शादी की अगली सुबह लगना है खूबसूरत, तो ये मेकअप टिप्स न भूलें: Wedding Makeup Tips
Wedding Makeup Tips

शादी के दूसरे दिन खुद को करना है मेकअप, तो ये करें

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर शादी की अगली सुबह आपको खूबसूरत लगना है, तो मेकअप करते हुए किन बातों का ध्यान रखना है।

Wedding Makeup Tips: शादी के सारे फंक्शन में तो आपके साथ ब्यूटीशियन होगी या फिर आपकी बहनें या सहेलियां जो आपके मेकअप में पूरा हेल्प करती होंगी। शादी के बाद जब आप घर से विदा ले लेती हैं, तो अगली सुबह से ही आप अकेली होती हैं, अपने लुक को संवारने और मेकअप करने के लिए। वाकई नई नवेली दुल्हन की बात की जाए, तो उन्हें मेकअप करते समय बहुत सारी बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर शादी की अगली सुबह आपको खूबसूरत लगना है, तो मेकअप करते हुए किन बातों का ध्यान रखना है।

आई मेकअप पर खास ध्यान

Wedding Makeup Tips
Wedding Makeup Tips-Eye Makeup

आप शादी के अगले दिन हैवी आई मेकअप करेंगे, तो यह आपका पूरा लुक बिलकुल ही खराब कर देगा और आपकी स्किन को भी काफी नुकसान पहुंचाएगा। ऐसे इसीलिए होता है क्योंकि शादी के बाद अक्सर नई नवेली दुल्हन रेड फैमिली के लिपस्टिक लगाना पसंद करती है। अगर आप रेड लिपस्टिक के साथ आई मेकअप हैवी करेंगे, तो आपका लुक पूरा खराब हो सकता है।

हैवी बेस अवॉइड करें

Avoid Heavy Base
Avoid Heavy Base

आप शादी के अगले दिन ही हैवी बेस मेकअप का इस्तेमाल करेंगे, तो यह आपकी स्क्रीन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शादी के दिन आपका मेकअप बहुत ही ज्यादा हैवी होता है, जिसकी वजह से आपकी स्किन को परेशानी हो सकती है। इसीलिए दोबारा हैवी मेकअप करना है, अवॉयड करें। शादी में बार-बार हेवी बेस मेकअप का इस्तेमाल करने से आपका मेकअप और भी ज्यादा खराब दिखाई देने लगता है।

इस तरह के प्राइमर का करें चुनाव

Primer
Primer

अक्सर शादी के अगले दिन नई नवेली दुल्हन मेकअप को पूरे दिन कैरी करना बहुत ही ज्यादा पसंद करती है, इसीलिए यह कोशिश करें कि आप किसी अच्छे ब्रांड का प्राइमर का चुनाव करें। ऐसा करने से आपका मेकअप स्किन को केमिकल वाले मेकअप प्रोडक्ट से बचाकर रखेगा और आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग भी रहेगा। अगर आप अपने मेकअप को अच्छे तरीके से लॉन्ग लास्टिंग रखना चाहते हैं, तो इसके लिए जितना हो सके लाइट मेकअप का इस्तेमाल करें। अधिक मेकअप का इस्तेमाल आपकी त्वचा को डैमेज कर सकता है।

लिपस्टिक का चुनाव

मेकअप लुक लिपस्टिक के बिना बिल्कुल अधूरा होता है। इसके लिए आप अच्छी लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं, जितना हो सके आप डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल करें और मेकअप को लाइट रखें। यह आपके मेकअप को उभार कर निखराता है और आपको सुंदर दिखने में भी मदद करता है।

ब्लश का इस्तेमाल करें कम

Blush
Blush

जितना हो मेकअप बेस के साथ ब्लश का इस्तेमाल ना करें। अगर करना भी है, तो ना के बराबर करें क्योंकि ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो नहीं आता है। अगर आप चेहरे पर ग्लो लाना चाहते हैं, तो इसके लिए लाइट मेकअप ही करें।