शुरू हुए राधिका और अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन, जल्द शादी करेगा कपल: Radhika and Anant Pre-Wedding
Radhika and Anant Pre-Wedding

Radhika and Anant Pre-Wedding: अंबानी परिवार हमेशा ही किसी न किसी बात को चलते चर्चा में बना रहता है। कभी इनको लग्जरी लाइफस्टाइल की चर्चा होती है तो कभी इनकी पर्सनल जिंदगी सुर्खियों में आ जाती है। इस समय यह परिवार अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्री वेडिंग फंक्शन को लेकर चर्चा में बना हुआ है। बीते दिनों दोनों का प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में शुरू हो गया है और यहां से कई सारी तस्वीर सामने आई है।

Also read : जानिए कौन से फेमस आर्टिस्ट अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में लगाएंगे चार चांद?: Anant-Radhika Pre Wedding

मुकेश अंबानी के घर पर इस समय खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है क्योंकि उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2023 में इन दोनों की इंगेजमेंट हुई थी। अब गुजरात के जामनगर में इनके प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं जिसकी झलक सामने आई है।

इनसाइड तस्वीरें आई सामने

अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है। इन तस्वीरों में अंबानी फैमिली के जामनगर निवास पर जमकर हुई आतिशबाजी की झलक देखने को मिल रही है। इसके अलावा कपल को अपने परिवार और दोस्तों के साथ तस्वीरें क्लिक करवाते हुए भी देखा जा रहा है। इस दौरान राधिका मरचेंट अपने पिता वीरें मरचेंट के साथ नजर आए और वह बहुत खूबसूरत लग रही थी।

प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत

अनंत और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत होने की अनाउंसमेंट कुछ दिनों पहले की गई थी। बताया गया था कि 1 से 3 मार्च तक सारे फंक्शन होने हैं। अन्य फैमिली की तरफ से एक इनविटेशन कार्ड जारी किया गया था जिसमें यह भी बताया गया था कि अपनी जिंदगी के नए दौर की शुरुआत के लिए अनंत ने गुजरात के जामनगर को चुना है क्योंकि यह जगह उनके दिल के बहुत करीब है।

हुआ ये फंक्शन

बीते दिन कपल की शादी का प्री वेडिंग फंक्शन रखा गया जिसमें लगन लखवानू सेरेमनी रखी गई थी। लगन लिखवाने की यह सेरेमनी ऑफिशियल वेडिंग इन्विटेशन का पहला कदम कहलाती है। यहां पर पूरी अंबानी और मर्चेंट फैमिली को देखा गया। राधिका ने इस फंक्शन में पेस्टल ब्लू कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था जिसे डिजाइनर अनामिका खन्ना ने तैयार किया है। इस लहंगे पर की गई शानदार एंब्रॉयडरी बहुत खूबसूरत है।

जुलाई में होगी शादी

बताया जा रहा है की अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जुलाई 2024 में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मुंबई में यह दोनों 10, 11 और 12 जुलाई को शादी करेंगे। अप्रैल 2024 से उनकी शादी का जश्न शुरू हो जाएगा। अब तक दोनों परिवारों की तरफ से शादी की डेट पर कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...