Madhuri Style: बॉलीवुड ब्यूटी माधुरी दीक्षित जितनी ज्यादा खूबसूरत है उतना ही एलिगेंट है उनका ड्रेसिंग स्टाइल। माधुरी की कलर च्वाइस से लेकर ड्रेसिंग स्टाइल सभी ऐसे हैं जो उनपर बेहद खूबसूरत लगते हैं। ऐसा नहीं है कि वे बोल्ड ड्रेसेज चूज नहीं करतीं, बल्कि वे बोल्डनेस के साथ सोबर पैटर्न का चुनाव करती हैं। यही कारण है कि अगर आप भी किसी शादी-फंक्शन की तैयारियों में जुटी हैं तो आप भी इस ब्यूटिफुल एक्ट्रेस की स्टाइल फॉलो कर सकती हैं।
गोटा पत्ती साड़ी हैं ऑल टाइम हिट
गोटा पत्ती की साड़ियां ऑल टाइम हिट हैं। इनका फैशन कभी भी आउट नहीं होता है। हालांकि गोटे के पैटर्न चेंज होते रहते हैं। इन दिनों जीरो पत्ती गोटा पत्ती की साड़ियां ट्रेंडिंग हैं। इसमें गोटे का बहुत बारीक काम होता है। गोटे का काम जितना बारीक होगा, आपकी साड़ी की कॉस्ट उतनी ही ज्यादा होगी। वहीं कच्चा गोटा यानी गोटे का मोटा वर्क इन दिनों दुपट्टों में ट्रेंड में हैं। हाल ही में माधुरी ने बारीक गोटा वर्क की ये येलो कलर साड़ी वियर की। आप भी इस पैटर्न को फॉलो कर सकती हैं। यह बहुत ही एलिगेंट लगता है।
पर्ल वर्क देगा सोबर लेकिन सबसे अलग लुक
माधुरी अपनी ड्रेसेज के साथ एक्सपेरिमेंट भी करती रहती हैं। उन्हें पर्ल वर्क पसंद है। किसी भी ड्रेस पर हुआ पर्ल वर्क देखने में बहुत ही सोबर और सुंदर लगता है। इससे आपकी ड्रेस हैवी तो लगेगी, लेकिन आपका लुक ओवर नहीं लगेगा। इसे आप नाइट पार्टीज के साथ ही डे फंक्शन्स में भी कैरी कर सकती हैं। माधुरी ने पिछले दिनों पर्ल वर्क का ड्रेस लॉन्ग हेम के साथ वियर किया। आप भी साड़ी की जगह चोली और लॉन्ग स्कर्ट वियर करें और दिखें सबसे अलग। माधुरी का ये लुक बहुत ही क्लासी है। आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स
डार्क साड़ी विद सिल्वर वर्क
डार्क कलर्स आपको हर पार्टी और फंक्शन में अलग लुक देंगे। माधुरी भी अकसर डार्क कलर्स में नजर आती हैं। अगर आप किसी भी पार्टी में बहुत हैवी लुक नहीं चाहतीं, लेकिन अलग भी दिखने की चाह रखती हैं तो गोल्ड वर्क की जगह सिल्वर वर्क को प्रिफर करें। पिछले दिनों माधुरी ने डार्क ब्लू कलर की साड़ी के साथ सिल्वर वर्क साड़ी वियर की। इसके साथ उन्होंने हैवी ब्लाउज पेयर किया। यह लुक आपको हमेशा ही एलिगेंट दिखाएगा।
यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स
ट्रेंड को फॉलो करें, लेकिन अपनी स्टाइल में
इन दिनों शिमर साड़ी का बड़ा क्रेज है। आपको हर एक्ट्रेस, मॉडल सीक्वेंस और शिमर साड़ी में नजर आएंगी। माधुरी ने इस ट्रेंड को तो फॉलो किया लेकिन अपनी स्टाइल से। एक्ट्रेस ने कंप्लीट सीक्वेंस साड़ी की जगह सीक्वेंस जाल को प्रिफर किया। उनका यह लुक बेहद खूबसूरत है। आप भी ट्रेंड ब्रेकर बनना चाहती हैं तो ये पैटर्न आप भी फॉलो करें।
शरारा विद हेम है शानदार
अगर आप फंक्शन में साड़ी—सूट की जगह कुछ हटकर वियर करना चाहती हैं तो आप शरारा ट्राई कर सकती हैं। शरारा इन दिनों ट्रेंडिंग हैं। इसे डिफरेंट लुक देने के लिए आप दुपट्टे की जगह कवर हेम का यूज करें। इसके दो फायदे हैं, पहला ये कि आप स्टाइलिश नजर आएंगी, दूसरा ये कि हेम को कैरी करना आसान है, यह बार बार फिसलता नहीं है।
