Fraud Case Against Tanya Mittal
Fraud Case Against Tanya Mittal

Overview: तान्या मित्तल पर धोखाधड़ी और झूठे दावों के आरोप

अभिनेत्री तान्या मित्तल के खिलाफ इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने धोखाधड़ी और झूठे दावे करने का आरोप लगाते हुए ग्वालियर में शिकायत दर्ज कराई है। फैजान का दावा है कि तान्या ने लोगों को ठगा और अपने बॉयफ्रेंड बलराज को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भिजवाया। उन्होंने एफआईआर दर्ज कर तान्या की गिरफ्तारी की मांग की है।

Fraud Case against Tanya Mittal: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ‘बिग बॉस 19’ की प्रतियोगी तान्या मित्तल शो के बाहर बड़ी कानूनी मुश्किल में फंस गई हैं। उनके खिलाफ धोखाधड़ी और झूठे दावे करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिससे उनकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही है।

क्या है मामला? कौन है शिकायतकर्ता?

Fraud Case Against Tanya Mittal
Fraud Case Against Tanya Mittal

मुंबई के मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने तान्या मित्तल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फैजान अंसारी ने तान्या के गृह नगर ग्वालियर (मध्य प्रदेश) पहुंचकर एसएसपी कार्यालय में लिखित शिकायत दी है। तान्या मित्तल पर लोगों के साथ पैसों की धोखाधड़ी करने और राष्ट्रीय टेलीविजन पर अपनी आलीशान जिंदगी के बारे में झूठे दावे करके लोगों को गुमराह करने का आरोप है।

तान्या मित्तल पर लगे बड़े आरोप

फैजान अंसारी ने अपनी शिकायत में तान्या मित्तल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें मुख्य रूप से दो पहलू हैंl फैजान ने आरोप लगाया है कि तान्या मित्तल ने कई लोगों के साथ पैसों के लेनदेन में धोखाधड़ी की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि तान्या ने अपने पूर्व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बॉयफ्रेंड बलराज सिंह को भी झूठे मामलों में फंसाया, जिसकी वजह से वह जेल में हैं।

बिग बॉस’ में झूठे दावे और शहर की छवि खराब करना

शिकायतकर्ता का आरोप है कि तान्या ने ‘बिग बॉस 19‘ के घर के अंदर अपनी अमीरी, लग्जरी लाइफस्टाइल और कारोबार के बारे में सैकड़ों झूठ बोले। उन्होंने अपने घर को “फाइव स्टार होटल से भी महंगा” बताया, 150 से अधिक बॉडीगार्ड होने का दावा किया और यहां तक ​​कि लंदन से बिस्किट और दुबई से बकलावा खाने के लिए फ्लाइट लेने जैसी बातें कहीं, जो कि झूठ हैं। फैजान ने कहा कि तान्या के इन बड़बोलेपन और फर्जी दावों से न सिर्फ दर्शकों को गुमराह किया गया है, बल्कि उनके शहर ग्वालियर की छवि भी खराब हुई है।

कानूनी मांग और संभावित परिणाम

फैजान अंसारी ने पुलिस से तान्या मित्तल के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। चूंकि तान्या मित्तल इस समय ‘बिग बॉस’ के घर में हैं, उन्हें इन कानूनी पचड़ों के बारे में जानकारी नहीं है। यदि एफआईआर दर्ज होती है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी करती है, तो उन्हें शो से बाहर किया जा सकता है।

फिलहाल, तान्या मित्तल बिग बॉस के घर में अपनी यात्रा जारी रखे हुए हैं, लेकिन घर के बाहर उनके खिलाफ उठे इन गंभीर आरोपों ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं और मामला अब कोर्ट तक जा सकता है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...