Time Spend with Husband

Time Spend with Husband: आज के समय में हर इंसान अपनी लाइफ में बहुत बिजी रहने लगा है, फिर चाहे बात पुरूष की हो या महिला की। घर-परिवार की जिम्मेदारियों से लेकर ऑफिस की डेडलाइन्स को पूरा करने के चक्कर में व्यक्ति खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पाता है। तो अपने पार्टनर के लिए समय निकालना यकीनन एक टफ टास्क हो सकता है। हालांकि, अगर रिश्तों को समय न दिया जाए तो इससे उनमें कहीं ना कहीं दूरियां बढ़ने लगती हैं। हो सकता है कि आप अपने पति के साथ समय बिताना चाहते हों, लेकिन फिर भी आप दोनों को समय ना मिल पाता हो।

ऐसे में आपको दुखी या निराश होने की जरूरत नहीं है। अगर आप कुछ आसान व अलग तरीकों को अपनाती हैं तो इससे आप अपने पार्टनर के साथ बेहद आसानी से समय निकाल पाएंगी। इससे आप रिश्ता हमेशा की तरह ही उतना खूबसूरत व प्यार भरा बना रहेगा। थोड़ा अलग सोचकर आप अपनी टू-डू लिस्ट को भी आसानी से पूरा कर पाएंगी और अपने पति के साथ बेहद ही प्यार भरे पलों को भी जी पाएंगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

Time Spend with Husband
Include in priority list

हम सभी को अपनी जिन्दगी में कई टास्क को एक साथ करना होता है। ऐसे में हम सभी को खुद यह तय करना होता है कि कौन सी चीज हमारी प्रायरोरिटी है और उसी के अनुसार हम अपने दिन व काम को शेड्यूल करते हैं। इसलिए, अगर आप अपने पति के साथ समय बिताना चाहते हैं तो उन्हें भी अपनी प्रायरोरिटी लिस्ट में शामिल करें। आप एक खास दिन या समय तक करें, जब आप अपना पूरा समय सिर्फ और सिर्फ अपने पति को ही देंगी। आप अपने प्लान को तब तक स्किप ना करें, जब तक कि कोई इमरजेंसी ना आ जाए। हो सकता है कि आपको यह सोचकर अजीब लगे कि अपने ही पति के लिए अलग से समय निकालना पड़ रहा है, लेकिन ऐसा करने से आप दोनों के मन में मिलने और साथ बिताने की एक उत्सुकता बनी रहेगी।

अक्सर लोग अपने पार्टनर के साथ समय इसलिए भी नहीं बिता पाते हैं, क्योंकि वे अलग से समय निकालने की कोशिश करते हैं, जो उनके लिए संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में आपको अपने रोजमर्रा के कामों को ही डेट बना देना चाहिए। मसलन, घर का राशन का सामान लाने के लिए दोनों साथ जाएं। उस समय आप कहीं पर रुककर एक कॉपी या फिर एक आइसक्रीम को एन्जॉय कर सकते है। इससे आप दोनों को ही अच्छा लगेगा। इसी तरह, अगर आपको कार सर्विस पर देनी है तो ऐसे में आप दोनों सर्विस सेंटर से साथ वापिस आएं और सर्विसिंग के टाइम को बर्बाद करने की जगह आसपास की जगह पर किसी रेस्त्रां ब्रेकफास्ट करें। इस तरह समय का अभाव होने की स्थिति में भी आप अपने पति के साथ भरपूर समय बिता पाएंगी।

अमूमन हम सभी अपने डेली रूटीन में वर्कआउट को जरूर शामिल करते हैं। लेकिन अक्सर दोनों पार्टनर अलग-अलग समय पर वर्कआउट करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने पति के साथ वक्त बिताना चाहती हैं तो उनके साथ ही वर्कआउट प्लान करें। आप दोनों अपनी पसंद के अनुसार वर्कआउट कर सकते हैं। मसलन आप दोनों साथ में, सुबह या शाम के समय वॉक पर जाएं। एक कपल के तौर पर डांस या योगा क्लास ज्वॉइन करें। इसी तरह, अगर आप चाहें तो जिम भी मिलकर जा सकते हैं। इस तरह आप ना केवल फिजिकली और मेंटली फिट रहेंगे, बल्कि इससे आपका रिश्ता भी काफी बेहतर होगा।

unplug
unplug

अधिकतर कपल्स को एक-दूसरे के साथ होते हुए भी समय इसलिए नहीं मिल पाता है, क्योंकि वे अपना अधिकतर समय फोन, सोशल मीडिया ऐप्स या फिर टीवी आदि देखते हुए बिता देते हैं। जिसकी वजह से टेक्नोलॉजी आपके क्वालिटी टाइम के आड़े आ सकती है। इसलिए, जब भी आप अपने पार्टनर के साथ हो तो उस दौरान स्क्रीन को खुद से दूर रखें। इससे उन्हें कम समय होने पर भी एक-दूसरे की कमी का अहसास नहीं होता है, क्योंकि वे अपने पलों को भरपूर जीते हैं।   

staycation
take a mini-staycation

अक्सर कपल्स के पास इतना समय नहीं होता है कि वे एक-दूसरे के साथ लंबा वक्त बिता सकें। अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो आप मिनी स्टेकेशन पर विचार कर सकते हैं। इसमें आप एक रात साथ बिताने के लिए किसी होटल को बुक कर सकते हैं। इससे आपको एक नएपन का अहसास होगा। इसके अलावा, आप अपने ही शहर की उन जगहों पर घूमने का मन बनाएं, जहां आप पहले कभी नहीं गए हैं। कभी-कभी, रोज़मर्रा की भागदौड़ से दूर हटना ही अपने पार्टनर के साथ फिर से जुड़ने के लिए पर्याप्त होता है।

हो सकता है कि आपके लिए अपने पार्टनर के साथ अकेले समय बिता पाना काफी मुश्किल हो। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। इस स्थिति में आप बच्चों को भी शामिल करें और ऐसी एक्टिविटीज करें, जिससे आप और आपके पति एक-दूसरे से जुड़ सकें। मसलन, आप एक फैमिली मूवी नाइट प्लान कर सकते हैं या फिर परिवार के साथ मिलकर बोर्ड गेम खेलें। परिवार के साथ वॉक पर जाएं, लेकिन उस दौरान साथ-साथ चलें। इस तरह, आप एक जोड़े के रूप में जुड़ पाएंगे और अपने बच्चों के लिए भी मौजूद रहेंगे।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि पति के साथ समय बिताकर आप अपने रिश्ते को और भी बेहतर बना सकते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपनी भावनाएं अपने पार्टनर के साथ शेयर करें। उन्हें बताएं कि जब वे आपके साथ होते हैं तो आपको कैसा लगता है। साथ ही साथ, एक-दूसरे के लिए ज़्यादा समय निकालने के तरीकों पर चर्चा करें। हालांकि, इस बारे में ईमानदार रहें कि आपको जुड़ाव महसूस करने के लिए क्या चाहिए। दरअसल, जब आप दोनों एक ही पेज पर होते हैं, तो अपने रिश्ते को प्राथमिकता देना अधिक आसान हो जाता है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...