Samantha Ruth New Boyfriend: समांथा रूथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसके बाद से लोगों के मन में यह सवाल आ गया है कि क्या उन्हें प्यार हो गया है? उनकी इन तस्वीरों में एक मिस्ट्री मैन भी हैं, जिसकी वजह से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है। आइए जानते हैं समांथा रूथ प्रभु और इनकी इन तस्वीरों के पीछे का पूरा सच।
समांथा रूथ प्रभु की लेटेस्ट तस्वीरें

समांथा रूथ प्रभु ने आज यानी वैलेंटाइन डे के दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। ये सभी तस्वीरें लाल बैकग्राउन्ड में हैं। इन तस्वीरों को देखकर लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि समांथा को प्यार हो गया है और वह किसी मिस्त्री मैन के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रही हैं।
क्या है इन तस्वीरों में
इन तस्वीरों में समांथा सीक्रेट एलकेमिस्ट का एक प्रोडक्ट हाथ में लिए नजर आ रही हैं। बता दें कि समांथा सीक्रेट एलकेमिस्ट की को फाउंडर हैं, जो एक हेल्थ और वेलनेस ब्रांड है। तीन तस्वीरों में वह इस प्रोडक्ट को लिए नजर आ रही हैं तो एक में किसी वह बिकीनी में भी दिख रही हैं। एक अन्य तस्वीर में वह किसी मिस्ट्री मैन के साथ ड्रिंक शेयर करते हुए नजर आ रही हैं। कुछ तस्वीरें किसी रेस्टोरेंट की हैं और एक फ्लाइट के अंदर से बाहर बादलों की ली गई है।
तस्वीरों में समांथा का लुक

इन तस्वीरों में समांथा के दो लुक देखे जा सकते हैं। पहली तस्वीर में उन्होंने रेड कलर की मोनोकिनी पहनी है, जो रेड नेट में है। इसमें समांथा ने अपना चेहरा नहीं दिखाया है। दूसरी तस्वीर में उन्होंने व्हाइट सीक्विन नूडल स्ट्रैप वाली ड्रेस पहनी है। खास बात तो यह है कि इस तस्वीर में समांथा का चेहरा दिख रहा है और वह प्यारी दिख रही हैं।
तस्वीरों का सच
जब हमने पूरी जांच पड़ताल की तो हमें यह समझ में आया कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई ये तस्वीरें सीक्रेट एलकेमिस्ट के एक नए प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए हैं। इस कंपनी के सोशल मीडिया के अकाउंट को देखने के बाद समझ आया कि 5 दिन पहले ही इन्होंने इस प्रोडक्ट का टीजर रिलीज किया है और तीन दिन पहले यह बताया है कि यह प्रोडक्ट कोई लव पोशन है। इस लव पोशन में लैंग लैंग है, जो एक नैचुरल एफ्रोडिजिऐक है। यह मूड को बेहतर और डिजायर को बूस्ट करता है। यानी कि यह रोमांस के लिए परफेक्ट है, इसलिए समानथा ने इसे आज यानी वैलेंटाइन डे के दिन लॉन्च किया है।
मिस्ट्री मैन का सच

यह मिस्ट्री मैन कोई भी नहीं है, यह सब बस सीक्रेट एलकेमिस्ट के इस प्रोडक्ट के लिए किया गया है, सरल शब्दों में बोलें तो मिस्ट्री मैन के बहाने सबका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई है। यह कोई पहली बार नहीं है, नए प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए ऐसा पहले भी कई बार किया जा चुका है। यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसे किसी फिल्म के लॉन्च के समय एक्टर और एक्ट्रेस के बीच रिलेशनशिप की खबरें उड़ा दी जाती हैं ताकि लोग उनकी केमिस्ट्री देखने थिएटर आएं और फिल्म चल जाए।
