Budget honeymoon destinations in India
Budget honeymoon destinations in India

Overview:पासपोर्ट छोड़ो, सूटकेस उठाओ! बजट में हनीमून मनाने वालों के लिए भारत की ये 5 जगहें देंगी यूरोप वाला फील

अगर शादी के बाद यूरोप घूमने का सपना अधूरा रह गया है, तो चिंता की बात नहीं। भारत में ही कई जगहें हैं जो हनीमून के लिए बिल्कुल यूरोप जैसी लगती हैं। औली से लेकर कूर्ग तक, इन डेस्टिनेशन्स पर मिलेंगे रोमांटिक नज़ारे, क्यूट कैफे और प्यार भरा मौसम — वो भी बिना पासपोर्ट और भारी खर्चे के

Budget Honeymoon Destinations in India: शादी के बाद हनीमून वो वक्त होता है जब जिंदगी थोड़ी स्लो, थोड़ी रोमांटिक और बहुत खास लगती है। ज़्यादातर लोग यूरोप जाने का सपना देखते हैं — स्विट्ज़रलैंड की बर्फ, वेनिस की नहरें या टस्कनी की हरियाली। लेकिन हर किसी के लिए ये सपना सच कर पाना आसान नहीं।

अगर आप भी हनीमून के लिए विदेश नहीं जा पा रहे हैं, तो टेंशन मत लीजिए। हमारे अपने भारत में ही ऐसी कई जगहें हैं जो बिल्कुल विदेशी एहसास देती हैं। बर्फ़ से ढकी वादियाँ, शांत झीलें, झरनों की आवाज़ और कॉफी की खुशबू — सब कुछ मिलेगा यहीं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे 5 ऐसी खूबसूरत भारतीय जगहें जहाँ जाकर आपको यूरोप की फीलिंग भी मिलेगी और इंडिया का अपना प्यार भरा टच भी। तो तैयार हो जाइए अपने पार्टनर के साथ एक ऐसे हनीमून सफर के लिए, जो यादों में हमेशा ताज़ा रहेगा।

गुलमर्ग – बर्फ और प्यार की वादियाँ

Budget Honeymoon Destinations-A winter wonderland with snow-clad mountains and thrilling slopes.
Gulmarg

कश्मीर की ये वादी सच में “भारत का स्विट्ज़रलैंड” कहलाती है। यहाँ बर्फ़ से ढकी चोटियाँ, देवदार के पेड़ और सर्द हवाएँ यूरोप जैसा नज़ारा देती हैं। सर्दियों में यहाँ की गोन्डोला राइड का मज़ा लेना मत भूलिए — ऊपर से पूरा बर्फीला गुलमर्ग किसी फिल्म के सीन जैसा लगता है। हनीमून कपल्स के लिए ये जगह परफेक्ट है क्योंकि यहाँ रोमांस, शांति और रोमांच – तीनों साथ मिलते हैं। सुबह की चाय के साथ पहाड़ों को देखना और शाम को बर्फ में टहलना – हर पल जादुई लगता है।

औली – आल्प्स जैसा रोमांच और सुकून

A paradise for skiing lovers with stunning Himalayan views
Auli

अगर आप यूरोप की आल्प्स वैली जैसी फीलिंग चाहते हैं तो औली बिल्कुल सही जगह है। यहाँ स्कीइंग, केबल कार और बर्फ से लदी पहाड़ियाँ आपके हनीमून को फिल्मी बना देंगी। औली का मौसम हमेशा रोमांटिक रहता है – सर्द हवा, बर्फ के फाहे और नीला आसमान। कपल्स के लिए यहाँ की “रोपवे राइड” किसी ड्रीम मोमेंट से कम नहीं। ठंड में कॉफी पीते हुए पहाड़ों को निहारना और एक-दूसरे का साथ महसूस करना – यही असली हनीमून है।

खज्जियार – मिनी स्विट्ज़रलैंड ऑफ इंडिया

डलहौज़ी के पास ये छोटा-सा हिल स्टेशन किसी यूरोपियन गाँव से कम नहीं लगता। हरे मैदान, बीच में झील और चारों तरफ पाइन के पेड़ – ये जगह बेहद रोमांटिक है। अगर आप भीड़ से दूर एक प्राइवेट, शांत और खूबसूरत जगह चाहते हैं, तो खज्जियार बिल्कुल परफेक्ट है। यहाँ घोड़े की सवारी करें, फोटो खिंचवाएँ और नेचर के बीच बस रिलैक्स करें। कई विदेशी टूरिस्ट इसे “Hidden Switzerland of India” भी कहते हैं — और यकीन मानिए, पहली नजर में आप इस जादुई जगह के दीवाने हो जाएंगे।

कुमरकोम – भारत का अपना वेनिस

Backwater beauty with serene lakes and houseboat experiences.
Kumarakom,Kerala

अगर आपको पानी के बीच रहना, हाउसबोट्स में सफर करना और रोमांटिक सनसेट देखना पसंद है, तो केरल का कुमरकोम आपके लिए है। यहाँ की बैकवॉटर ट्रिप यूरोप के वेनिस की याद दिला देती है। हनीमून कपल्स के लिए ये जगह बेहद खास है क्योंकि यहाँ शांति भी है और रोमांस भी। आप अपने पार्टनर के साथ हाउसबोट में रात बिता सकते हैं, स्वादिष्ट सीफूड खा सकते हैं और झील के बीच बस सुकून पा सकते हैं। ये जगह उन कपल्स के लिए बेस्ट है जो भीड़ से दूर, सुकून में वक्त बिताना चाहते हैं।

कूर्ग – कॉफी की खुशबू और टस्कनी जैसी हरियाली

Lush coffee plantations and misty hills perfect for peace seekers
Coorg

कूर्ग की सुबहें कॉफी की महक से शुरू होती हैं और शामें धुंध के बीच खत्म। यहाँ की हरी पहाड़ियाँ, कॉफी-प्लांटेशन और झरनों की आवाज़ एकदम यूरोप की टस्कनी जैसा एहसास देती हैं। हनीमून पर यहाँ आकर आप स्लो लाइफ का मजा ले सकते हैं — बारिश में कॉफी पीना, जंगल में टहलना और लोकल फूड ट्राय करना। ये जगह न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि बहुत रिलैक्सिंग भी। कूर्ग में हर पल आपको ये महसूस होगा कि हनीमून का असली मजा सुकून और साथ में है, जगह में नहीं।

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...