जानिए कौन से फेमस आर्टिस्ट अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में लगाएंगे चार चांद?: Anant-Radhika Pre Wedding
Anant-Radhika Pre Wedding

Anant-Radhika Pre Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कुछ दिन पहले, इनके प्री-वेडिंग फंक्शन के बारे मे डिटेल्स आई। राधिका और अनंत की शादी के फंक्शन 1 मार्च, 2024 को शुरू होंगे और 8 मार्च, 2024 तक चलते रहेगे। अब मेहमानों की लिस्ट में कुछ आर्टिस्ट के नाम भी जुड़ गए है जो वहाँ लाइव परफॉर्म करेंगे।

read also: जानिए कौन हैं अंबानी परिवार की होने वाली बहु: Celebrity Wedding News

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के फंक्शन में फेमस अरिजीत सिंह के प्रीतम और हरिहरन भी हिस्सा लेंगे। यह 1 मार्च से 3 मार्च के बीच जामनगर, गुजरात में लाइव परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा रिहाना, जो ‘डायमंड्स”, “वर्क और वी फाउंड लव” जैसे अपने बढ़िया गानों के लिए जानी जाती हैं, भी लाइव परफॉर्म करेंगी। साथ में दिलजीत दोसांझ भी पंजाबी वाइब के लिए यहां मौजूद रहेंगे।

बॉलीवुड से फेवरेट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, राधिका और अनंत की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में डांस परफॉर्मेंस देने वाले है..जिसकी स्टोरी अंबानी फेन पेज पर पोस्ट भी हुई थी. जब आलिया और रणबीर जामनगर अम्बानी निवास पर थे। वही इसी पेज ने एक वीडियो भी पोस्ट की थी इसमे गुजरात के सभी फूड आइटम्स डांस रिहर्सल में रखे गए थे।