K-Dramas of 2025 streaming on Netflix
5 best K-Dramas of 2025 streaming on OTT

Overview:

2025 में आईं ये 5 टॉप कोरियन सीरीज हर के-ड्रामा फैन को देखनी चाहिए। Netflix और Jio-Hotstar पर उपलब्ध ये ड्रामाज रोमांस, सस्पेंस और इमोशन्स का शानदार मेल हैं।

5 best K-Dramas of 2025 on OTT: 2025 का साल के-ड्रामा लवर्स के लिए बेहद खास रहा है। इस साल आई कोरियन सीरीज ने रोमांस (Romantic Series), सस्पेंस और इमोशन्स का ऐसा शानदार मेल पेश किया है। जिन्हें पूरी दुनिया से दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। हर कहानी में कुछ नया, कुछ अलग और कुछ ऐसा है जो दिल को छू जाता है। अगर आप भी ड्रामा, प्यार और थ्रिल से भरी कहानियाँ देखना पसंद करते हैं, तो 2025 के ये टॉप 5 के-ड्रामाज अपनी बिंज वॉचलिस्ट में जरूर शामिल कर लें।

1. व्हेन लाइफ गिव्स यू टैन्जरीन (नेटफ्लिक्स)

YouTube video

जेजू आइलैंड की खूबसूरत पृष्ठभूमि पर बनी यह सीरीज Ae-sun और Gwan-sik की जिंदगी की कहानी है। Ae-sun एक जोश से भरी लड़की है जिसका सपना कवि बनना है, जबकि Gwan-sik एकदम शांत और अच्छा इंसान है। यह कहानी छह दशकों तक चलती है और उनके रिश्ते की गहराई, समाज के बदलाव और प्रेम की ताकत को खूबसूरती से दिखाती है। उनकी बेटी Geum-yeong अपने माता-पिता की कहानी को याद करती है। यह रोमांटिक स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा आपको इमोशंस में डूबा सकता है।

2. बोन अप्पेतित, योर मेजेस्टी (नेटफ्लिक्स)

YouTube video

फूड और टाइम-ट्रैवल का यह यूनिक कॉम्बिनेशन वाकई कमाल है। कहानी Yeon Ji-yeong की है, जो 2025 में एक फ्रेंच-ट्रेंड शेफ होती है, लेकिन एक सोलर इक्लिप्स के दौरान जोसोन काल में पहुंच जाती है। वहाँ उसकी मुलाकात किंग Lee Heon से होती है, जो अपने सख्त मिजाज और बेहतरीन टेस्ट के लिए जाना जाता है। Ji-yeong अपनी आधुनिक कुकिंग स्किल्स से राजा का दिल जीत लेती है और महल की निजी शेफ बन जाती है। यह सीरीज हिस्ट्री, रोमांस और खाने के शौकीनों के लिए एक विजुअल ट्रीट है।

3. द ट्रॉमा कोड: हीरोज ऑन कॉल (नेटफ्लिक्स)

YouTube video

ये इमोशनल और इंस्पायरिंग मेडिकल ड्रामा Dr. Baek Gang-hyuk की कहानी है, जो पहले एक कॉम्बैट मेडिक रह चुका है और अब Hankuk National University Hospital के ट्रॉमा यूनिट का डायरेक्टर बनता है। अपने अलग काम करने के तरीकों की वजह से शुरुआत में उसे विरोध झेलना पड़ता है, लेकिन धीरे-धीरे उसकी लगन सबका दिल जीत लेती है। यह के-ड्रामा हिम्मत, टीमवर्क और इंसानियत की कहानी है। नेटफ्लिक्स इसकी सफलता के बाद दो और सीजन लाने की तैयारी कर रहा है।

4. बरीड हार्ट्स (जियो हॉटस्टार)

YouTube video

एक पावरफुल पॉलिटिकल थ्रिलर जिसमें Seo Dong-ju नाम का कॉर्पोरेट सेक्रेटरी राजनीतिक भ्रष्टाचार के दो ट्रिलियन वॉन के फंड को हैक कर लेता है। लेकिन जब Yeom Jang-seon नाम का ताकतवर व्यक्ति उसे मारने का आदेश देता है, तो Dong-ju किसी तरह बच तो जाता है, मगर अपनी याददाश्त खो देता है। इसके बाद शुरू होती है बदले और सच्चाई की लड़ाई। पावर, धोखे और रिवेंज से भरी यह सीरीज दर्शकों को बांधे रखती है।

5. रेजिडेंट प्लेबुक (नेटफ्लिक्स)

YouTube video

मशहूर हॉस्पिटल प्लेलिस्ट का यह स्पिन-ऑफ Yulje Medical Center के OB-GYN डिपार्टमेंट की कहानी पर आधारित है। यहाँ चार नए रेजिडेंट्स Oh Yi-young, Pyo Nam-kyung, Um Jae-il और Kim Sa-bi अपनी मेडिकल जर्नी की शुरुआत करते हैं। यह सीरीज दिखाती है कि कैसे वे अपनी चुनौतियों, इमोशनल फैसलों और मरीजों की जिंदगियों के बीच संतुलन बनाते हैं। इसका रियलिस्टिक और दिल छू लेने वाला नैरेटिव दर्शकों को काफी पसंद आया है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...