आपके इन पसंदीदा क्रिकेटर्स के जीवन पर बन चुकी हैं फिल्‍में: Cricket Movies
Cricket Movies

Cricket Movies: भारत में क्रिकेट खेल ही नहीं क्रिकेटप्रेमियों के लिए धर्म से कम नहीं है। बच्‍चे, बूढ़े , जवान हर उम्र के व्‍यक्ति में इसकी दीवानगी देखने की मिलती है। इसका जुनून लोगों में इस कदर है जिसकी वजह से हर जाति और धर्म के लोग अपने देश की टीम और प्‍लेयर्स की जीत के लिए एक नजर आते हैं। शासद यही वजह है कि सिनेमा जगत में खेल एक पसंदीदा विषय है फिल्‍में बनाने के लिए। हाल ही में भारत के महान क्रिकेटर लाला अमरनाथ पर बायोपिक बनने की चर्चा हो रही है। इस फिल्‍म को राजकुमार हिरानी बनाने वाले हैं। यही नहीं टीम इंडिया के कैप्‍टेन रह चुक सौरव गांगुली के जीवन पर भी फिल्‍म बनने की खबर आई है। खबरों की माने तो सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक बनाने के लिए सहमति दे दी है और कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्‍म को साउथ के थलाइवा रजनीकांत की बेटी निर्देशित करने वाली हैं। यही नहीं गांगुली के किरदार को रणवीर कपूर निभाने वाले हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेट प्‍लेयर पर मूवी बनने जा रही है। इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स पर फिल्‍में बन चुकी हैं। जिनमें से कुछ ने तो दर्शकों का दिल जीत लिया था लेकिन कुछ दर्शकों को प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाई थीं। यही नहीं जल्‍द ही भारतीय महिला क्रिकेट की खिलाड़ी झूलन गोस्‍वामी की बायोपिक लेकर अनुष्‍का शर्मा पर्दे पर आने वाली हैं। आइए जानते हैं क्रिकेटर्स पर बनीं ऐसी ही कुछ फिल्‍मों के बारे में।

Also read : टीजर हुआ रिलीज,फिल्म ‘गनपथ’ में बिग बी और टाइगर आएंगे साथ नजर

Cricket movies: अजहर

Cricket Movies-Azhar

इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्‍टन और विवादों से घिरे भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजहर’ है। यह फिल्‍म 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म का निर्देशन टोनी डिसूजा ने किया था। इसमें इमरान हाशमी ने अजहरूद्दीन की भूमिका निभाई थी। फिल्‍म में लारा दत्ता, नरगिस फाखरी, प्राची देसाई, कुणाल रॉय कपूर जैसे कलाकार  अहम किरदारों में नजर आए थे। अजहरुद्दीन को क्रिकेट प्रेमी और उनके साथी अजहर के नाम से बुलाते थे। फिल्म में अजहर के जीवन और क्रिकेट करियर से जुडी घटनाओं को बखूबी दिखाने का प्रयास किया गया। उनके करियर पर लगे दाग वाले आरोप को भी फिल्‍म में दर्शाया गया। उन पर क्रिकेट मैच के दौरान सट्टेबाजी जैसे संगीन आरोप लगा था। इसकी वजह से उन्होंने अपने करियर के बुरे दौर में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वे शानदार बल्लेबाजी ओर बेहतरीन फील्डर के रूप में जाने जाते थे। फिल्म में  नरगिस फाखरी ने संगीता बिजलानी और प्राची देसाई ने अजहर की पहली पत्नी नौरीन की भूमिका निभाई थी। हालांकि फिल्‍म को ज्‍यादा अच्‍छा रिस्‍पांस नहीं मिला था।

एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

Cricket Movies List
MS Dhoni

साल 2016 में एक और क्रिकेटर पर फिल्‍म रिलीज हुई। जिसे दर्शकों ने न सिर्फ सराहा बल्कि लोगों के लिए असफलता से सफलता की कहानी के लिए प्रेरणा लेने की भी कहानी बन गई। जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी को जिसे नीरज पांडे ने निर्देशित किया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, कियारा आडवाणी, दिशा पटानी, अनुपम खेर, कुमुद मिश्रा, भूमिका चावला और राजेश शर्मा ने अहम किरदार निभाए हैं। इसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने माही का किरदार निभाया था। उन्‍होंने फिल्‍म में धोनी के जज्‍बे और क्रिकेट के प्रति दीवानगी को पर्दे पर बखूबी उतारा। बॉडी लैंग्वेज और उनके अंदाज को सुशांत ने हूबहू कॉपी किया। क्रिकेट के मैदान पर भी वे धोनी के शैट को कॉपी करते में सफल रहे। इमोशनल और ड्रामेटिक सीन में भी उन्‍होंने अभिनय से जान डाल दी और धोनी के जीवन की घटनाओं से उनके फैंस को रूबरू कराया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था।

सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स

Sachin

भारतीय क्रिकेट जगत में ‘भगवान’ की तरह माने जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलर की बायोपिक फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ का निर्देशन जेम्स एर्स्किन ने किया है। यह फिल्‍म 2017 में रिलीज हुई थी। असल में इसको फिल्म की जगह रियल लाइफ डाक्युमेंट्री भी कहा जा सकता है। इसमें रीयल फुटेज और डायलॉग्‍स लिए गए हैं। इसमें सभी किरदार भी असली हैं। जैसे कि आपको बता दें सचिन तेंदुलकर, अर्जुन तेंदुलकर, सारा तेंदुलकर और एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग ने अपनी भूमिका खुद निभाई है। इस फिल्म में सचिन के जीवन के सभी अहम घटनाओं को दिखाया गया है। हालांकि, यह कमर्शियल फिल्म की तरह रिलीज नहीं हुई थी, लेकिन इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बेहतर कारोबार किया था।

83

83

जिनकी कप्‍तानी में पहली बार भारत में वर्ल्‍ड कप जीता वो कपिल देव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। कुछ दिनों पहले तक शायद बहुत कम लोग जानते हों कि उस वर्ल्‍ड कप को जीतने के पीछे सिर्फ कपिल का जुनून ही था। लेकिन साल 2021 में कबीर खान के निर्देशन में बनी कपिल देव की बायोपिक फिल्म ’83’  के बाद सभी को एक बार उस वर्ल्‍ड कप से जुडी घटनाएं देखने का मौका मिला। जिसके बाद हर किसी की जुबान पर यही बात थी क‍ि वाकई वो वर्ल्‍ड कप जीतने में कपिल देव की सबसे अहम भूमिका रही। इस फिल्‍म में रणवीर सिंह ने उनका किरदार निभाया है। इसमें कपिल देव भी कैमियो रोल में नजर आए हैं। उनकी पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं। हालांकि इस सफलता का परचम लहराने वाले इंसान की बायोपिक पर बनी फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई।

शाबाश मिठू

Shabaash Mithu

कुछ दिनों पहले तक जिस खेल को पुरूषों का खेल माना जाता था। उस खेल में महिलाओं ने न सिर्फ अपनी जगह बनाई बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नाम पूरी दुनिया के सामने रौशन किया। महिला क्रिकेट टीम की कैप्‍टेन मिताली राज पर श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शाबाश मिठू’ में तापसी पन्नू ने मुख्‍य किरदार में काम किया है। इसके अलावा फिल्‍म में विजय राज, शिल्पी मारवाह, बृजेंद्र काला, इनायत वर्मा, कस्तूरी जगनाम और मुमताज सरकार जैसे कलाकारों ने भी अहम रोल निभाएदहैं। फिल्म में तापसी ने मिताली का रोल किया है। उन्होंने बखूबी मिताली को पर्दे पर उतारा है। क्रिकेट कोच का किरदार विजय राज ने निभाया है। हालांकि क्रिकेट के दीवानों की कमी नहीं है इसके बावजूद यह फिल्‍म अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। इस फिल्‍म ने भी दर्शकों को निराशा हुई।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...