बेड टाइम में न करें ये 4 गलतियां, वरना पार्टनर हो सकता है नाराज: Sex Life Tips
Bed Time Mistake

बेड टाइम में न करें ये 4 गलतियां, वरना पार्टनर हो सकता है नाराज

Bedtime Mistake : बेड टाइम के दौरान कुछ चीजों को करने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

Sex Life Tips: पति पत्नी का रिश्ता काफी नाजुक होता है। इस रिश्ते में विश्वास और समझौता दोनों ही शामिल होता है। वहीं, छोटी-छोटी बातें कई बार दोनों के बीच की नाराजगी भी बढ़ा देती हैं। इसलिए इस रिश्ते को निभाने के लिए संभलकर चलना बहुत ही जरूरी होता है। खासतौर पर बेड टाइम या फिर कुछ प्यारे से पल को बिताते समय आपको कुछ जरूरी बातों पर ध्यान रखने की जरूरत होती है, ताकि आपके रिश्ते की डोर मजबूत हो सके। बेड टाइम पर की जाने वाली बातें थोड़ी संभलकर करनी चाहिए, ताकि आपकी ये पल खराब न हो। आइए जानते हैं बेड टाइम पर किन गलतियों के करने से बचना चाहिए?

Also read: जानें क्या है स्पेशल मैरिज एक्ट,किन सितारों ने की है इस अधिनियम के तहत शादी

Sex Life Tips
Old Relation

कई बार बेड पर जाने के बाद हमारे दिमाग में पुरानी चीजें घूमती रहती है, जिसकी वजह से हम अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में कुछ बातें हमारे मुंह से निकल जाती हैं, जो आपके पार्टनर के साथ रिश्ते के खराब कर सकता है। मुख्य रूप से शारीरिक संबंध बनाते समय अपने पुराने रिश्ते की जिक्र न करें, इससे रिश्ता खराब हो सकता है।

अक्सर आपने देखा होगा कि पार्टनर को एक-दूसरे के परिवार वालों का व्यवहार पसंद नहीं होता है। वे अक्सर एक-दूसरे के परिवार वालों की बुराईयां करते हैं। बेड टाइम पर कोशिश करें कि इस तरह की बातें न करें। इससे आपका रिश्ता खराब होने के कगार पर आ जाता है। साथ ही आपकी पूरी रात भी खराब हो सकती है।

Don't compare with X
Don’t compare with X

कई बार पार्टनर के साथ जब हम रहते हैं और उनकी आदतें अच्छी नहीं लगती है, तो इस स्थिति में हम अपने एक्स से उसकी तुलना कर देते हैं। ऐसा करना आपके सेक्स लाइफ को खराब कर सकता है। इस तरह की बातें बेड टाइम में करने से बचें। यह आपकी पार्टनर के साथ रिश्ते को खराब कर सकता है।

बेड टाइम में पार्टनर की बातों को लेकर न बैठें। कई बार हम पार्टनर की आदतों और उनकी बातों को बेड टाइम के दौरान बताने लग जाते हैं, जिसकी वजह से आपके पार्टनर को गुस्सा आ सकता है। इस स्थिति में रिश्ता खराब हो सकता है।

पार्टनर के साथ खुशी के पल बिताते समय कुछ चीजों को इग्नोर करें, ताकि आपकी लाइफ और आपका ये पल खराब न हो। साथ ही आप कोशिश करें कि उनके साथ प्यार से रहें, ताकि रिश्ता काफी मजबूत हो सके।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...