Floor Carpet for Winter: सर्दियों में हम घर को हम गर्म रखना चाहते हैं। इसके लिए हम कई उपाय भी करते हैं। गर्मियों में हम फर्श पर कुछ न बिछाएं तो काम चल जाता है लेकिन सर्दियों में फर्श पर हम कुछ न कुछ जरूर बिछाते हैं ताकि हमारे पैरों को ज्यादा ठंडक का एहसास न हो। कई बार महिलाएं कुछ भी बिछा देती हैं, जिस वजह से घर का लुक बिगड़ जाता है। ऐसे में हम आपको कई तरह के कार्पेट के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें न सिर्फ सर्दियों में बल्कि हर मौसम में बिछाया जा सकता है और जो आपके घर के इंटीरियर को बेहद ही खूबसूरत लुक भी देंगे। आजकल मार्केट में बहुत से डिफरेंट तरीके कार्पेट ट्रेंड में आइए जानिए उनके बारे में-
Also read : इंटीरियर में नयापन, आराम और उपयोगिता जरूरी
शैगी कार्पेट

ये कार्पेट आजकल काफी चलन में है। इन्हें आप घर में कही भी डालती है। ये काफी सुंदर नजर आते है। आप इन्हें सोफे के आगे या फिर अपने बेडरूम में बेड के सामने डाल सकती हैं। ये कई साइज में आसानी से मार्किट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर उपलब्ध है। आप इन्हें जगह को ध्यान में रखकर भी खरीद सकती हैं। इनके बाल लम्बे होने के कारण ये बेहद आरामदायक होते है। ऐसा नहीं है इस कार्पेट को आप सर सर्दियों में ही इस्तेमाल कर सकती हैं, इसको हर मौसम में इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इनमें आपको कलर्स और साइज में बेहद वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी।
वूल कार्पेट

आप अपने घर को सर्दी में गर्माहट महसूस करवाना चाहते हैं तो वूल कार्पेट की काफी वैरायटी आपको मार्केट में मिल जाएंगी वो भी नेचुरल कलर में। आप इस तरह के ठंडे मौसम में जब इस तरह के कार्पेट को डालते हैं तो आपको गर्माहट अहसास होता है। इनमें कलर और साइज के बहुत सारे आपको ऑप्शन मिल जाएंगे। ऑनलाइन स्टोर के साथ ऑनलाइन साइट्स पर भी वूल कार्पेट आपको किसी भी साइज और कलर में आसानी से मिल जाएंगे।
टेक्सचर कार्पेट

घर में यदि आपको इंटीरियर में कुछ डिफरेंट लुक देना है तो आप कार्पेट में टेक्सचर का इस्तेमाल कर सकते है। ये काफी अलग-अलग तरह के आते हैं। डिफरेंट टेक्सचर में ये कार्पेट जमीन पर डाले हुए स्टाइलिश नजर आते हैं। साथ ही इन्हें आप अपने फर्नीचर को ध्यान में रखते हुए भी खरीद सकती हैं। यदि आपके सोफे का कलर लाइट है तो आप प्रिंटेड टाइप के कार्पेट जमीन पर डालें। और इनमें कलर के भी बहुत सारे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे।
नेचुरल फाइबर कार्पेट

यदि आपको प्रकृति से प्यार है और घर को नेचुरल लुक देना चाहते हैं इस तरह के कार्पेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये जूट से मोटे तरीके से बनाए जाते हैं। जूट तो आपको पता ही बेहद नेचुरल चीजों से आता है। अपने घर के लुक को डिफरेंट बनाने के लिए जूट के कार्पेट खरीदें। इनमें कलर भी इसी तरह के आते है, जो नेचुरल लुक दे सकें। लेकिन ये दूसरे कार्पेट की तरह सॉफ्ट न होकर थोड़े हार्ड होते हैं। अगर आप सॉफ्ट कार्पेट ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए नहीं है। आप अन्य ऑप्शन चुन सकते हैं।
ट्रेडिशनल कार्पेट

ये कार्पेट हमेशा से ही लोगों को पसंद रहे हैं, क्योंकि इनका लुक अन्य कार्पेट से अधिक अलग होता है। और आजकल तो इनमें इतनी अधिक वैरायटी है कि देखते हुए बनती है। इनको आप अपने रूम के हिसाब से बनवा सकते है। इनमें प्रिंटस काफी रॉयल लुक में आते है। जिन्हें लिए बिना आपका मन नहीं मानेगा। कलर की तो इनमें ढेरों भरमार हैं।
