ऐसे आएं बच्चों के दिल के करीब
अगर आपको भी बच्चों के करीब आने और उनकी पसंदीदा बुआ बनने में परेशानी होती है, तो आप हमारे इन टिप्स की मदद से बच्चों की पसंदीदा बुआ बन सकती हैंI
Relationship with Bua: बच्चों का अपनी बुआ के साथ गहरा नाता होता हैI बुआ वह होती है जो बच्चों की छोटी-छोटी खुशियों का ध्यान रखती है, उनके लिए पसंदीदा खिलौने भी लाती है और हाँ मम्मी की डांट से भी बचाती हैI लेकिन कभी-कभी कुछ बुआ बच्चों से प्यार तो करती हैं लेकिन उन्हें बच्चों के करीब आने और उनकी पसंदीदा बुआ बनने में काफी परेशानी होती हैI अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप हमारे इन टिप्स की मदद से बच्चों की पसंदीदा बुआ बन सकती हैंI
Also read: राम और सीता से हर एक पति और पत्नी को लेनी चाहिए सीख: Husband-Wife Relation
हर बात की शिकायत मम्मी से ना करें

बच्चे हैं तो बदमाशी तो करेंगे ही, ऐसे में आप बच्चों की हर बदमाशी को उनकी मम्मी को ना बताएं और ना ही उन्हें इस बात की कभी धमकी देंI अगर आप बात-बात पर बच्चों को कहेंगी कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो मम्मी को बता दूंगीI साथ ही आप उनकी हर बदमाशी मम्मी को बता देंगी तो बच्चे आपके साथ रहना पसंद नहीं करेंगेI ऐसा भी हो सकता है कि वे आपसे बातें शेयर करना भी बंद कर दें और आपसे दूरी बनाने लगेंI इसलिए अगर आप बच्चों की पसंदीदा बुआ बनना चाहती हैं तो उनकी शिकायत करना बंद कर देंI
बच्चों के लिए उनका पसंदीदा उपहार खरीदें

बच्चों का उपहारों से प्यारा नाता होता हैI आप उन्हें जब भी कोई उपहार देती हैं तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता हैI बच्चे भी बुआ से ऐसी उम्मीद लगाए बैठे होते हैं कि उनकी बुआ उनके जन्मदिन पर उनके लिए प्यारा सा उपहार तो जरूर देंगीI इसलिए बच्चों को खुश करने के लिए उनकी पसंदीदा चीजें जरूर खरीद कर लाएं और उन्हें देंI इससे बच्चे आपके करीब आयेंगे और समय बिताना भी पसंद करेंगेI
बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें

बच्चों के साथ अगर आप बहुत ज्यादा सख्ती से पेश आएंगी या बात-बात पर उन्हें आप डाँटते रहेंगी तो बच्चे आपसे कभी भी दोस्ती करना पसंद नहीं करेंगेI उन्हें हमेशा यही लगेगा कि आप खडूस हैं और उन्हें बात-बात पर डांटती हैंI इसलिए बच्चों के साथ बच्चा बनना बहुत जरूरी हैI कोशिश करें कि आप उनसे दोस्ती कर सकेंI
बच्चों के उदास होने पर उन्हें खुश करें
बच्चे काफी मासूम होते हैंI कई बार उन्हें छोटी-छोटी चीजें भी बुरी लग जाती हैं और वे उदास हो जाते हैंI अगर आप उनकी पसंदीदा बुआ बनना चाहती हैं तो उनके उदास होने पर उन्हें खुश करने की कोशिश करेंI आप उनके लिए वे चीजें करें जो उन्हें पसंद हों और जिससे उन्हें ख़ुशी मिलती होI एक बार ऐसा जरूर करें फिर देखें बच्चे आपके साथ कैसे खुश रहते हैंI
समय निकाल कर बच्चों के साथ खेलें

बच्चों को खेलना अच्छा लगता है, इसलिए आप समय निकाल कर उनके साथ खेलेंI अगर आप हमेशा व्यस्त रहेंगी और उनके लिए समय नहीं निकालेंगी तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगाI जब बच्चों के साथ खेलें तो एक बात का जरूर ध्यान रखें उन्हें अपने तरीके से खेलने दें, उसमें आप उन्हें समझाने या अच्छा बुरा सिखाने की कोशिश ना करेंI
