पड़ोसियों के साथ रिश्ता मजबूत बनाने में काम आएंगे ये 5 टिप्स: National Good Neighbor Day
Good bonding with your neighbors

पड़ोसियों के साथ ऐसे बनाएं अपनी बॉन्डिंग मजबूत

हर साल 28 सितंबर को नेशनल गुड नेबर डे मनाया जाता हैI आइए जानते हैं कि आप कैसे पड़ोसियों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैंI

National Good Neighbor Day: आजकल ऐसा देखा जाता है कि लोग अपने में रहना ज्यादा पसंद करते हैंI वे ना तो अपने पड़ोसियों से ज्यादा बात करते हैं और ना ही उनके घर ज्यादा आना-जाना पसंद करते हैंI लेकिन ऐसा करने के बजाए पड़ोसियों के साथ रिश्ता मजबूत बनाने की तरफ ध्यान देना चाहिए, क्योंकि मुसीबत के समय सबसे पहले पड़ोसी ही काम आते हैंI अगर किसी बात के कारण पड़ोसियों के साथ आपका मनमुटाव हो गया है तो उस बात को दिल से लगा कर ना रखें और ना ही अपने बीच की दूरी को बढ़ने देंI अगर आप ऐसा करते हैं तो जरूरत पड़ने पर आप खुद से अपने पड़ोसियों का साथ खो बैठते हैंI

आपको बता दें कि हर साल 28 सितंबर को नेशनल गुड नेबर डे मनाया जाता हैI आइए जानते हैं कि आप कैसे पड़ोसियों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैंI

Also read: रिश्ते में सम्मान क्यों है जरुरी

National Good Neighbor Day
Avoid badmouthing your neighbours

कुछ लोगों की ऐसी आदत होती है कि वे पड़ोसी से उनकी पर्सनल बातें जानकर फिर दूसरे पड़ोसियों को बताते हैं, उनकी बुराई करते हैं और मजे लेते हैंI आप ऐसी गलती कभी ना करें, आपके ऐसा करने से पड़ोसियों के साथ आपका रिश्ता अच्छा नहीं बन पाता हैI इधर की बात उधर करने के कारण कोई भी पड़ोसी आप पर भरोसा नहीं करता है और मुसीबत में आपकी मदद करने से भी कदम पीछे हटा लेते हैंI

Ignore
Learn to ignore small things

आप पड़ोसियों की छोटी-छोटी बातों को नज़रअंदाज करना सीखेंI अगर आप हर छोटी बात को दिल से लगा कर बैठ जाएंगी, तो कभी भी अपने रिश्ते को मजबूत नहीं बना पाएंगीI आपको यह बात अच्छे से समझनी होगी कि आप जैसा दूसरों के साथ व्यवहार करेंगे, दूसरे भी आपके साथ वैसा ही करेंगेI इसलिए हमेशा सबके साथ अच्छे से पेश आएंI

dinner
Invite them for dinner

त्योहारों पर तो पड़ोसी एकदूसरे के घर आना-जाना करते ही हैं, लेकिन आप उनके साथ रिश्ता मजबूत बनाने के लिए त्योहारों के अलावा भी उन्हें अपने घर खाने पर बुलाएँI इससे आप एकदूसरे के साथ प्यार भरा समय बिता पाएंगे और आपके बीच की दूरी भी कम होगीI

Be ready to help
Be ready to help

पड़ोसियों के साथ मजबूत रिश्ता बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहेंI ऐसा कभी भी ना करें कि जब उनको आपकी मदद की जरूरत हो तो आप अपने कदम पीछे हटा लें या कोई बहाना बना कर मदद करने से बचने की कोशिश करेंI अगर आप पड़ोसियों की मदद नहीं करेंगी तो कभी जरूरत पड़ने पर कोई आपकी मदद भी नहीं करेगाI

Smile
When you come face to face, do smile

कुछ लोगों की आदत होती है कि जब वे अपने पड़ोसियों को देखते हैं तो मुंह घुमा कर चले जाते हैंI आप ऐसा कभी भी ना करें, आप जब भी आमने-सामने आएं तो स्माइल जरूर करें और हाल-चाल भी जरूर पूछेंI ऐसा करने से आप उनके साथ एक प्यारा सा रिश्ता बना पाते हैं और जरूरत के समय उनसे मदद मांगने में भी हिचकिचाते नहीं हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...