पड़ोसियों के साथ ऐसे बनाएं अपनी बॉन्डिंग मजबूत
हर साल 28 सितंबर को नेशनल गुड नेबर डे मनाया जाता हैI आइए जानते हैं कि आप कैसे पड़ोसियों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैंI
National Good Neighbor Day: आजकल ऐसा देखा जाता है कि लोग अपने में रहना ज्यादा पसंद करते हैंI वे ना तो अपने पड़ोसियों से ज्यादा बात करते हैं और ना ही उनके घर ज्यादा आना-जाना पसंद करते हैंI लेकिन ऐसा करने के बजाए पड़ोसियों के साथ रिश्ता मजबूत बनाने की तरफ ध्यान देना चाहिए, क्योंकि मुसीबत के समय सबसे पहले पड़ोसी ही काम आते हैंI अगर किसी बात के कारण पड़ोसियों के साथ आपका मनमुटाव हो गया है तो उस बात को दिल से लगा कर ना रखें और ना ही अपने बीच की दूरी को बढ़ने देंI अगर आप ऐसा करते हैं तो जरूरत पड़ने पर आप खुद से अपने पड़ोसियों का साथ खो बैठते हैंI
आपको बता दें कि हर साल 28 सितंबर को नेशनल गुड नेबर डे मनाया जाता हैI आइए जानते हैं कि आप कैसे पड़ोसियों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैंI
Also read: रिश्ते में सम्मान क्यों है जरुरी
पड़ोसी की बुराई करने से बचें

कुछ लोगों की ऐसी आदत होती है कि वे पड़ोसी से उनकी पर्सनल बातें जानकर फिर दूसरे पड़ोसियों को बताते हैं, उनकी बुराई करते हैं और मजे लेते हैंI आप ऐसी गलती कभी ना करें, आपके ऐसा करने से पड़ोसियों के साथ आपका रिश्ता अच्छा नहीं बन पाता हैI इधर की बात उधर करने के कारण कोई भी पड़ोसी आप पर भरोसा नहीं करता है और मुसीबत में आपकी मदद करने से भी कदम पीछे हटा लेते हैंI
छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना सीखें

आप पड़ोसियों की छोटी-छोटी बातों को नज़रअंदाज करना सीखेंI अगर आप हर छोटी बात को दिल से लगा कर बैठ जाएंगी, तो कभी भी अपने रिश्ते को मजबूत नहीं बना पाएंगीI आपको यह बात अच्छे से समझनी होगी कि आप जैसा दूसरों के साथ व्यवहार करेंगे, दूसरे भी आपके साथ वैसा ही करेंगेI इसलिए हमेशा सबके साथ अच्छे से पेश आएंI
खाने पर आमंत्रित करें

त्योहारों पर तो पड़ोसी एकदूसरे के घर आना-जाना करते ही हैं, लेकिन आप उनके साथ रिश्ता मजबूत बनाने के लिए त्योहारों के अलावा भी उन्हें अपने घर खाने पर बुलाएँI इससे आप एकदूसरे के साथ प्यार भरा समय बिता पाएंगे और आपके बीच की दूरी भी कम होगीI
मदद के लिए रहें तैयार

पड़ोसियों के साथ मजबूत रिश्ता बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहेंI ऐसा कभी भी ना करें कि जब उनको आपकी मदद की जरूरत हो तो आप अपने कदम पीछे हटा लें या कोई बहाना बना कर मदद करने से बचने की कोशिश करेंI अगर आप पड़ोसियों की मदद नहीं करेंगी तो कभी जरूरत पड़ने पर कोई आपकी मदद भी नहीं करेगाI
आमने-सामने आएं तो स्माइल जरूर करें

कुछ लोगों की आदत होती है कि जब वे अपने पड़ोसियों को देखते हैं तो मुंह घुमा कर चले जाते हैंI आप ऐसा कभी भी ना करें, आप जब भी आमने-सामने आएं तो स्माइल जरूर करें और हाल-चाल भी जरूर पूछेंI ऐसा करने से आप उनके साथ एक प्यारा सा रिश्ता बना पाते हैं और जरूरत के समय उनसे मदद मांगने में भी हिचकिचाते नहीं हैंI
