जीवन में कुछ नया करने की चाह ही व्यक्ति की कल्पना को पंख देती है और उसके घर और घर के रंगों से उसकी कल्पनाओं, उम्मीदों, जीवन मूल्यों और व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है। रंगों का बैलेन्स्ड इस्तेमाल आपकी स्पेस में ऊर्जा भर देता है। टेक्सचर्ड और कलरफुल रग्स आपकी फ्लोरिंग को ब्राइट बनाते हैं और फ्लोरल प्रिंट्स में बोल्ड कलर्स स्पेस को सॉफ्टनेस और मजबूती देते हैं। कुल मिलाकर घर में रंगों का तालमेल जीवन को उभारता और ऊर्जावान बनाता है। इन्फॉर्मल इंटीरियर के इंटीरियर डिजाइनर मनमीत आहूजा का मानना है कि एक डिजाइन प्रॉफेशनल होने के नाते रंगों का इस्तेमाल इस तरह से होना चाहिए ताकि वह आपकी पसंद और जीवन के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करें। उन्हें वॉर्म कलर्स, जैसे ग्रीन, ब्लू, मस्टर्ड और यहां तक कि रेड भी ग्रे कलर के साथ अच्छे लगते हैं जो एक कोजी वातावरण क्रिएट करने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि इंटीरियर डिजाइनिंग को एक कॉन्सेप्ट का रूप देने के लिए एक्सेसरीज जैसे चादर, सोफे की फर्निशिंग, कुशन्स और सराउंडिंग्स यानी कमरे की दीवारें, फर्श, छत, लाइट्स इत्यादि सबसे ज्यादा महत्व रखती हैं, जिन्हें कमरे को जीवन्त रूप देने में और रंगों को उभारने के लिए प्रयोग किया जाता है। फर्नीचर का महत्व इसके बाद आता है। मनमीत कहते हैं कि वे कोशिश करते हैं कि फर्नीचर साधारण और एलीगेंट हो जिसे बार-बार बदला तो जा नहीं सकता, इसलिए इसकी एक्सेसरीज़ को कुछ समय बाद बदलकर आप अपने घर को नया रूप दे सकते हैं।
थीम कलर- ब्लू

घर में ब्लू थीम को लोग कम ही पसंद करते हैं क्योंकि आमतौर पर यह कमर्शियल लुक देता है। घर में ब्लू का प्रयोग काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इसके साथ सिल्वर मेटल कलर अच्छा लगता है। यहां इस थीम पर डिजाइन किए गए इंटीरियर में ब्लू ग्लास शेंडेलेयर्स का प्रयोग किया गया है। लेदराइट वॉल्स पर नेचुरल सेमीप्रीशियस ब्लू स्टोन्स के साथ लाइटिंग पर एक्सपेरिमेंट किया है। फ्लोर पर सफेद मार्बल है, ताकि ब्लू को उभारा जा सके। कमरे में कलर मोनोटनी तोडऩे के लिए सोफे पर बेज कलर के साथ प्याजी रंग का प्रयोग किया है, जिसके साथ दूसरे कोने पर पिंक फ्लावर्स रखे गए हैं। इससे पूरे कमरे को नीली आभा के साथ हल्का सा पिंक का संयोजन मिला है जो कुल मिलाकर काफी आकर्षक लग रहा है। मनमीत का कहना है कि इस ब्लू थीम के साथ पिंक के अलावा ग्रीन, मस्टर्ड या वाइन रंग भी आकर्षक लगेंगे। प्रयोग किया जाता है। फर्नीचर का महत्व इसके बाद आता है। मनमीत कहते हैं कि वे कोशिश करते हैं कि फर्नीचर साधारण और एलीगेंट हो जिसे बार-बार बदला तो जा नहीं सकता इसलिए इसकी एक्सेसरीज को कुछ समय बाद बदलकर आप अपने घर को नया रूप दे सकते हैं।
थीम कलर- गोल्डन

गोल्डन अपने आप में काफी लाउड मेटेलिक कलर है जिसे अगर कमरे में ज्यादा डाला जाए तो यह कुछ ज्यादा भारी लगने लगता है। गोल्डन कलर थीम डिजाइन करना भी काफी चेलेन्जिंग है। मेटेलिक कलर्स के साथ आमतौर पर हल्के शेड्स का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे यहां गोल्डन के साथ फ्लोर पर बेज कलर का फ्रेंच ब्लीड फ्लोर का इस्तेमाल किया गया है। साथ में फर्नीचर पर मैचिंग अपहोल्स्ट्री है। वुडन दीवारें बेज कलर की हैं, जिससे गोल्डन कलर उभर कर आए। टेबल पर ब्राउन कलर का मिरर है जो थीम के साथ मिक्स हो रहा है। साथ में ब्राइट यलो लाइट का इस्तेमाल पूरे इंटीरियर को भव्यता प्रदान कर रहा है। गोल्ड के साथ मैचिंग में मस्टर्ड माना जाता है, इसीलिए गोल्ड थीम में मस्टर्ड का प्रयोग किया जाता है।

यहां रूम में गोल्डन कलर थीम को ब्रेक करने के लिए नेचर थीम में प्रिंटेड वॉलपेपर का इस्तेमाल किया है और साथ ही बेड पर पिंक चादर डाली गई है। इसी तरह ड्रेसिंग टेबल पर भी पिंक का प्रयोग किया गया है, साथ में टेबल पर मल्टीकलर्ड कोस्टर्स रखे गए हैं। गोल्ड कलर थीम में पिंक के स्थान पर थीम ब्रेक करने के लिए रेड, वाइन या ग्रीन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
थीम कलर- मल्टीकलर

कुछ लोगों को एक ही रंग में कमरे की थीम रखना नहीं पसंद होता है। ऐसे में कमरे की मल्टीकलर थीम में भी रखी जा सकती है। आर्कएंडआर्ट की फाउंडर डायरेक्टर अंकिता बैद का मानना है कि रंगों के प्रयोग से हम किसी भी स्पेस को क्विर्की और प्लेफुल बना सकते हैं।

आपको खुद तय करना है कि किस फर्नीचर को ज्यादा हाईलाइट करना चाहते हैं, उसी के अनुरूप आपको रंगों का चयन करना होगा। जैसे ब्राइट कलर्स के सोफे पूरी स्पेस को ब्राइट लुक दे रहे हैं और एनर्जी और ड्रामा क्रिएट कर रहे हैं। न्यूट्रल कलर्स की जगह कलरफुल वेलवेट, प्रिंटेड और टेक्सचर्ड फैब्रिक के सोफा का इस्तेमाल करें।

फ्लोरिंग पर पेस्टल कलर के टाइल्स का फैशन है। कलरफुल कारपेट आपके फर्नीचर की लाइफ बढ़ाते हैं जबकि वुडन फ्लोरिंग स्पेस को इनवाइटिंग लुक देती है। वुड कलर्स का प्रयोग स्पेस को एक बैलेंस प्रदान करता है। अंकिता की सलाह है कि घर में फ्लोरल या ज्यामितीय प्रिंट वाले कारपेट कभी न डालें क्योंकि यह पूरे कमरे की अटेंशन ले लेते हैं। कमरे में लाइटिंग फिक्सचर या मिरर्स के रूप में कोई मेटेलिक कलर का एलीमेंट भी होना चाहिए जैसे- ब्रॉन्ज, रस्टेड गोल्ड इत्यादि जो कमरे को भव्यता प्रदान करते हैं।
