये साड़ियां अपने आप में खास हैं। मरून साड़ी को कीर्ति की मां की साड़ी से प्रेरित तैयार किया गया है। वहीं, दूसरी यलो साड़ी पर एक कविता बुनी गई है, जिसे कीर्ति ने खुद लिखा है। 

Keerthy Suresh's maroon saree
Keerthy Suresh’s maroon saree Credit: Instagram/Keerthy Suresh

कीर्ति की यह मरून साड़ी ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक में है, जिसके साथ मैचिंग मरून ब्लाउज भी है। इस मरून ब्लाउज को डेलीकेट फ्लोरल मोटिफ में एम्ब्रॉएडरी के साथ सजाया गया है। यह एम्ब्रॉएडरी शिमरिंग जरी में है, जिसके पीछे की प्रेरणा कीर्ति की मम्मी की साड़ी है।   

Kirti's maroon saree jewelery look
Kirti’s maroon saree jewelery look Credit: Instagram/Keerthy Suresh

कीर्ति ने इस मरून साड़ी के साथ हेवी जूलरी सेट पहना, जो चोकर और मैचिंग स्टड्स के साथ है। इससे मैचिंग कमरबंद और कंगन भी है। सिर्फ यही नहीं, कीर्ति ने मैचिंग मांग टीका भी पहना है। 

Kirti's maroon saree makeup
Kirti’s maroon saree makeup Credit: Instagram/Keerthy Suresh

कीर्ति ने इस मरून साड़ी के साथ सिम्पल मेकअप किया है। आंखों में काजल, मस्कारा और होंठों पर मरून लिपस्टिक के साथ उनके माथे की मरून बिंदी उनके लुक को निखार रही है। उन्होंने अपने बालों की चोटी बनाई थी और पूरी चोटी पर गजरा लगाया था। 

Keerthy Suresh's yellow saree
Keerthy Suresh’s yellow saree Credit: Instagram/Keerthy Suresh

कीर्ति ने अपनी शादी के लिए एक और साड़ी चुनी, जो यलो कलर की थी। इसका बॉर्डर ग्रीन कलर में था। यह साड़ी भी अनीता डोंगरे लेबल से है, जिसका ब्लाउज बॉर्डर से मैचिंग ग्रीन कलर में था। यह एक प्योर हैंडलूम कांजीवरम साड़ी है, जिस पर गोल्ड जरी में डायमंड नीडल प्रेरित ज्योमेट्रिक चेक्स और नेचर मोटिफ थे। इस साड़ी को कोरवई टेक्निक से बुना गया है। इस साड़ी की खास बात इस पर बुना गई कविता है, जिसे कीर्ति ने खुद लिखा है। इस साड़ी को बनाने में कारीगरों को 405 घंटे लगे। 

Kirti's yellow saree jewelery look
Kirti’s yellow saree jewelery look Credit: Instagram/Keerthy Suresh

कीर्ति ने इस यलो साड़ी के साथ ट्रेडिशनल साउथ इंडियन जूलरी पहनी है, जो गोल्ड और ग्रीन कलर में है। उन्होंने दो नेकलेस और एक चोकर गले में पहना है। कान में झुमके, मांग टीका और नाक में नथ के साथ बुलाकी भी पहनी है। कमरबंद, हाथ में कई कंगन, बाजू बंद, सिर पर साउथ इंडियन हेयर एक्सेसरीज़ और गजरा उनके लुक को परफेक्ट साउथ इंडियन दुल्हन वाला लुक दे रहे हैं। सनग्लाससेज लगाएं वह कमाल दिख रही हैं। 

Kirti's yellow saree makeup look
Kirti’s yellow saree makeup look Credit: Instagram/Keerthy Suresh

कीर्ति ने यलो साड़ी के साथ भी अपना मेकअप सिम्पल रखा है। उन्होंने आई मेकअप के साथ होंठों पर पिंक लिपस्टिक लगाई है। यहां उनकी बिंदी देखने लायक है, जो साउथ इंडियन लुक में लगाई गई है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...