Samantha Ruth New Boyfriend
Samantha Ruth New Boyfriend Credit: Instagram/Samantha Ruth Prabhu

Samantha Ruth New Boyfriend: समांथा रूथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसके बाद से लोगों के मन में यह सवाल आ गया है कि क्या उन्हें प्यार हो गया है? उनकी इन तस्वीरों में एक मिस्ट्री मैन भी हैं, जिसकी वजह से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है। आइए जानते हैं समांथा रूथ प्रभु और इनकी इन तस्वीरों के पीछे का पूरा सच। 

Samantha Ruth New Boyfriend
Samantha Ruth Prabhu Credit: Instagram/Samantha Ruth Prabhu

समांथा रूथ प्रभु ने आज यानी वैलेंटाइन डे के दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। ये सभी तस्वीरें लाल बैकग्राउन्ड में हैं। इन तस्वीरों को देखकर लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि समांथा को प्यार हो गया है और वह किसी मिस्त्री मैन के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रही हैं। 

इन तस्वीरों में समांथा सीक्रेट एलकेमिस्ट का एक प्रोडक्ट हाथ में लिए नजर आ रही हैं। बता दें कि समांथा सीक्रेट एलकेमिस्ट की को फाउंडर हैं, जो एक हेल्थ और वेलनेस ब्रांड है। तीन तस्वीरों में वह इस प्रोडक्ट को लिए नजर आ रही हैं तो एक में किसी वह बिकीनी में भी दिख रही हैं। एक अन्य तस्वीर में वह किसी मिस्ट्री मैन के साथ ड्रिंक शेयर करते हुए नजर आ रही हैं। कुछ तस्वीरें किसी रेस्टोरेंट की हैं और एक फ्लाइट के अंदर से बाहर बादलों की ली गई है। 

Samantha Ruth Prabhu
Samantha Ruth Prabhu Look Credit: Instagram/Samantha Ruth Prabhu

इन तस्वीरों में समांथा के दो लुक देखे जा सकते हैं। पहली तस्वीर में उन्होंने रेड कलर की मोनोकिनी पहनी है, जो रेड नेट में है। इसमें समांथा ने अपना चेहरा नहीं दिखाया है। दूसरी तस्वीर में उन्होंने व्हाइट सीक्विन नूडल स्ट्रैप वाली ड्रेस पहनी है। खास बात तो यह है कि इस तस्वीर में समांथा का चेहरा दिख रहा है और वह प्यारी दिख रही हैं।

जब हमने पूरी जांच पड़ताल की तो हमें यह समझ में आया कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई ये तस्वीरें सीक्रेट एलकेमिस्ट के एक नए प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए हैं। इस कंपनी के सोशल मीडिया के अकाउंट को देखने के बाद समझ आया कि 5 दिन पहले ही इन्होंने इस प्रोडक्ट का टीजर रिलीज किया है और तीन दिन पहले यह बताया है कि यह प्रोडक्ट कोई लव पोशन है। इस लव पोशन में लैंग लैंग है, जो एक नैचुरल एफ्रोडिजिऐक है। यह मूड को बेहतर और डिजायर को बूस्ट करता है। यानी कि यह रोमांस के लिए परफेक्ट है, इसलिए समानथा ने इसे आज यानी वैलेंटाइन डे के दिन लॉन्च किया है। 

Samantha Ruth Prabhu
Samantha Ruth Prabhu’s so called Mystery Man Credit: Instagram/Samantha Ruth Prabhu

यह मिस्ट्री मैन कोई भी नहीं है, यह सब बस सीक्रेट एलकेमिस्ट के इस प्रोडक्ट के लिए किया गया है, सरल शब्दों में बोलें तो मिस्ट्री मैन के बहाने सबका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई है। यह कोई पहली बार नहीं है, नए प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए ऐसा पहले भी कई बार किया जा चुका है। यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसे किसी फिल्म के लॉन्च के समय एक्टर और एक्ट्रेस के बीच रिलेशनशिप की खबरें उड़ा दी जाती हैं ताकि लोग उनकी केमिस्ट्री देखने थिएटर आएं और फिल्म चल जाए। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...