सामंथा रूथ प्रभु ने एक्टिंग से लिया ब्रेक,लौटाया प्रोड्यूसर्स का पैसा: Samantha Break From Movies
Samantha Break From Movies

Samantha Break From Movies: समांथा रूथ प्रभु ने एक बार फिर आइटम सॉन्ग कर लोगों के बीच अपनी इमेज को बदल लिया है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन लंबे समय से उनका जलवा नहीं चल पा रहा है। यही वजह है कि उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला लिया है। उनकी फिल्म सिटाडेल और खुशी ब्रेक पर जाने से पहले दो आखरी प्रोजेक्ट होंगे जिस पर वह काम कर रही हैं।

हेल्थ इश्यू से हैं परेशान

सामंथा 1 साल से अपनी पर्सनल परेशानियों के चलते काफी खराब समय देख रहे हैं और हेल्थ इश्यू से जूझ रही हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी वो काम से पीछे नहीं हट रही थी और असाइनमेंट पूरे कर रही थी। लेकिन अब आ रही खबरों के मुताबिक वह 1 साल का ब्रेक लेने वाली हैं। जो उन्होंने अपनी हेल्थ के चलते लिया है।

एडवांस पेमेंट लौटाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस का किसी भी साउथ या बॉलीवुड फिल्म करने का कोई भी प्लान नहीं है। अपनी मौजूदा फिल्मों के बाद वो जिन प्रोजेक्ट पर काम करना चाहती थी, उसका एडवांस पेमेंट भी उन्होंने वापस कर दिया है।

विजय के साथ शूटिंग

एक्ट्रेस को फिलहाल वरुण धवन के साथ सर्बिया में शूटिंग करने के बाद देवरकोंडा के साथ खुशी की शूटिंग कर रही हैं। यह काम 2 से 3 दिन में पूरा हो जाएगा और फिर इसके बाद 1 साल तक एक्ट्रेस कोई भी काम नहीं करने वाली हैं। वह सिर्फ और सिर्फ अपनी हेल्थ पर फोकस करना चाहती हैं।