Bergamot Oil for Skin
SKin Care

वर्किंग वूमेन फॉलो करें ये 7 बेसिक ब्यूटी टिप्स: Skin Care Tips For Working Women

आज हम आपको कुछ ऐसे बेसिक टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे वर्किंग वुमन को जरूर फॉलो करना चाहिए

Skin Care for Working Women: वर्किंग वुमन के लिए सबसे मुश्किल काम अपने स्किन केयर का ध्यान रखना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास ना पार्लर जाने का समय होता है ना ही वह कोई स्किन केयर ट्रीटमेंट अच्छी तरह से फॉलो कर पाती हैं। कई बार अत्यधिक मेकअप करने के कारण भी उनकी त्वचा खराब होने लगती है। ऐसे में उन्हें अपने त्वचा का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। कुछ ऐसे बेसिक टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे वर्किंग वूमेन को जरूर फॉलो करना चाहिए।

Also read: हाइड्रेटेड मेकअप के लिए अपने पर्स में रखें ये एसेंशियल प्रोडक्ट्स

Skin Care for Working Women
Face Deep cleansing

आपके पास अधिक समय नहीं है और आप प्रतिदिन अपने फेस को अच्छी तरह से क्लीन नहीं कर पाती हैं, तो ऐसे में आप हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर घर में बना हुआ स्क्रब लगाएं और अच्छी तरह से चेहरे को साफ करें। इसके साथ ही महीने में एक बार फेशियल जरूर करवाया करें। ताकि आपके चेहरे के सारे पोर्स साफ हो सके।

Body Odour
Body Odour

प्रत्येक महिला का शरीर अलग होता है। ऐसे में कई महिलाओं को पसीने से अधिक दुर्गंध आने की शिकायत रहती है। ऐसे में वह कई जगहों पर आत्मविश्वास के साथ खड़ी नहीं हो पाती हैं। अच्छी क्वालिटी का परफ्यूम चुनें, ताकि अत्यधिक पसीना आता भी हो, तो डिओडरेंट के प्रयोग से वह खत्म हो जाए।

Face Sheet Mask
Face Sheet Mask

वर्किंग होने की वजह से हमारे पास बिल्कुल समय नहीं होता कि, हम पार्लर जाकर स्किन ट्रीटमेंट कराएं। लेकिन आप घर पर ही चेहरे को साफ करके इस पर फेस शीट मास्क लगाएं। इससे स्किन डीप नरिश होगी। इसका इस्तेमाल डेली रूटीन में भी कर सकती हैं। इससे त्वचा हाइड्रेटेड रहेगी। इसके नियमित उपयोग से आपको ग्लोइंग त्वचा भी मिलेगी और वैसे भी फेस शीट मास्क के कोई नुकसान नहीं होते हैं।

Use Sunscreen
Use Sunscreen

जब भी ऑफिस जाने के लिए तैयार हुआ करें तो अपने चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इसे स्कीप करने की गलती ना करें, नहीं तो इससे त्वचा संबंधी कई गंभीर परेशानियां हो सकती हैं। दरअसल, सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव हमेशा रहता है, जिस वजह से स्किन एलर्जी से लेकर पिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप प्रतिदिन अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगाया करें।


वर्किंग महिलाएं पार्लर में बैठ कर फेशियल और क्लीनअप करवाती हैं। इन सभी के लिए केमिकल युक्त तमाम हानिकारक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में यह त्वचा को ग्लो प्रदान करती है, लेकिन कुछ समय बाद हमारी त्वचा बेजान होने लगती हैं। इसलिए बेसन, शहद, चावल का पानी, आदि जैसे घरेलु चीजों को अपना कर आप अपनी त्वचा को साफ कर सकती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...