Relationship
Future Faking Credit: Istock

Future Faking: किसी भी रिश्‍ते की नींव होती है सच्‍चाई। झूठ पर कायम रिश्‍ते का कोई भविष्‍य नहीं होता। लेकिन वर्तमान में लोग अपनी बात मनवाने और रिलेशनशिप को कामय रखने के लिए झूठ का सहारा लेने लगे हैं। खासकर युवा पीढ़ी झूठ के दम पर ही अपना भविष्‍य प्‍लान कर रही है। इस प्रकार के प्रलोभन को फ्यूचर फेकिंग के नाम से जाना जाता है। फ्यूचर फेकिंग के तहत व्‍यक्ति भविष्‍य में जिन चीजों को पाना चाहता है या पार्टनर को देना चाहता है उसका झूठा वादा करता है। ये टर्म को सिर्फ रिलेशनशिप में ही नहीं बल्कि ऑफिस, कॉलेज और दोस्‍तों के बीच भी काफी इस्‍तेमाल किया जाता है। ये एक प्रकार की मानसिक धोखाधड़ी है जो रिश्‍ते की नींव को कमजोर कर सकती है। कई बार ये डिप्रेशन और तनाव का कारण भी बन जाती है। फ्यूचर फेकिंग के क्‍या संकेत और इससे कैसे बचा जा सकता है चलिए जानते हैं इसके बारे में।

क्‍या है टर्म फ्यूचर फेकिंग

What is term future faking
What is term future faking

फ्यूचर फेकिंग एक गणना की गई रणनीति है जिसका उपयोग पार्टनर को नियंत्रित करने और अपना काम निकलवाने के लिए किया जाता है। ये नार्सिसिस्टिक लोगों का सबसे आसान और प्रभावशाली हथियार होता है। ये सामान्‍य झूठ से कहीं अलग होता है। इसमें व्‍यक्ति झूठ का शिकार हो जाता है जिससे उसका भविष्‍य जुड़ा हुआ होता है। फ्यूचर फेकिंग का शिकार व्‍यक्ति मानसिक रूप से तनावग्रस्‍त और टूट जाता है। धोखा खाने के बाद वह किसी भी व्‍यक्ति पर विश्‍वास नहीं कर पाता।

फ्यूचर फेकिंग की कैसे करें पहचान

– जो व्‍यक्ति जरूरत से ज्‍यादा वादे करते हैं वह स्‍थाई रिश्‍ता नहीं निभा पाते।

– उनकी बात और व्‍यवहार में अंतर आ सकता है।

– जो व्‍यक्ति जरूरत से ज्‍यादा प्‍यारभारी और इमोशनल बातें करें वह यकीनन आपको धोखा दे सकता है।

– ऐसे व्‍यक्ति आपका फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं।

– फेक व्‍यक्ति झूठे सपने दिखाते हैं और अपने बारे में बहुत कम चीजें बताते हैं।

-ऐसे लोग अपने परिवार और रिश्‍तेदारों से मिलवाने से कतराते हैं।

– बिना किसी प्‍लानिंग के झूठे वादे करते हैं।

– झूठ बोलने वाले लोग अलग-अलग ढंग से आपको रिझाने का प्रयास कर सकते हैं।

– फ्यूचर फेकिंग करने वाले लोग रिलेशनशिप में बहुत जल्‍दी आगे बढ़ना चाहते हैं, जिसके लिए वह कुछ भी कर सकते हैं।

फ्यूचर फेकिंग से कैसे बचा जाए

How to avoid future faking
How to avoid future faking

– यदि सामने वाला व्‍यक्ति आपको इंप्रेस करने के लिए झूठ का सहारा लेता है तो उससे तुरंत दूरी बना लें।

– रिलेशनशिप में हो रहे बार-बार बदलावों पर ध्‍यान दें और उसकी तह तक जाने की कोशिश करें।

– वादों का समय पर पूरा न होने पर पार्टनर से बात करें और उसपर दबाव बनाएं।

– अपने पार्टनर के कामों के बारे में जानकारी रखें। वह क्‍या करता है या वादों को पूरा करने के लिए वह क्‍या प्रयास कर रहा है।

– किसी भी रिश्‍ते की शुरुआत झूठ से न होने दें।

– अपने बेहतर भविष्‍य के लिए पार्टनर के साथ मिलकर काम करें।

– पार्टनर बार-बार झूठ का सहारा क्‍यों लेता है इसे जानने का प्रयास करें।

– पैसे, शानशौकत, गाड़ी व बंगला जैसे प्रलोभन से बचें।