Rakhi Sawant Sold Kidneys for Salman
Rakhi Sawant Sold Kidneys for Salman

Summery- राखी सावंत की धमाकेदार वापसी

राखी सावंत दुबई से लौटते ही फिर चर्चा

Rakhi Sawant News: दुबई से हमेशा के लिए लौटने के बाद राखी सावंत एक बार फिर अपने पुराने तेवर और ग्लैमरस अंदाज में दिख रही हैं। जैसे ही उन्होंने वापसी की, तमन्ना भाटिया के आइटम सॉन्ग्स पर तंज कसा और ‘बिग बॉस 19’ कंटेस्टेंट तान्या मित्तल(Tanya Mittal)को भी निशाने पर लिया। हाल ही में एक इवेंट के दौरान राखी ने चौंकाने वाला बयान दिया कि उन्होंने अपनी दोनों किडनियां बेचकर अपने लग्जरी आइटम्स खरीदे हैं।

उन्होंने बताया कि उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के लिए एक बड़ी सोने की अंगूठी खरीदी है और कहा कि भाईजान के लिए वह कुछ भी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, तान्या की अमीरी पर तंज कसते हुए राखी ने कहा कि वह इतनी अमीर हैं कि बालों का कलर भी दुबई जाकर करवाती हैं। उनके इन बयानों ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है, जहां लोग उनकी बातों पर हैरान भी हैं और मनोरंजन भी ले रहे हैं।

राखी ने एक इवेंट में बड़े बयान दिए, जिनमें उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी दोनों किडनियां बेचीं और उस पैसे से इतनी बड़ी-बड़ी चीजें खरीदी हैं, एक सोने का पर्स, साथ ही सलमान खान के लिए एक रॉयल गोल्ड की अंगूठी। इसके साथ उन्होंने अपनी अमीरी का एहसास दिलाते हुए यह भी कहा कि वो इतनी अमीर हैं कि दुबई जाकर बालों का कलर करवाना भी उनके लिए आम बात है। दोनों ही बातें उन्होंने तान्या मित्तल पर तंज के रूप में कही।

राखी सावंत ने हाल ही में एक इवेंट में ऐसा बयान दिया जिसने सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने सभी लग्जरी सामान, जिसमें सोने का पर्स और सलमान खान के लिए खरीदी गई बड़ी सोने की अंगूठी शामिल है, अपनी दोनों किडनियां बेचकर खरीदे हैं। राखी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सलमान भाई के लिए वह कुछ भी कर सकती हैं, किडनी तो क्या, सब कुछ बेच देंगी। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

जब कोई सेलिब्रिटी इतनी जोर-शोर से और इतने तीखे बयान देता है, तो सवाल उठता है कि क्या यह असलियत है या सिर्फ पब्लिसिटी का स्टंट? राखी सावंत के दोनों किडनियां बेचने का दावा चाहे कितना भी हाई-प्रोफाइल हो, अभी तक कोई मेडिकल रिकॉर्ड या स्वतंत्र पुष्टि सामने नहीं आई है। ऐसे में यह पब्लिसिटी-चक्र का हिस्सा लग सकता है।

अब सवाल यह उठता है कि राखी सावंत आगे क्या करेंगी। क्या यह सिर्फ एक इवेंट-सेंसेशन रहेगा या फिर उनकी वापसी लंबी बनेगी? यदि वे सही कंटेंट, सही प्लेटफॉर्म और सही प्रोजेक्ट के साथ जुड़ती हैं, तो यह वापसी ग्लैमरस होने के साथ-साथ सस्टेनेबल भी बनेगी। पर यदि सिर्फ विवाद-दावे ही चलते रहे, तो यह ‘फ्लैश इन द पैन’ की तरह हो सकता है। उम्मीद की जा सकती है कि वे अब ‘काम से बोलने’ की दिशा में जाएँगी क्योंकि आज का दर्शक सिर्फ बयान नहीं सुनना चाहता, बल्कि परिणाम देखना चाहता है। ग्लैमर और बयान-दावों के बीच संतुलन बनाना ही उनकी सबसे बड़ी चुनौती होगी।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...