Pre Wedding Shoot in Delhi
Pre Wedding Shoot in Delhi

Anant-Radhika Second Pre-wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की पहली प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में धूमधाम से हुई। जामनगर के इस ग्रैन्ड फंक्शन में देश-विदेश के जाने-माने लोग शामिल हुए थे। इस फ़ंक्शन के बारे में अब तक चर्चे हो रहे हैं। इसी बीच अनंत और राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी के चर्चे होने लगे हैं। आपको बताया दें आज से इटली में अनंत और राधिका के ग्रैन्ड प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुवात हो चुकी है। समंदर के किनारे और क्रूज पर इस फ़ंक्शन का आयोजन किया गया है। पिछली बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारों से लेकर हॉलीवुड के सितारें महफ़िल में चार चांद लगाने के लिए तैयार हैं। पहले की तरह इस फ़ंक्शन का थीम भी खास रखा गया है। आपकों बता दें कि यह शाही कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगा। बॉलीवुड के अधिकतर पार्टियों में नजर आने वाले ओरी ने सोशल मीडिया पर इस फ़क्शन की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है।

Also read : राधिका मर्चेंट हैं एक परफेक्ट स्टाइल इंस्पिरेशन, यहां देखें इनके बेहतरीन स्टाइल्स: Radhika Merchant Look

फंक्शन की कुछ खूबसूरत झलकियां

ओरी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है। तस्वीर में इटली के पोएटो बीच का खूबसूरत नजारा दिख रहा है। इन तस्वीरों से यह पता चलता है कि अनंत और राधिका के इस ईवेंट का आयोजन एक प्राइवेट बीच एरिया में किया गया है। ओरी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें बीच के अलग-अलग ऐंगल से खूबसूरत नजारे दिख रहे हैं। एक तस्वीर में क्रूज के अंदर के कमरे का व्यू देखने को मिल रहा है। इस रूम में हर तरह की सुविधाएं मौजूद है। ओरी ने इसके पहले भी एक तस्वीर शेयर की थी , जो इसी क्रूज से ली गई थी, जिसमें सनसेट का खूबसूरत नजारा था। साथ ही एक जाम का ग्लास और हुक्का भी था। यह तस्वीरें इसी क्रूज व्यू की थी।

शाही अंदाज में मनाया जाएगा दूसरा प्री-वेडिंग

आज से इटली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की दूसरी प्री-वेडिंग के कार्यक्रम की हो गई है। यह ग्रैन्ड पार्टी का आयोजन लग्जरी क्रूज पर किया गया है। इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों के साथ वैश्विक हस्तियां भी शामिल होने वाले हैं। 29 मई से शुरू होने वाली यह ग्रैन्ड पार्टी इटली से शुरू हो कर फ़्रांस में 1 जून को खत्म होगी। सूत्रों के अनुसार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की शादी 12 जुलाई को होगी। यह कपल इस दिन शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अनंत और राधिका की पहली प्री-वेडिंग का आयोजन जामनगर में किया गया था। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के दिग्गज हस्तियां शामिल थीं।