couple

Problems Men Face In Marriage: शादी का पहला साल किसी भी कपल के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। यह वह दौर होता है, जब दो बिल्कुल अलग लोग एक साथ अपने जीवन की नई शुरुआत करते हैं। अमूमन यह माना जाता है कि शादी के बाद सबसे ज्यादा परेशानियां और एडजस्टमेंट लड़की को ही करनी पड़ती हैं, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। पुरुषों के लिए भी यह समय उत्साह और चुनौतियों दोनों से भरा हो सकता है, क्योंकि वे जिम्मेदारियों को आपस में बांटने से लेकर भावनात्मक संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रहे होते हैं।

यह सच है कि शादी एक बेहद ही खूबसूरत सफर है, लेकिन इस सफर के शुरुआती दौर में कई तरह की समस्याएं सामने आ सकती हैं। यह चुनौतियां लड़कियों के साथ-साथ लड़कों को भी झेलनी पड़ती है। ये चुनौतियां एक साथ रहने से लेकर फाइनेंशियल मैनेजमेंट से जुड़ी हो सकती हैं। कई बार पुरुष खुद को इमोशनल और साइकोलॉजिकल तरीके से दबावों का सामना कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि शादी के बाद पहले साल में लड़कों को किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है-

Problems Men Face In Marriage
adjusting to living together

शादी के बाद पहले साल लड़कों को जिस तरह की सबसे ज्यादा समस्या होती है, वह है किसी दूसरे इंसान के साथ अपना कमरा बाटना। दरअसल, इससे कहीं ना कहीं उनका लाइफस्टाइल प्रभावित होता है। अमूमन लड़कों को स्वतंत्र रूप से या रूममेट्स के साथ रहने की आदत होती है और उनका डेली रूटीन काफी अलग होता है। लेकिन शादी के बाद उन्हें अपने रूटीन में बहुत अधिक बदलाव करने की जरूरत होती है। उन्हें मानसिक रूप से खुद को इसके लिए तैयार करना होता है कि अब एक कपल के रूप में उन्हें अपना घर व कमरा शेयर करना होगा। उन्हें मिलकर फैसले लेने होंगे और अपने पार्टनर की आदतों से लेकर उसके रूटीन को भी समझना होगा। यह उनके लिए किसी चैलेंज से कम नहीं होता।

शादी के तुरंत बाद अक्सर पुरुष को अपने साथी की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का दबाव काफी बढ़ जाता है। खासतौर से, पहला वर्ष अक्सर इन चिंताओं को बढ़ा सकता है। अमूमन कपल्स को बजट बनाने से लेकर बचत करने और निवेश करने सहित अन्य कई फाइनेंशियल रिस्पॉन्सिबिलिटीज को निभाना पड़ता है। ऐसे में पुरुष अक्सर दबाव महसूस कर सकते हैं। खासतौर से, अगर उनसे मुख्य कमाने वाले होने की उम्मीद की जाती है। यह समस्या तब और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जब दोनों पार्टनर की वित्तीय आदतें अलग-अलग हो। मसलन, एक बचत करना पसंद कर सकता है, जबकि दूसरे को खर्च करना अधिक अच्छा लगता हो।  जब ऐसा होता है तो इससे दोनों पार्टनर के बीच तनाव बढ़ने लगता है।

communication problems
communication problems

किसी भी रिलेशन के लिए कम्युनिकेशन बहुत अहम् है। हालांकि, शादी के पहले साल में यह काफी चैलेंजिंग हो सकता है। अक्सर यह देखने में आता है कि अधिकतर पुरुष शादी के पहले साल में अपनी भावनाओं, विचारों और चिंताओं को व्यक्त करने में कठिनाई महसूस करते हैं, या तो सामाजिक मानदंडों या फिर अपनी पर्सनल आदतों के कारण। इससे अक्सर गलतफहमियां या कुंठाएं पैदा हो सकती हैं। अपनी भावनाओं को जताने से लेकर पुरुषों को अपने साथी के इमोशनल संकेतों को समझने में भी मुश्किल आती हैं।

Having trouble balancing social life and marriage
Having trouble balancing social life and marriage

शादी के बाद सिर्फ लड़कियों को ही नहीं, बल्कि लड़कों की लाइफ भी काफी बदल जाती है। यह वह दौर होता है, जब व्यक्ति अपनी सोशल लाइफ और मैरिज दोनों को बैलेंस करने की जद्दोजहद में जुटा रहात है। अक्सर पुरुष शादी से पहले दोस्तों के साथ समय बिताता है या फिर कुछ वक्त अपने शौक पूरा करने में लगाता है। हालांकि शादी के बाद उसे अपना समय जीवनसाथी को भी देना होता है। हो सकता है कि पत्नी से दूर रहने पर आप खुद ही दोषी महसूस करें या फिर आपको इसके लिए आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। कई बार, ऐसा लग सकता है कि उनका सामाजिक जीवन उनके वैवाहिक जीवन के साथ एक तरह का कम्पीटिशन कर रहा है, जिससे व्यक्ति को अपराधबोध या निराशा होती है। 

अगर पुरुष की शादी ऐसी जगह होती है, जहां उसके पार्टनर का कल्चरल और रीलिजन बैकग्राउंड अलग है तो ऐसे में  पुरुषों को इन मतभेदों को पाटने में अनोखी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। परंपराओं से लेकर पारिवारिक अपेक्षाओं और प्रथाओं पर बातचीत करना भारी पड़ सकता है। यहां तक कि कई बार एक ही सांस्कृतिक या धार्मिक ग्रुप होने के बाद भी अलग-अलग तरह से पालन पोषण होने के कारण भी कपल्स के बीच परेशानी हो सकती है। ऐसे में पुरुष के लिए सबकुछ मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। 

Having trouble balancing work and marriage
Having trouble balancing work and marriage

शादी के बाद पुरुषों को जिस चीज को मैनेज करने में सबसे ज्यादा समस्या होती है, वह है अपने काम और शादी को एक साथ बैलेंस करना। अमूमन पुरुष अपने करियर को लेकर बहुत अधिक फोकस होते हैं, लेकिन शादी के बाद उन्हें अपने पार्टनर को भी समय देना होता है और उसकी जरूरतों को भी पूरा करना होता है। ऐसे में उन्हें सबकुछ मैनेज करना काफी चैलेंजिंग लग सकता है। लंबे समय तक काम करना, ऑफिशियल ट्रिप या नौकरी से जुड़ा तनाव उनकी शादी व रिश्ते पर बुरा असर डाल सकता है। हो सकता है कि वे अपने काम व फैमिली से जुड़ी रिस्पॉन्सिबिलिटी में खुद को बंटा हुआ महसूस कर रहे हों।  शादी के बाद शुरुआती साल में अधिकतर पुरुषों को यह समझ नहीं आता है कि वे हर चीज को बैलेंस तरीके से किस तरह मैनेज करें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...