इन पत्तियों को चबाकर कब्ज से पाएं राहत: Remedies for Constipation
Leaves for constipation

इन पत्तियों को चबाकर कब्ज से पायें राहत

बहुत ज्यादा देर तक बैठकर काम करने, ज्यादा खाना खाने की वजह से पेट में गैस, कब्ज़ की समस्या हो जाती है। ऐसे में डॉक्टर आपको दवा लेने की सलाह देते है लेकिन आप इन पत्तियों को चबाकर रोजाना खाते है तो आपको कब्ज़ और गैस से राहत मिलेगी।

Remedies for constipation: आपका पेट भी हमेशा भरा हुआ रहता है या फिर कब्ज़ आपको परेशान करती है। ऐसे में आपको अब दवाइयों के सेवन की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आप बस खाली पेट हमारे द्वारा बताई गई पत्तियों का सेवन करें। दादी नानी या फिर आयुर्वेद में भी कब्ज़ से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के नुस्खे और तरीके बताये गये है। लेकिन आज हम आपको बिल्कुल प्राक्रतिक नुस्खा बताएँगे जिससे आप अपनी पुरानी से पुरानी कब्ज को दूर कर सकेंगे।

बहुत ज्यादा देर तक बैठकर काम करने, ज्यादा खाना खाने की वजह से पेट में गैस, कब्ज़ की समस्या हो जाती है। ऐसे में डॉक्टर आपको दवा लेने की सलाह देते है लेकिन आप इन पत्तियों को चबाकर रोजाना खाते है तो आपको कब्ज़ और गैस से राहत मिलेगी।

Also read : जानिए पूरे दिन पानी पीने के फायदे और नुकसान

Remedies for Constipation
Ajwain leaves

जो लोग खाने के बाद लगातार पेट में भारीपन और सूजन महसूस करते हैं, अजवाइन एक बेहतर उपचार है। पेट की कई तरह की परेशानियों के लिए अजवाइन लेने की सलाह दी जाती है। वहीं लम्बे समय से अगर आप कब्ज़ से जूझ रहे है तो आप भी खाली पेट अजवाइन की पत्तियों को चबाएं।

करी पत्ता पेट के पाचन को बेहतर बनाता है यहीं कारण है कि खाने में करी पत्ते का उपयोग किया जाता है। कब्ज़ से छुटकारा पाने के लिए आप खाली पेट करी के पत्तों को चबाएं।

Pudina leaves benefits
Pudina leaves benefits

पेट को ठंडा और शरीर को ताजगी देने के लिए पुदीने की पत्तियां लाभकारी होती है। पेट की गैस और कब्ज़ की परेशानी के लिए आप पुदीने की पत्तियों को चबा सकते हैं या फिर पत्तियों की चाय बनाकर पी सकते है। खाने को पचाने के लिए भी खाने के साथ पुदीने की चटनी को शामिल किया जाता है।  

पेट के दर्द, सूजन, गैस और कब्ज़ के लिए सौंफ का उपयोग पारंपरिक रूप से किया जाता रहा है। सौंफ के पत्तों में ऐसे गुण होते है जो पेट में पैदा होने वाली हाई एसिडिक गैस को कम करने में मदद करते है। इसीलिए आप गैस और कब्ज़ को दूर करने के लिए सौंफ की पत्तियों को चबा सकते हैं। इसके साथ ही आप सौंफ के बीजों को गरम पानी में भी उबालकर खाली पेट पी सकते है।     

Jamun leaves
Jamun leaves

जामुन के पत्तों में पाचन गुण होते है जिसके सेवन से पाचन क्रिया अच्छी होती है और पेट अच्छे से साफ़ होता है। जामुन में पाए जाने वाले एंटी-फ्लैटुलेंट गुण पेट में एलीमेंट्री कैनाल में जाकर गैस को कम करते है जिससे पेट में सूजन, गैस कब्ज़ दूर होती है। इसके साथ ही इसकी पत्तियों में एंटासिड गुण होते है जो पेट में पैदा होने वाली एसिडिटी को खत्म करने का काम करते है। अगर आप भूख न लगने और भारीपन से जूझ रहे है तो आप जामुन की पत्तियों को भी चबाकर सेवन कर सकते हैं।                       

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...